साफ-सुंदर और चमकता चेहरा हर युवती की पहली पसंद होता है। इसीलिए प्रत्येक नवयौवना अपने सौंदर्य को दुगुना करने के लिए विभिन्न प्रकार के कौस्मेटिक प्रोडक्ट लाती हैं । लेकिन कभी-कभी इसके परिणाम विपरीत होते हैं। चेहरा सुंदर होने के स्थान पर दाग-धब्बे और मुँहासे वाला हो जाता है। इसलिए सभी ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदते समय कुछ सावधानियाँ बरतनी चाहिएँ जिनसे इनके इस्तेमाल में किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो । इसके लिए बहुत जरूरी है की आपको कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए।
ज़्यादातर कौस्मेटिक प्रॉडक्ट के निर्माण में कैमिकल का प्रयोग होता है। अब निर्माता ने तो उन सबके नाम उस प्रॉडक्ट के ऊपर लिख कर अपना दायित्व पूरा कर दिया। लेकिन आपको उन कैमिकल्स की जानकारी अगर नहीं है तो आप उनके हानिकारक प्रभाव को कैसे जांच सकेंगे। इसलिए यहाँ हम कुछ कैमिकल्स और उनकी जानकारी संक्षेप में दे रहे हैं:
साबुन, शैम्पू और लिपस्टिक में प्रयोग किए जाने वाले इस कैमिकल से थायराइड ग्लैंड को नुकसान हो सकता है और यह एलर्जी को भी बढ़ाता है ।
कुछ बेबी प्रॉडक्ट और स्किन वाइप्स और लोशन में इसका प्रयोग होता है और इसके अधिक प्रयोग से स्किन में खारिश की शिकायत हो सकती है ।
अधिकतर शैंपू और स्क्रब में इस्तेमाल होने वाला यह कैमिकल शरीर की सोखने की क्षमता बढ़ा देता है। यानि किसी भी प्रकार की कैमिकल को आपकी स्किन तुरंत सोख लेगी। इससे स्किन के कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। प्रॉडक्ट के लेबल पर इसका शॉर्ट नाम एसएलएस/एसएलईएस दिखाई दे सकता है।
हर प्रकार की सनस्क्रीन में पाये जाना वाला यह कैमिकल हार्मोन्स को नुकसान पहुंचा सकता है।
अधिकतम कौस्मेटिक प्रॉडक्ट, विशेषकर लिपस्टिक में पारा उनके निर्माण में प्रयोग होता है। लेकिन कंपनियाँ इसको जाहिर करने से बचती हैं क्यूंकी उन्हें पता है की यह स्किन के लिए घातक होता है।
बीएचए और बीएचटी पेट्रोलेटेम के नाम से यह प्रॉडक्ट लेबल पर दिखाई देते हैं। बहुत से यूरोपीय देशों में प्रतिबंधित यह कैमिकल प्रिजरवेटिव की तरह प्रयोग होता है और शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग का जिम्मेदार होता है।
पेट्रोलियम की जाती का यह रसायन ज़्यादातर इसका उपयोग मिनरल आयल, पेट्रोलियम जैली और मिनरल जैली जैसे प्रोडक्टस के निर्माण में होता है। यह रसायन शरीर में कैंसर, एलर्जी और स्किन की खुजली का कारण हो सकता है ।
इन बातों को ध्यान में रखकर ही कौस्मेटिक प्रॉडक्ट को खरीदना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…