अकेले एक बच्चे की परवरिश करना बेहद कठिन काम है। समाज और हर परिस्थिति अनुकूल रहने के बावजूद खुद के दम पर एक नन्ही सी जान की देखभाल करना और उसे अच्छा इंसान बना कर खड़ा करना कोई आसान काम नहीं।
दसबस की तरफ से सलाम ऐसी माँओं को।
1. सुष्मिता सेन
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन 2 प्यारी बेटियों की माँ हैं। जिन्हे उन्होनें अनाथआलय से गोद लेकर यह साबित किया कि एक औरत अकेले अपने बच्चों का ध्यान रख सकती है।
2. करिश्मा कपूर
अपने पति से तलाक लेने के बाद करिश्मा अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं।
3. कोंकणा सेन शर्मा
रणवीर शौरी से तलाक के बाद कोंकणा अपने बेटे हारून के साथ ही अपना ज़्यादातर वक़्त बिताती हैं।
4. पूजा बेदी
पुजा दो खूबसूरत बच्चों की माँ हैं। जिनकी परवरिश वह कई सालों से अकेले ही कर रही हैं।
5. अमृता सिंह
अपने से 10 साल छोटे सैफ आली खान से शादी कर के अमृता सिंह ने सभी को हक्का-बक्का कर दिया था। सैफ से तलाक लेने के बाद वह अपनी बेटी सारा आली खान को अकेले संभालती हैं। सारा कुछ ही दिनों में बॉलीवुड में मूवी करने जा रही हैं।
6. उर्वशी ढोलकिया
16 साल की बाली उम्र में ही उर्वशी की शादी होगाई थी। उनकी शादी बस डेढ़ साल तक टिकी जिसके बाद से वह सिंगल हैं। उर्वशी ने कोमोलिका जैसे कई यादगार रोल किए हैं।
7. दलजीत कौर
शालीन और दलजीत की जोड़ी हमें खूब पसंद थी। पर शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग होगे। जिसके बाद से दलजीत ने अपने बेटे के साथ एक नयी ज़िंदगी की शुरुवात की।
8. काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी जब बिग बॉस के घर में आई थीं तब वह अपने पति बंटी नेगी के साथ डिवोर्स ले कर आई थीं। काम्या कहती हैं कि वह सिंगल होकर बेहद खुश हैं।
वाकई माँ जैसी इस दुनिया में कोई भी नहीं। सही कहते हैं “तुझे सब सब है पता? है न माँ।”
प्रातिक्रिया दे