स्किन केयर

ड्राय स्किन के लिए माइश्चराइजर बेस वाले फाउंडेशन हैं बेस्ट

अगर आपकी स्किन ड्राय कैटेगरी में आती है तो मैकअप चूज करना आपके लिए काफी सेंसेटिव मामला है। बात जब ड्राय स्किन के लिए फाउंडेशन लेने की हो तो यह काफी अहम फैसला होता है, वरना वो रामलीला वाला मैकअप याद है न आपको, जिसमें सफेदी पुते चेहरे होते हैं।

अगर आप चाहते हैं नैचुरल लुक वाला फाउंडेशन जो आपकी ड्राय स्किन को ईवन टोन दे, तो ये पांच प्रोडक्ट्स आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।

1) लॉरेयल ट्रू मैच

यह आपको फ्लॉलेस रेडियेंस देगा और स्किन पर मौजूद इम्परफैक्शन्स को खूबसूरती से छिपा देगा। इसमें मौजूद ग्लीसरीन आपकी ड्राय स्किन को माइश्चराइज करेगा। यही नहीं इसमें आपकी स्किन को पोषण देने के लिए विटमिन बी और ई भी मौजूद हैं।

इसकी शुरूआती कीमत 550 रु के आसपास है।आप इसे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं।

 यहाँ से खरीदें

2) लक्मे एब्सलूट व्हाईट इंटेंस स्किन कवर

एसपीएफ 25 के साथ आनेवाले इस प्रोडक्ट का दावा है आपको परमनेंट फेयरनेस मुफ्त देने का। इसका वॉटर बेस आपकी स्किन की ड्रायनेस प्रॉब्लम को दूर रखेगा और विटमिन बी3 स्किन को नरिश्मेंट भी देगा। इसकी शुरूआती कीमत 500 रु के आसपास है। आप इसे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं।

 यहाँ से खरीदें

https://www.amazon.in/s/ref=nb_sb_noss_2?url=search-alias%3Daps&field-keywords=Lakme+Absolute+White+Intense+Skin+Cover&rh=i%3Aaps%2Ck%3ALakme+Absolute+White+Intense+Skin+Cover

3) मैक मिनिरलाइज सैटन फिनिश फाउंडेशन

जैसा कि नाम से ही साफ है यह  फाउंडेशन मिनिरल से युक्त है। इसमें मौजूद माइक्रो मिनिरल आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो और सैटन फिनिश देंगे। यह एक आइल बेस फाउंडेशन है, यानी ड्राय स्किन के लिए सबसे अच्छा ऑपशन। हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है, लेकिन बात जब लुक की हो तो प्राइज मैटर नहीं करता। इसकी शुरूआती कीमत 3000 रु के आसपास है। आप इसे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं।

 यहाँ से खरीदें

4) रेवलॉन कलर स्टे फाउंडेशन फॉर

इस फाउंडेशन की खासियत है, इसका आपके स्किन टेक्सचर के साथ आसानी से ब्लैंड हो जाना। इसका स्पेशल हाइड्रेशन फॉर्मूला आपकी ड्राय स्किन को मैकअप करने के घंटों बाद भी माइश्चराइज रखता है। इसमें ऑइली स्किन और ड्राय स्किन के लिए दो अलग-अलग वैरियंट बनाए गए हैं। तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है? इसकी शुरूआती कीमत रु 1100 के आसपास है। आप इसे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं।

 यहाँ से खरीदें

5) लोटस प्योर स्टे नरिशिंग फाउंडेशन

यह प्रोडक्ट एसपीएफ 20 के साथ आता है। इसका क्रीमी और गाढ़ा टेक्सचर ड्राय स्किन को कोल्ड क्रीम जैसा नरिश्मेंट देता है। इसकी खासियत है कि इसे लगाने के बाद त्वचा लंबे समय तक कोमल  दिखाई देती है। यह 100% वेजिटेिरयन और हर्बल है। इसकी शुरूआती कीमत 600रु के आसपास है। आप इसे अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं।

 यहाँ से खरीदें

दसबस स्टाफ

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago