यदि आप भी औरों की तरह अपने कपड़ों से मैच करती नेल पोलिश का इस्तेमाल करती हैं तो आज ही इस आदत को बदल डालिए। नेल पोलिश को ड्रेस से मैच करके नहीं, बल्कि अपनी स्कीन टोन के मुताबिक़ चुनें।
हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी त्वचा के अनुरूप सही नेल पोलिश का चुनाव कर एक बेहतरीन लुक प्राप्त कर सकती हैं।
यदि आपकी त्वचा का रंग दूध की भांति सफ़ेद और गोरा है, तो आप ठंडे हल्के रंगों जैसे – गुलाबी, नीले, हरे, लाल आदि का चुनाव करें। ध्यान रहे अधिक गहरे रंगों का इस्तेमाल आपकी त्वचा को सूट नहीं करेगा और असभ्य सा प्रतीत होगा।
गोरी, पीली त्वचा के लिए आप ठंडे चमकीले रंगों का प्रयोग करें – यह आप पर खूब जचेंगे। आपकी त्वचा के लिए हल्के रंग जैसे- हल्का गुलाबी और हल्का बैंगनी रंग काफी सूटेबल रहेगा।
यदि आपकी त्वचा न तो अधिक गोरी है और न ही अधिक साँवली, तो ऐसी त्वचा के लिए प्रत्येक रंग उचित होगा। हल्के रंगों पर गहरे रंग की धारियों की डिजाइनर नेलपॉलिश आप पर जांचेगी। इसके अतिरिक्त आप हल्के रंग की नेल पोलिश का इस्तेमाल करें, यह आपको एलिगेंट लुक देगी।
यदि आपकी त्वचा हल्के भूरे रंग का पीलापन लिए हुए है तो आपकी त्वचा पर सुनहरे और मयूर रंग की नेल पोलिश आकर्षक दिखेगी। आप चॉकलेटी भूरा, लाल, सुनहरा आदि रंग चुनें। गहरे नीले या गहरे नारंगी रंग का चुनाव न करें। गहरे रंग आपकी त्वचा पर दबे हुए और भद्दे दिखेंगे जबकि हल्के रंग आपकी त्वचा पर खिलेंगे।
यदि आपकी त्वचा का रंग गेंहुँआ या साँवला है तो आप गहरे भूरे रंग के अतिरिक्त किसी भी रंग की नेल पोलिश का चुनाव कर सकती हैं। आपकी त्वचा को निखरी हुई दिखाने के लिए आप चमकीले गुलाबी, नारंगी, लाल, बैंगनी, हरा आदि रंगों का चुनाव करें।
अब आप समझ गए होंगे कि त्वचा के रंग के अनुसार किस तरह नेल पोलिश का चुनाव करना है। हमेशा अपनी त्वचा के अनुरूप नेल पोलिश का चुनाव करें, यह आपकी त्वचा को और अधिक सूंदर और आकर्षक दिखाने में साहयक रहेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…