नाखूनों पर अलग-अलग रंग व शेड्स की नेल पॉलिश लगाना हर महिला को पसंद होता है। आज के दौर में, नेल पॉलिशों के हजारों आकर्षक शेड्स मार्केट में उपलब्ध होते है। लेकिन इन शेड्स को बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स नाखूनों के साथ-साथ सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित होते है। ज्यादातर नेल प्रोडक्ट्स में विषाक्त व खतरनाक पदार्थों का होना हमारे स्वास्थ्य के साथ नेल सैलोन में काम करने वालों के लिए भी हानिकारक है।
ज्यादातर नेल पॉलिशों में टालुइन, फॉरमल्डिहाइड, डाइब्यूटाइल पैथेलेट जैसे हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल होता है, जिनके कई साईट इफेक्ट होते है। फॉरमल्डिहाइड का इस्तेमाल प्रेसरवेटिव के तौर पर किया जाता है, इसके संपर्क में आने से त्वचा, ऑखों व गले संबंधी समस्याएं हो सकती है। डाइब्यूटाइल पैथेलेट नेल पालिश को लचीलापन देता है और पोलिश को नाखूनों पर एक समान फैलने में मदद करता है। इसके कारण थकान, सुस्ती व सिरदर्द की समस्या हो सकती है। टालुइन स्मूथ फिनिश देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह भी हमें कई प्रकार से नुकसान पहॅुचाता है। इसलिए जब भी नेल पॉलिश खरीदें, तो यह देखकर ले कि उसमें इन हानिकारक पदार्थों का इस्तेमाल न हुआ हो।
नाखूनों पर नेल पॉलिश से पहले बेस कोट को लगाना फायेदमंद होता है। यह नेल कलर को नाखूनों की अंदरूनी सतह तक पहॅुचने से रोकता है। हालांकि, बेस कोट में भी केमिकल्स होते है, जो नाखूनों की नमी को सोख लेते है, लेकिन फिर भी यह नेल पेंट में मौजूद हानिकारक केमिकल्स को नाखूनों के अंदर पहॅुचने नहीं देते है।
नाखूनों पर हमेशा नेल पॉलिश को लगाकर रखना भी काफी नुकसानदायक होता है और ऐसा करने से नाखून कमजोर, ड्राई व भद्दे दिखने लगते व टूटने का भी खतरा होता है। इससे बचने के लिए नियमित अन्तराल के साथ नेल पॉलिश का उपयोग करना ही उचित होता है। इसके साथ-साथ नाखूनों की सही देखभाल भी करते रहना चाहिए। अगर नेल पॉलिश के लगातार उपयोग से नाखून छिलने या ड्राई होने लगे है, तो नाखूनों को 10 से 15 दिनों तक रोज गर्म पानी में डालकर रखें। ऐसा करने से नाखूनों को खोई हुए नमी वापस मिल जायेगी।
आप नेल पेंट्स के जितने ज्यादा शेड्स का इस्तेमाल करेंगे, उतना ही नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग करना होगा। लेकिन ज्यादातर रिमूवर में एसीटोन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे नाखूनों के छिलने से लेकर इंफेक्शन तक का खतरा होता है। इसी कारण एसीटोन फ्री रिमूवर को ही चुनें ।
सस्ती नेल पॉलिशों को इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इनमें हानिकारक पदार्थों के होने की आशंका अधिक होती है। इसके बजाय अच्छे व विश्वसनीय ब्रांड के नेल पॉलिशों को ही चुनें।
जानिए कैसे आपकी नेल पॉलिश आपकी त्वचा और स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचा रही है?
प्रातिक्रिया दे