शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही हैं। 18 साल की सुहाना के फ़ैशन सैन्स के सभी दीवाने हो रहे हैं। हाल ही में गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना के साथ एक फोटो पोस्ट की, जो कुछ ही दिनों में वाइरल हो गयी।
गोल्डेन बॉडी कॉन ड्रेस में सुहाना खान वाकई कमाल की लग रही हैं।
इस फोटो में माँ बेटी दोनों ही बेहद सुंदर लग रही हैं।
➡ कसौटी ज़िंदगी की 17 सालों के बाद वापिस
➡ शिल्पा शेट्टी के मेकअप, ब्यूटी, और त्वचा से संबन्धित टिप्स
देसी अवतार में धूम मचाती सुहाना खान
इस शिमर ड्रेस में सुहाना किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लग रहीं हैं। इस फोटो में उनका पोज़ और मेकअप दोनों ही कमाल का है।
हल्के आइ मेकअप और रेड लिपस्टिक में सुहाना वाकई कमाल की लग रही हैं।
सिम्पल लुक में भी सुहाना खान गज़ब की लग रही हैं।
हॉट लुक में सुहाना खान
किंग खान के साथ ऑरेंज बॉडी कॉन ड्रेस में पोज़ करती सुहाना
सुहाना की इन तस्वीरों को देख कर तो ऐसा ही लगता है कि वह बॉलीवुड के लिए ही बनी हैं। किंग खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि सुहाना एक्टिंग में दिलचस्पी रखती हैं। पर वह चाहते हैं कि पहले सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी करें।
वो कहते हैं ना कि”इंतज़ार का फल मीठा होता है।” फिलहाल हम यही आशा करते हैं कि सुहाना हमें जल्द से जल्द बड़े पर्दे पर दिखें।
प्रातिक्रिया दे