शॉपिंग करना भला किसे पसंद नहीं होता? खासतौर पर जब अच्छा सामान, अच्छी क़ीमत पर मिल रहा हो तो शॉपिंग का मज़ा भी डबल हो जाता है.
मुम्बई की वे 10 दुकानें जहां आप जरूर करना चाहेंगे शॉपिंग
मुंबई, भारत-भर के शॉपर्स के लिए शॉपिंग पैराडाइज़ है, जहाँ बेहतरीन चीजें बेहतरीन कीमत में मिल जातीं हैं, आइये जानतें हैं मुम्बई की ऐसी ही दस मशहूर दुकानों के बारे में, जहाँ उम्दा सामान, बहुत सही कीमत पर मिलता है.
आपके रोज की ज़िन्दगी में यूज किए जाने वाली चीजें जैसे कॉफी मग्स. टी कोस्टर्स, फ्लावर पॉट, किचन ट्रे वगैरह को यहाँ पर अलग ट्विस्ट देकर सजाया और बेचा जाता है. अगर आपको रोजमर्रा की ज़िन्दगी में ट्विस्ट पसंद है, तो बांद्रा के इस दुकान को ज़रूर विजिट कीजिए.
अगर आप होम डेकोर, इंटीरियर डेकोरेशन में इंटरेस्ट रखते हैं तो इस जगह पर आपको क्लासिक चीजें तो मिलेंगीं ही, टॉवेल्स, पेपर मेश की प्लेट्स, अगरबत्तियां, टी सेट्स इन सब के साथ आपको फंकी लैंटर्न्स और सिल्क के कुशन्स, क्विल्टेड चादरें भी यहाँ आसानी से मिल जाएंगी.
होम डेकोर से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक और वेलनेस प्रोडक्ट्स से ऐंटिक्स तक यहाँ पर सब कुछ है. बिना शॉपिंग का मकसद लिए भी अगर आप यहाँ पर जाते हो, तो भी आप कुछ अनोखी चीज लेकर ही बाहर आएंगे. यहाँ पर आने वाले ज्यादातर कस्टमर फॉरेनर्स होते हैं जो कि मुंबई का एक हिस्सा अपने साथ लेकर जाने के लिए स्टोर में शॉपिंग करते हैं लेकिन यहाँ के प्रोडक्ट्स की रेंज कितनी अच्छी है कि आप भी अपने आप को रोक नहीं पाएंगे.
अगर आपको ब्यूटी, मेकअप, हेयर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स, नेल आर्ट, कॉस्मेटिक्स इन सारी चीजों में इंटरेस्ट है, तो एक बार ही सही ब्यूटी पैलेस को ज़रूर विजिट कीजिए. यहाँ सभी मशहूर ब्रांड्स के कॉस्मेटिक्स मिलते हैं. एक ब्यूटी पार्लर में जो भी चीजें उपयोग में आतीं हैं, वह सारी इस छह मंजिला दुकान में मिलती है, वह भी काफी किफायती दाम में.
अगर आपको मसाले ड्राई फ्रूट्स और कांच का या चीनी मिट्टी का सामान खरीदना है इससे बेहतर जगह पूरी मुंबई में नहीं मिलेगी. मस्जिद के इस बाजार में बहुत सारी छोटी-छोटी दुकानें हैं जो होलसेल और रिटेल में ड्राई फ्रूट्स और कांच का सामान बेचती हैं.
हर लड़की के पास कम से कम 3 पेयर शूज तो होते ही हैं और अगर शूज आपका वीक पॉइंट है, तो ला ज्युडी को विजिट किये बिना आपकी शॉपिंग अधूरी रह जाएगी. फेक लेदर के ऑक्सफ़ोर्ड शूज, स्नीकर्स, पीप टोज़, स्टिलेटोज, पार्टी- वियर, डेली वियर, कोल्हापुरी चप्पल, बीडेड वेजेस, आप जो मांगोगे वह यहाँपर मिलेगा और वो भी 700 रुपये से कम दाम में.
अगर आप ट्राइबल प्रिंट और पैटर्न पसंद करते हैं तो इस दुकान में आपके लिए काफी सारी चीजे है. यहाँ पर आपको हैंड-पेंटेड पेन स्टैंड, मग्स, खिलौने, ऐश-ट्रे जैसी चीजें मिलेंगीं. साथ ही में वर्ली, मधुबनी पेंटिंग्स के खूबसूरत काम से सज़ी मोमबत्तियाँ, दिये, फ्रेम्स और टी-शर्ट्स भी मिलती हैं
अगर आपको इमिटेशन ज्वेलरी पहनना पसंद है या फिर इमिटेशन ज्वेलरी तैयार करना पसंद है तो-सी पी टैंक के इस मार्केट में आपको ज्वेलरी बनाने का सब सामान मिलेगा. इसके अलावा यहाँ पर कपड़ों का मार्केट भी है जहां पर आप घाघरा, लहंगा-चोली, साड़ी, कुर्ता यह सारी चीजें खरीद सकते हैं. नवरात्रि के वक्त इस मार्केट में काफी धूम मची रहती है. यहाँ पर आपको नवरात्रि के गरबा के लिए भी कॉस्ट्यूम्स मिलते हैं.
अपने नाम की तरह ही मेला शॉप आपको बचपन के रंगबिरंगी पलों की याद दिलाएगा. अफ्रीकन इंडियन प्रिंट वाले रंगीन कॉटन स्कर्ट्स, कुर्ती और टॉप्स की रैक्स से आपकी नजर ही नहीं हटेगी. अगर बोहेमियन या हिप्पी स्टाइल आप को भाती है तो एक बार यहाँ जरूर जाएँ.
मुंबई में ऐसी और भी कई सारी दुकानें है जहां पर अनोखी और अंतरंगी चीजें मिलती है. फिर चाहे ओरिजिनल गोल्ड के जेवर के लिए जवेरी बाज़ार हो, कुलाबा के मार्केट में मिलनेवाली ऐंटीक चीजे हो, या चोर बाज़ार हो. यहाँ सबके लिए कुछ ना कुछ जरूर है. तो एक बार मुंबई की इन दुकानों को ज़रूर विजिट कीजिए और कम कीमत पर बेहतरीन शॉपिंग का मज़ा उठाइये.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…