हेयर स्टाइल / हेयर केयर

मुल्तानी मिट्टी से बने ये हेयर पैक बालों में डालेंगे नई जान

मुल्तानी मिट्टी एक जबर्दस्त क्लींजर है, जो बालों की सारी गंदगी साफ कर देती है। यह खून का दौरा बढ़ा देती है, जिससे बालों की जड़ों को बेहतर पोषण मिलता है। इसकी मदद से बाल मुलायम और चमकदार हो जाते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से डेंड्रफ(रूसी) की समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आप इसे कुछ और चीजों के साथ मिला लें तो शानदार हेयर पैक घर में तैयार कर सकती हैं और अपने बालों को बना सकती हैं लंबे, घने और चमकदार। हेयर पैक बनाने के लिए आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी का तैयार पाउडर खरीदें या फिर इसके बड़े टुकड़े मिलते हैं, जिन्हें आप मिक्सी में पीस कर पाउडर बना सकती हैं।

1. झड़ते बालों के लिए

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी पाउडर – 2 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस – एक छोटा चम्मच
  • एलोवेरा जैल – 2 बड़ा चम्मच

कैसे बनाएं?

इन सभी को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।

कैसे लगाएं?

इस पेस्ट को जड़ों की तरफ से लगाना शुरू करें और धीरे-धीरे बालों के सिरों तक लेकर जाएं। बालों की जड़ों और सिरों पर पैक अच्छी तरह से लग जाए, इसका ध्यान रखें।

कितनी देर?

इस पैक को करीब 30 मिनट तक लगाए रखें।आप चाहें तो शॉवर कैप लगा सकती हैं। तीस मिनट बाद किसी अच्छे शैंपू की मदद से गुनगुने पानी से बालों को धोलें।हेयर कंडीशनर लगाना न भूलें।

कितनी बार?

हफ्ते में तीन बार

विशेष –

अगर आपके बाल रूखे हैं तो आप नींबू के रस की बजाय एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाएं। नींबू का रस खासकर तैलीय बालों के लिए अच्छा रहता है। तैलीय बाल होने पर एलोवैरा जैल काम में लें और अगर बाल रूखे हैं तो आप दही भी काम में ले सकती हैं।

कैसे करेगा काम?

मुल्तानी मिट्टी बालों के बंद रोम छिद्रों को खोलती है, वहीं काली मिर्च खून का संचार तेज करती है। दही बालों को कंडीशन करता है। जिनके बाल तैलीय हैं, उनमें नींबू का रस और एलोवैरा जैल मिलकर तेल का उत्पादन कम करने में मदद करते हैं और बालों को लंबा-घना बनाते हैं।

2. दो मुंहे बालों के लिए

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी पाउडर -चार बड़ा चम्मच
  • दही – एक कप
  • जैतून या नारियल का तेल- तीन बड़े चम्मच

कैसे बनाएं?

जैतून या नारियल के तेल से बालों की रात में अच्छी तरह से मालिश करें। अगली सुबह चार बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक कप दही मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

कैसे लगाएं?

इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह से लगाएं। बीस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। गुनगुने पानी से शैंपू और कंडीशन करें।

कितनी बार?

हफ्ते में कम से कम एक बार

कैसे करेगा काम?

जैतून और नारियल के तेल में कंडीशनिंग के गुण होते हैं। ये बालों का रूखापन कम करके उन्हें दोमुंहे होने से रोकते हैं।

विशेष –

आप चाहें तो तिल का तेल भी काम में ले सकती हैं।

3. रूखे और बेजान बालों के लिए

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी पाउडर – चार बड़ा चम्मच
  • दही – आधा कप
  • नींबू का रस – एक छोटा चम्मच
  • शहद – दो बड़ा चम्मच

कैसे बनाएं?

एक कटोरे में इन सभी को मिलाएं, गाढ़ा और चिकना पेस्ट बनाएं।

कैसे लगाएं?

बालों की जड़ों से लगाना शुरू करें और धीरे-धीरे पूरी लंबाई में लेकर आएं।

कितनी देर?

इस पैक को बीस मिनट के लिए लगाएं। बीस मिनट बाद ठंडे या गुनगुने पानी से बाल धो लें। कंडीशनर लगाना न भूलें।

कितनी बार

हफ्ते में एक या दो बार

कैसे करता है काम?

दही बालों को कंडीशन करता है, जबकि शहद में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। इसके साथ ही शहद बालों की नमी उडऩे नहीं देता। नींबू में मौजूद विटामिन सी बालों में जान डालता है।

विशेष:

आप चाहें तो इसमें दो बड़ा चम्मच गुड़हल के फूलों की पत्ती का पेस्ट भी मिला दें।

4. डेंड्रफ दूर करने के लिए

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी पाउडर – 4 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस – एक बड़ा चम्मच
  • मेथी दाना – पांच से सात बड़ा चम्मच

कैसे बनाएं?

मेथी दाने को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख दें। सुबह पानी निथार कर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस मिला दें।

कैसे लगाएं?

बालों की जड़ों और सिरों पर यह हेयर पैक अच्छी तरह से लगाएं।

कितनी देर?

तीस मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। इसके बाद अच्छे शैंपू से ठंडे या गुनगुने पानी से बाल धो लें। इसके बाद कंडीशनर जरूर लगाएं।

कितनी बार?

हफ्ते में एक बार

कैसे करता है काम?

मेथी दाना यूं भी बालों के लिए बहुत अच्छा माना गया है, खासकर डेंड्रफ से छुटकारा दिलाने में तो यह बहुत असरकारी है। जब मुल्तानी मिट्टी के साथ इसे मिलाते हैं तो यह डेंड्रफ हटाने के साथ-साथ सिर की त्वचा की सफाई भी करता है। नींबू का रस बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करता है।

5. बाल बढ़ाने के लिए

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी पाउडर-दो बड़ा चम्मच
  • रीठा पाउडर-दो बड़ा चम्मच
  • शिकाकाई पाउडर-दो बड़ा चम्मच
  • आंवला पाउडर-दो बड़ा चम्मच
  • करी पत्ता – थोड़ा सा
  • एक नींबू का रस

कैसे बनाएं?

करी पत्ता को थोड़ा सा पानी डालकर मिक्सी में पीस लें। पानी छान लें। इस पानी में बाकी सारी चीजें अच्छी तरह से मिला लें। थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

कैसे लगाएं?

बालों की जड़ों और सिरों पर अच्छे से लगाएं। बाकी बालों पर भी लगा लें।

कितनी देर?

इसे एक से दो घंटे के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से शैंपू की मदद से धो लें। कंडीशनर लगाना न भूलें।

कितनी बार?

हफ्ते में दो से तीन बार

कैसे करता है काम?

करी पत्ते में ढेर सारे विटामिन होते हैं। नींबू, आंवला बालों की डेंड्रफ दूर करते हैं। शिकाकाई बालों की जड़ों को मजबूत करती है। वहीं रीठा में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं।

विशेष:

आप चाहें तो इसमें दो बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल भी डाल सकती हैं।

DB Staff

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago