हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा सुंदर नजर आए। जो एक बार इस चेहरे को देखें, बस वो देखता रह जाए। आपकी इसी हसरत को पूरा करने के लिए, चेहरे के ग्लो को दुगना करने के लिए, हम आपके लिए लेकर आये हैं, मुल्तानी मिट्टी का फेशियल। यदि आप मुल्तानी मिट्टी के इस फेशियल का प्रयोग करती है, तो यकीन मानिए आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा। चेहरे के दाग-धब्बे गायब हो जायेगे। यह घर में किया जाने वाला सबसे आसान फेशियल है।
फेशियल के तीन मुख्य स्टेप होते हैं – क्लीनिंग – स्क्रबिंग – फेस पैक। आज हम इन तीनों स्टेप में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कैसे करें। यह बताने जा रहे हैं।
मुल्तानी मिट्टी से ऐसे करें क्लीनिंग
फेशियल करने में सबसे पहला स्टेप आता है, क्लीनिंग का। मुल्तानी मिटटी के द्वारा चेहरे को साफ़ करने के लिए आपको इन दो चीजों की जरूरत है।
सामग्री
- मुल्तानी मिट्टी – एक चम्मच
- गुलाब जल – 2 से 3 चम्मच
- चन्दन पाउडर – एक चम्मच
विधि
एक कटोरे में मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर डालकर, उसमें गुलाब जल मिला ले। इसे अच्छे से मिक्स कर ले। अब एक ब्रश की सहायता से गले और चेहरे पर आसानी से लगाए। यदि आपकी त्वचा रूखी है तो, आप कुछ बुँदे नीबूं के रस कि भी मिला सकती है। चेहरे की क्लीनिंग करने के लिए बहुत मोटी परत चेहरे पर नहीं लगानी है।
जब यह सूख जाए, तो सादा पानी से धो ले। हल्के हाथों की सहायता से चेहरे को पोछ ले। मुल्तानी मिट्टी के द्वारा क्लीनिंग करने से मुंहासे, पिंपल्स, झाइयां जैसी समस्या से निजात मिलती है। चेहरे के दाग-धब्बों से दूर होते हैं ।
मुल्तानी मिट्टी से ऐसे करें स्क्रबिंग
जब आपका चेहरा अच्छे से साफ़ हो जाए, तो अब बात आती है, स्क्रबिंग की। चेहरे पर स्क्रबिंग करने से आपकी त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं। डेड स्किन हट जाती है।
सामग्री
- बादाम दरदरे पिसे हुए या संतरे के छिलके का पाउडर – एक चम्मच
- मुल्तानी मिट्टी – 2 चम्मच
- कच्चा दूध – 2 चम्मच
- गुलाबजल – 2 चम्मच
विधि
एक कटोरा ले, उसमें मुल्तानी मिट्टी, दरदरे पिसे हुए बादाम या संतरे के छिलके का पाउडर डाले। इन दोनों में से आपके पास जो उपलब्ध हो। उसको डाले। अब इसमें कच्चा दूध और गुलाब जल डालकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को हाथों में लेकर अच्छे से चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करें। ज्यादा जोर से स्क्रब न करें। चेहरा लाल हो सकता है। अब सादा पानी से इसे धो ले। यह स्क्रब चेहरे के ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स को साफ़ करता है। डेड स्किन को भी यह खत्म करता है। इसके साथ ही यह आपकी त्वचा को हेल्दी बनाता है।
मुल्तानी मिट्टी का ऐसे बनाए फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को आप अपनी त्वचा के अनुसार बनाए। तब आपको ज्यादा फायदा होगा। यहाँ पर हम तैलीय और रूखी त्वचा के हिसाब से बनने वाले फेस पैक को बताने जा रहे हैं।
रूखी त्वचा के लिए फेस पैक
रूखी त्वचा की समस्या दूर करने के लिए आपको केले और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक प्रयोग करना चाहिए। एक कटोरी में केले को अच्छे से मसल कर डाल दें। एक चम्मच शहद डालें और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर इसे अच्छे से मिला लें। अब इसे अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाए। सूखने के बाद सादा पानी से धो ले।
तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक
तैलीय त्वचा वालों को मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस और गुलाब जल इन तीनों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाना चाहिए। जब यह सूख जाए, तो सादा पानी से धो लेना है।
दुगने ग्लो के लिए जब आप इस तरह से मुल्तानी मिट्टी के ये फेशियल स्टेप अपनाएगे, तो आपकी त्वचा निखर जाएगी। अब फेशियल के सबसे आखिरी में चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाए। होंठ को नमी देने के लिए लिप मास्क का प्रयोग करें।
प्रातिक्रिया दे