जहां तक लिपस्टिक की बात है, मैंने हर प्रकार की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है।लेकिन फिर भी जब कभी कोई फ्रेंड मुझे मेरे सबसे पसंदीदा लिपस्टिकस के बारे में पूछती है, तो मुझे शायद ही कभी जवाब देने के लिए सोचना पड़ता है. तो आइये, आज मैं आप सब के साथ भी शेयर करती हूँ अपने ५ मनपसंद लिपस्टिक ब्रांड्स. आशा करती हूँ की आप को मेरी पसंद पसंद आएगी.
लैक्मे की बाजार में काफी लिपस्टिकक्स है लेकिन यह मेरी सबसे पसंदीदा है। सबसे पहले, मुझे इस लिपस्टिक की पैकेजिंग बहुत पसंद है। ये लिपस्टिक 15 सुंदर रंगों में उपलब्ध हैं और एक सुंदर मैट लुक देती है। मैनें देखा है की यह लिपस्टिक आराम से ५-६ घंटे मेरे होंठों पर सही से टिकी रहती है. कीमत: Rs.700
यह लिपस्टिक एक गुलाबी सुनहरे रंग की पैकेजिंग में आती है जिसके साथ एक रंगीन बटन भी होता है जो लिपस्टिक के रंग को दर्शाता है। यह लिपस्टिक होंटों को नमी प्रदान करते है जिससे होंठ सूखे नहीं पड़ते और न ही होंठों पर लाइन्स आती है और एक मैट फिनिश लुक देती है। यह आसानी से होठों पर 6 घंटे के लिए रहती है। यह 12 विभिन्न रंगों में आते है । इसकी कीमत 925 रुपये कि है। आप आसानी से दिए गए लिंक से इस लिपस्टिक को प्राप्त कर सकते हैं:
कलरबार की यह लिपस्टिक सिल्वर रंग की ट्यूब में आती है। इसके आखिरी में लिपस्टिक का रंगीन शेड दीखता है और सबसे निचे शेड का नाम लिखा होता है। यह लिपस्टिक एक क्रीमी मैट बनावट में होती है जिसके कारन यह होठों पर बहुत ही आसानी से लगाई जा सकती है। इनकी सबसे खास बात यह है की यह 29 रंगों में उपलब्ध है और 4-5 घंटों तक रहती है। यह 325 रुपये की आती है।
रेट्रो मैट लिपस्टिकक्स को आज के टाइम पर बहुत पसंद किया जाता है। यह एक ब्लैक रंग के ट्यूब में आती है और बहुत ही आसानी से होठों पर लगाई जा सकती है। यह अधिकतम 5-6 घंटों तक रहती है। यह 1450 रूपए की आती है। लेकिन, सबसे अच्छी बात यह है की यह होठों को एक मैट लुक देती है और इसलिए यह मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। आप आसानी से दिए गए लिंक से इस लिपस्टिक को प्राप्त कर सकते हैं:
यह लिपस्टिकक्स 12 रंगों में आती है। यह बहुत ही मुलायम और क्रीमी होती है और 4-5 घंटों तक होंठों पर रहती है। सबसे खास बात यह होठों को नमी प्रदान करती है। इसके लिए आपको 325 रुपीस खर्च करने पड़ते है जिसमें आपको 3.9 ग्राम मिलती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…