टीवी और फिल्मी दुनिया

2000 से 2022 के बीच रिलीज़ हुई ये हिन्दी फिल्में आपको पूरे परिवार से साथ ज़रूर देखनी चाहिए

कहते हैं फिल्में समाज का आईना होती हैं। वैसे भी हमारे देश में फिल्मों के दीवाने आपको हर शहर, हर गांव, हर कस्बे में मिल जाएंगे। अगर आप भी हिन्दी फिल्मों के प्रशंसक हैं तो आज हम आपके लिए साल 2000 से 2022 के बीच रिलीज़ हुई कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक बार तो जरूर देखनी चाहिए। ये ऐसी फिल्में हैं जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर बन चुकी हैं और आप इन फिल्मों को अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। ये फिल्में ना सिर्फ मनोरंजन से भरपूर हैं बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश भी देते हैं।

आरआरआर, 2022 

राजामौली की फिल्म आरआरआर ने देशभर के सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। फिल्म के हिन्दी संस्करण ने भी भारी संख्या में दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। ये एक पीरियड फिल्म है जिसमें अंग्रेजों के खिलाफ हुई क्रांति को काफी भव्यता के साथ दिखाया गया है। लिहाजा ये फिल्म आपको अपने पूरे परिवार के साथ ज़रूर देखनी चाहिए।

केजीएफ चैप्टर 2, 2022

कन्नड़ा फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। फिल्म के हिन्दी संस्करण को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये केजीएफ सीरीज़ की अगली फिल्म है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।

द कश्मीर फाइल्स, 2022

कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म और पलायन पर आधारित विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म, द कश्मीर फाइल्स को देशभर में दर्शकों का भरपूर साथ मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत भले ही उम्मीद के मुताबिक ना रही हो, लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप ज़रूर छोड़ दी।

शेरशाह, 2021 

सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म शेरशाह, कोरोना की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई। हालांकि करगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी इस फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। ये फिल्म भारत देश के प्रति एक सैनिक के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान की ऐसी कहानी है जिसने करोड़ों भारतीयों को प्रेरित किया। इसलिए इस फिल्म को हर सच्चे देशभक्त को ज़रूर देखनी चाहिए।

सरदार उधम सिंह, 2021

देशभक्ति के जज्बे से भरपूर फिल्म सरदार उधम सिंह को भी दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला है। विकी कौशल अभिनीत इस फिल्म के जरिए स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की कहानी को पर्दे पर बखूबी दिखाया गया है। शायद यही वजह है कि फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला, बल्कि फिल्म समीक्षकों ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की। इस फिल्म को भी ऑस्कर के लिए चुनी गई टॉप 14 फिल्मों में शामिल किया गया था।

बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न, 2017

दक्षिण भारत में बनी इस फिल्म के हिंदी संस्करण को भी दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला था। ये फिल्म बहुबलीः द बिगनिंग की सीक्वल थी जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।

दंगल, 2016 

आमिर खान की फिल्म दंगल एक साधारण ग्रामीण परिवार और परिवेश की पृष्ठभूमि पर बनाई गई फिल्म है। कुश्ती पर बनी यह फिल्म बेटे और बेटियों के बीच फर्क को मिटाना सिखाती है। इस फिल्म को दुनिया भर के दर्शकों से खूब तारीफें मिली हैं।

बाहुबली: द बिगनिंग, 2015

सुपरहिट डायरेक्टर राजामौली फिल्म बाहुबली: द बिगनिंगबनाकर अचानक पूरे देश में मशहूर हो गए। फिल्म की भव्यता देखते ही बनती है। फिल्म की कहानी ऐसी है जो आपको आखिरी वक्त तक बांधे रखती है। ये एक ऐसी फिल्म है जिसने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के स्तर को पूरी दुनिया में एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया।

भाग मिल्खा भाग, 2013

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर एथलीट स्व. मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका को अपने शानदाय अभिनय से जीवंत बना दिया।

कहानी, 2012 

ये विद्या बालन के शानदार अभिनय का ही कमाल था, जिसने फिल्म कहानी में हीरो की कमी ही नहीं खलने दी। इस फिल्म में एक अकेली और गर्भवती महिला की कहानी को दिखाया गया है जिसने अपने पति को ढूंढने के लिए हर वो काम करती है जिसे करना किसी पुरुष के लिए भी आसान नहीं होता।

थ्री इडियटस्, 2009 

आमिर खान, आर. माधवन, शरमन जोशी और करीना कपूर की फिल्म थ्री इडियटस् ने अपनी शानदार प्रस्तुति के बूते अपना नाम ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना नाम शुमार करवा लिया है। इस फिल्म को देखकर आप अपने जीवन में वैचारिक आजादी के महत्व को बखूबी समझ सकते हैं।

मुन्ना भाई एमबीबीएस, 2003

साल 2003 में आई संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस थी तो एक कॉमेडी ड्रामा, लेकिन इस फिल्म ने जिस तरह से गांधी के विचारों को नए कलेवर में दुनिया के सामने रखा, उससे लोग इस फिल्म के दीवाने हो गए।

कोई मिल गया, 2003

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में कोई मिल गया पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें दिखाए एलियन की तरफ भी लोगों खींचे चले आए। इस फिल्म के जरिए अभिनेता ऋतिक रोशन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपर हीरो बन गए।

देवदास, 2002

शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित फिल्म देवदास में अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री एश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के अभिनय में सुपरहिट फिल्मों की फेहरिस्त में शुमार कर दिया जिसे दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला।

गदर एक प्रेम कथा, 2001 

एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने कमाई के मामले में फिल्म शोले को भी धराशायी कर दिया था। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर बनी ये फिल्म सिने प्रेमियों के दिलों में आज भी काफी अहम जगह रखती है।

लगान, 2001

साल 2001 में आई आमिर खान की फिल्म लगान एक बॉलीवुड ड्रामा है जिसमें आज़ादी से पहले की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गांव के कुछ लोगों ने अंग्रेजों को उनके ही खेल क्रिकेट में मात दी, जिसके फलस्वरूप अंग्रेजों को उस गांव के लोगों का लगान माफ करना पड़ा।

Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago