कमरा घर का सबसे आरामदायक स्थान होता है। और आपका पलंग उस कमरे की सबसे आरामदायक जगह है। पहले लोग लोहे से बने पलंग का प्रयोग करते थे फिर पलंग की इस दुनिया में लकड़ी ने अपना स्थान सबसे ऊपर कर लिया। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लड़की के पलंग दिखने में बहुत खूबसूरत होते हैं। और आज ऐसे ही कुछ बेहद खूबसूरत पलंग का संग्रह हम आपके लिए लेकर आए है। यह सभी पलंग डिज़ाइन आधुनिक शैली के है। तो आइए देखते है 2021 के नवीनतम पलंग के डिज़ाइन, विभिन्न रंग और आकार में।
इस प्रकार के पलंग और उसके साथ बेंच आपने कई बार फिल्मों में देखे होंगे। सामने की तरफ रखी हुई बेंच/सोफा पलंग को बेहतरीन लूक देता है। यह एक एक्सट्रा बैठने की जगह की तरह भी काम करता है – जैसे कि मेकअप करने के लिए, नेल पोलिश लगते वक्त बैठने के लिए। या फिर इसे इस तरह से भी डिजाइन किया जा सकता है कि यह बैठने के अलावा एक एक्सट्रा स्टोरेज स्पेस बन जाये। आप बेडशीट, तकिये के कवर वगैरह इसमें रख सकते हैं।
इस पलंग में आपको अपनी जरूरी वस्तु रखने के लिए काफी जगह मिलेगी।
यह पलंग हमने अर्बन लेड्डर (Urban Ladder) की वेबसाइट से लिया है। आप वहाँ से इस हूबहू डिजाइन के पलंग को खरीद भी सकते हैं।
पारंपरिक डिज़ाइन का एक खूबसूरत नमूना। अपने महल जैसे घर को और सुंदर बनाने के लिए आप इस प्रकार के डिज़ाइन का चुनाव कर सकते हैं।
लकड़ी का यह सुंदर पलंग हमने Wooden Street की वेबसाइट से चुना है।
यह डिज़ाइन आम पलंग से थोड़ा हटकर है। इसका हल्का रंग कमरे में आपको शांति का अनुभव देगा।
यह बेड पेप्परफ्राई (Pepperfry) की शॉपिंग साइट पर उपलब्ध है।
प्लेटफॉर्म बेड का आधार आम पलंग की तुलना में ज्यादा चौड़ा होता है। इस पलंग पर आप आराम से बैठ कर काम कर सकते है। इसमें पीछे की ओर दिया गया सपोर्ट बहुत ही आरामदायक है।
आलीशान पलंग बनवाने की इच्छा है तो आप इस डिज़ाइन को चुनिए।
इस खूबसूरत और मनमोहक पलंग को आप अपने पसंदीदा रंग में बनवा सकते हैं। इसकी ऊंचाई आम पलंग के मुक़ाबले थोड़ी सी ज्यादा है।
शानदार बड़े आकार के पलंग पर आपको बिलकुल किसी राजा की तरह नींद आएगी। इसकी स्वर्ण फ्रेम किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।
शीशम की लकड़ी से बना यह पलंग हस्त निर्मित है। लकड़ी की उच्च गुणवत्ता के कारण यह पलंग आपका लंबा साथ निभाएगा।
बेड का एक अनोखा डिज़ाइन जो आपके बेडरूम को एक नया अंदाज देगा। गोल आकार के पलंग के लिए यह एक सुंदर चुनाव होगा।
अपने कमरे की ठाट-बाट को बढ़ाने के लिए आप इस पलंग का उपयोग कर सकते है।
चमकदार लाइट के प्रयोग से इस डिज़ाइन की सुंदरता दुगनी हो गयी है। हल्के और गहरे रंग का चुनाव इसे मनमोहक बना रहा है।
पलंग की बनावट में गोलाई का प्रयोग फ्रेंच शैली पलंग की खासियत है। इस डिज़ाइन के पलंग सफ़ेद और गुलाबी रंग में भी बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते है।
आधुनिक पलंग की श्रेणी में लेदर बेड एक बेहतरीन विकल्प है। सामान रखने के लिए दी हुई अतिरिक्त जगह ने इसकी कार्य क्षमता बढ़ा दी है।
कुछ लोगों को औसत से कम ऊंचाई वाले पलंग पसंद आते है। अगर आप भी उनमें से एक तो आपको यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। यह डिज़ाइन के दो दूसरे रंग भी उपलब्ध है।
यह आखरी बेड डिजाइन भी हमने Wooden Street की वेबसाइट से चुना है। आप उनकी वेबसाइट से खरीद सकती हैं या फिर भारत के प्रमुख शहरों में उनके स्टोर भी हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Your addres
Let me know the address of that store in Lucknow so that i may visit there to purchase my liked one ja
4,5,15 Nos. Bads is difrent
Store in allahabad
बहुत ही शानदार डिज़ाइन है सभी बेड