Fashion & Lifestyle

नई फैशन ट्रेंड्स २०१७: बनारसी दुपट्टा हो रखा है हॉट

हर मिडिल क्लास भारतीय महिला के पास एक न एक बनारसी साड़ी उसके गोदरेज अलमारी में होती तो हमेशा थी पर अलमारी से निकलती कम ही थी. लेकिन पिछले दो वर्षों में, फैशन डिज़ाइनर्स, हैंडलूम परिषद् और सरकारी मंत्रालयों के प्रयास के बदौलत बनारसी साड़ी और दुपट्टे फिर से आ गए हैं फैशन में.

आज का हमारा फोकस है बनारसी दुपट्टा – जिसको २०१५ और २०१६ में कई बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्रियों ने पहन कर दुपट्टों की इन डिजाईन को ख़ास कर के प्रचलित कर दिया. मेरा अनुमान है की २०१७ में भी बनारसी दुपट्टा अपनी शान बनाये रखेगा और फैशन रैंप से लेकर घर परिवार की पार्टियों तक आपको हर जगह दिखेगा.

 

1. रेड बनारसी दुपट्टा

 

फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची कृत इस मैसूर पिंक रंग के बनारसी दुपट्टे में ऐश्वर्या राय हमेशा की तरह एलिगेंट लग रहीं हैं.

यह रेड डिजाइनर बनारसी दुपट्टा जो कि पूर्व मिस वर्ल्ड एवं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने गोल्डन डिजाइनर सूट के साथ ओपन करके एक साइड में लिया है, इसमें बहुत ही खूबसूरत हैवी बॉर्डर दी गर्इ है, जिससे यह बहुत ही रिच एवं शानदार लुक दे रहा है।

 

2. पिंक ज़री बनारसी दुपट्टा

यह पिंक कलर का दुपट्टा जिसमें कि बहुत ही खूबसूरत गोल्डन एवं डार्क पिंक जरी बॉर्डर दी हुर्इ है, जिससे यह काफी सिम्पल एवं सोबर लुक दे रहा है। इस दुपट्टे के साथ व्हाइट सूट कंट्रास्ट लुक दे रहा है। साथ ही इन्होनें कानों में बड़े झुमके पहने हुए हैं।

 

3. ब्लू सिल्वर ज़री वर्क बनारसी दुपट्टा

यह दुपट्टा रॉयल ब्लू कलर में बहुत ही खूबसूरत सिल्वर ज़री वर्क में है। यह दुपट्टा अपने आप मे ही एक रॉयल लुक लिए हुए है, इसको उन्होनें ब्लू चोली एवं प्लेन गोल्डन लहंगे के साथ पहना हुआ है। इसलिए इसके साथ किसी खास ज्वेलरी की जरूरत नहीं है।

 

4. ब्लू गोल्डन वर्क बनारसी दुपट्टा

यह ब्लू रंग का दुपट्टा गोल्डन वर्क के साथ प्लेन बॉर्डर में है, जो कि इस मॉडल को एक एथेंटिक लुक दे रहा है। अपने लुक को कंपलीट करने के लिए इन्होंने गले को खाली रख, कानों में सिंपल टॉप्स एवं नाक में ट्रेडिशनल नथ को पहना है।

 

5. रेड बेस हैवी गोल्डन बॉर्डर दुपट्टा

यह दुपट्टा बहुत ही खुबसूरत गोल्डन बॉर्डर के साथ रेड बेस पर मल्टी कलर की प्रिंटेट डिजाइन के साथ है। यह दुपट्टा ब्रोकेट ब्लाउस के साथ ब्लू प्लेन लहंगे पर काफी आकर्षक लग रहा है। लुक को सिंपल रखते हुए गले में चेन के साथ एक बड़ा सा गोल पेंडेंट पहना हुआ है।

 

6. गोल्डन हैवी दुपट्टा विथ ब्लैक बेस

यह दुपट्टा ब्लैक बेस पर गोल्डन जरी विथ हैवी गोल्डन बॉर्डर में है। इन्होंने ट्रेडिशनल लुक के लिए इसे हैवी गोल्डन ज़री लहंगे के साथ पहना हुआ है। साथ ही लुक को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए माथे पर बड़ी बेंदी लगार्इ हुर्इ है।

शिखा जैन

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago