कई बार हम घर के नल या शावर में कम पानी आने की समस्या का सामना करते हैं। जहाँ एक बाल्टी को भरने में पांच मिनिट का समय लगता है। वहां हमें 10 से 12 मिनट तक इन्तजार करना होता है। यह चीज हमें तब ज्यादा परेशानी देती है जब हम जल्दी में होते हैं। यदि आपके भी घर के नल या शावर में पानी कम आता है, तो इन ट्रिक को अपनाकर आप पानी के प्रेशर को सही कर सकते हैं।
पानी के प्रेशर की समस्या को पहचाने

सबसे पहले यह समझें कि पानी का प्रेशर किसी एक नल में कम है, या फिर घर के सारे नलों में यह समस्या हो रही है। ऐसा करने से आपको प्रेशर की समस्या किस जगह है। यह समझ आएगा। किसी एक नल में प्रेशर की परेशानी होने से हो सकता है, कि नल के पाईप में किसी तरह का कचड़ा फस गया है। तो सिर्फ उसे ही सही करने की जरूरत होगी। यदि पूरे घर के नलों में प्रेशर की समस्या आ रही है। तो मुख्य टंकी और पाइप लाइन से यह परेशानी जुड़ी हो सकती है। यदि आप गीजर का प्रयोग भी करती है, और गर्म पानी के नल में ही सिर्फ प्रेशर की परेशानी आ रही है। तो आपके वाटर हीटर में भी कोई खराबी हो सकती है।
नलों की जांच करें
आजकल बाजार में पानी के प्रेशर के हिसाब से नल आते हैं। आप एक बार अपने नलों की जांच कर लें, कहीं आपने कम प्रेशर वाले नलों को तो नहीं लगाया है। यदि आपने पानी के कम बहाव वाले एयरेटर का प्रयोग किया है। तो इसे बदल लें। नल के एयरेटर को कुछ समय के अंतराल पर साफ़ भी करते रहें।
पानी प्रेशर बूस्टर पंप लगाएं
पानी के प्रेशर को बढ़ाने के लिए आप पानी प्रेशर बूस्टर पंप का इस्तेमाल करें। कई बार पानी की लाइन दूर होना या फिर बहुत नीची होने की वजह से पानी का दवाब कम हो जाता है। इस परेशनी से निपटने के लिए आप बूस्टर पंप की सहायता ले सकते हैं।
अपने पंप की जांच करें

पानी का प्रेशर कम होने की वजह आपका पंप भी हो सकता है। सबसे पहले जाकर अपने पंप की जांच करें। इसमें किसी भी प्रकार की लीकेज की समस्या हो तो इसे ठीक करें। पंप में लीकेज होने की वजह से पानी पर दबाव नहीं बन पाता है।
पानी के पाइप से डाले प्रेशर
कभी- कभी नल में कचरा फस जाने की वजह से पानी का प्रेशर कम हो जाता है। पाईप में जमा धुल मिट्टी पानी के प्रेशर को कम कर देती है। इसके लिए आपको नल में एक पानी की बोल लगाकर दूसरी तरफ से पानी को बहुत फ़ोर्स से डालना होता है। पानी में फ़ोर्स लाने के लिए टुल्लू पंप का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से नल में जमा सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी।
मिनी हेंड पम्प का करें इस्तेमाल
पानी का प्रेशर बढ़ाने के लिए आप मिनी हेंड पंप का का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह आसानी से आपको बाजार में मिल जाएगा। इसे लाकर घर में रखें। जब भी आपको लगे की नल में पानी कम आ रहा है। आप नल को पाइप से अलग करें। इस छोटे हैंड पंप के आखिरी छोर पर जहाँ से हवा निकलती है। उस तरफ जो छेद होता है। उस छेद के चारों ओर सेलो टेप लगाए। अब इस पंप को जहाँ से नल निकाला है, वहां पर फिट कर के पीछे लगे हैंडल को आगे-पीछे करें। ऐसा करने से पाईप के अंदर जितनी भी गंदगी होगी वो हवा के दवाब की वजह से साफ़ हो जाएगी। पानी का प्रेशर ठीक हो जाएगा।

प्रातिक्रिया दे