कहते हैं फिल्में समाज का आईना होती हैं। वैसे भी हमारे देश में फिल्मों के दीवाने आपको हर शहर, हर गांव, हर कस्बे में मिल जाएंगे। अगर आप भी हिन्दी फिल्मों के प्रशंसक हैं तो आज हम आपके लिए साल 2000 से 2022 के बीच रिलीज़ हुई कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक बार तो जरूर देखनी चाहिए। ये ऐसी फिल्में हैं जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर बन चुकी हैं और आप इन फिल्मों को अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। ये फिल्में ना सिर्फ मनोरंजन से भरपूर हैं बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश भी देते हैं।
राजामौली की फिल्म आरआरआर ने देशभर के सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। फिल्म के हिन्दी संस्करण ने भी भारी संख्या में दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। ये एक पीरियड फिल्म है जिसमें अंग्रेजों के खिलाफ हुई क्रांति को काफी भव्यता के साथ दिखाया गया है। लिहाजा ये फिल्म आपको अपने पूरे परिवार के साथ ज़रूर देखनी चाहिए।
कन्नड़ा फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। फिल्म के हिन्दी संस्करण को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये केजीएफ सीरीज़ की अगली फिल्म है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।
कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और पलायन पर आधारित विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म, द कश्मीर फाइल्स को देशभर में दर्शकों का भरपूर साथ मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत भले ही उम्मीद के मुताबिक ना रही हो, लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप ज़रूर छोड़ दी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म शेरशाह, कोरोना की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई। हालांकि करगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी इस फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। ये फिल्म भारत देश के प्रति एक सैनिक के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान की ऐसी कहानी है जिसने करोड़ों भारतीयों को प्रेरित किया। इसलिए इस फिल्म को हर सच्चे देशभक्त को ज़रूर देखनी चाहिए।
देशभक्ति के जज्बे से भरपूर फिल्म सरदार उधम सिंह को भी दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला है। विकी कौशल अभिनीत इस फिल्म के जरिए स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की कहानी को पर्दे पर बखूबी दिखाया गया है। शायद यही वजह है कि फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की। इस फिल्म को भी ऑस्कर के लिए चुनी गई टॉप 14 फिल्मों में शामिल किया गया था।
दक्षिण भारत में बनी इस फिल्म के हिंदी संस्करण को भी दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला था। ये फिल्म बहुबलीः द बिगनिंग की सीक्वल थी जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।
आमिर खान की फिल्म दंगल एक साधारण ग्रामीण परिवार और परिवेश की पृष्ठभूमि पर बनाई गई फिल्म है। कुश्ती पर बनी यह फिल्म बेटे और बेटियों के बीच फर्क को मिटाना सिखाती है। इस फिल्म को दुनिया भर के दर्शकों से खूब तारीफें मिली हैं।
सुपरहिट डायरेक्टर राजामौली फिल्म बाहुबली: द बिगनिंगबनाकर अचानक पूरे देश में मशहूर हो गए। फिल्म की भव्यता देखते ही बनती है। फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपको आखिरी वक्त तक बांधे रखती है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के स्तर को पूरी दुनिया में एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया।
फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर एथलीट स्व. मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका को अपने शानदाय अभिनय से जीवंत बना दिया।
ये विद्या बालन के शानदार अभिनय का ही कमाल था, जिसने फिल्म कहानी में हीरो की कमी ही नहीं खलने दी। इस फिल्म में एक अकेली और गर्भवती महिला की कहानी को दिखाया गया है जिसने अपने पति को ढूंढने के लिए हर वो काम करती है जिसे करना किसी पुरुष के लिए भी आसान नहीं होता।
आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर की फिल्म थ्री इडियटस् ने अपनी शानदार प्रस्तुति के बूते अपना नाम ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना नाम शुमार करवा लिया है। इस फिल्म को देखकर आप अपने जीवन में वैचारिक आजादी के महत्व को बखूबी समझ सकते हैं।
साल 2003 में आई संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस थी तो एक कॉमेडी ड्रामा, लेकिन इस फिल्म ने जिस तरह से गांधी के विचारों को नए कलेवर में दुनिया के सामने रखा, उससे लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए।
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में कोई मिल गया पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें दिखाए एलियन की तरफ भी लोगों खींचे चले आए। इस फिल्म के जरिए अभिनेता ऋतिक रोशन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपर हीरो बन गए।
शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित फिल्म देवदास में अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री एश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के अभिनय में सुपरहिट फिल्मों की फेहरिस्त में शुमार कर दिया जिसे दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला।
एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने कमाई के मामले में फिल्म शोले को भी धराशायी कर दिया था। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर बनी ये फिल्म सिने प्रेमियों के दिलों में आज भी काफी अहम जगह रखती है।
साल 2001 में आई आमिर खान की फिल्म लगान एक बॉलीवुड ड्रामा है जिसमें आज़ादी से पहले की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गांव के कुछ लोगों ने अंग्रेजों को उनके ही खेल क्रिकेट में मात दी, जिसके फलस्वरूप अंग्रेजों को उस गांव के लोगों का लगान माफ करना पड़ा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…