Uncategorized @hi

रक्षाबंधन पर पहनने के लिए देखें ये खूबसूरत भारतीय परिधान

इस वर्ष रक्षाबंधन का शुभ पर्व 22 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा। हम बहनें अपने भाई से मिलने के लिए खास इस दिन का इंतजार साल भर से करती हैं। ढेर सारी मिठाइयाँ, उपहार और हंसी-ठिठोली से बीतने वाला यह दिन यादगार बन जाता है। लेकिन क्या आप अभी तक यही सोच रही हैं कि इस खास दिन पर क्या पहना जाए? तो चिंता मत कीजिए, हमने यहाँ पर आपके लिए कुछ ऐसे भारतीय परिधानों को चुना है जो रक्षाबंधन के लिए हर तरह से उपयुक्त हैं। इन परिधानों को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि यह पारंपरिक भी दिखाई दें और इन्हें पहनने के बाद आपको मॉडर्न लूक भी मिले।

1. Multicolor Leheria Top And Skirt

त्योहारों के दिनों में रंगबिरंगे लहरिया प्रिंट के परिधान खूब पहने जाते हैं। हमने आपकी इसी चॉइस को ध्यान में रखकर चुना है यह वन साइड लहरिया टॉप और स्कर्ट – पारंपरिक लहरिया स्टाइल पर डिजाइन बिलकुल आधुनिक। इसमें आपको भारतीय रूप भी मिलेगा और आप स्टाइलिश भी दिखाई देंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Pink Tie And Dye Dress

बांधनी और लहरिया के अलावा आजकल टाइ एंड डाइ प्रिंट काफी चलन में है। इसी प्रिंट में पेश है यह खूबसूरत गुलाबी ड्रेस। इसके घेर पर आपको सिल्वर गोटा पट्टी देखने को मिलेगी जो इस ड्रेस को फूल फ़ेस्टिव लूक दे रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Leheriya Saree with Patola Border and Pallu

सबसे ऊपर जो हमने आपको लहरिया प्रिंट में परिधान दिखाया था वो एक मॉडर्न अंदाज़ में था। अगर आप रक्षा बंधन के दिन पूर्ण रूप से एक पारंपरिक भारतीय स्टाइल में सजना चाहती हैं, तो यह साड़ी देखिये। इसमें भी लहरिया प्रिंट है और साथ में पटोला बार्डर और पल्लू।

चित्र श्रेय: साड़ी डॉट कॉम

4. Shoulder Cut Frock Style Kurti

फ्रॉक स्टाइल कुर्ती का सबसे नवीन अंदाज। इस कुर्ती की नेक लाइन और कट दोनों ही बेहद अनोखे है। नो मेकअप लूक और इस कुर्ती का साथ होगा तो इस रक्षाबंधन सबसे खूबसूरत आप ही दिखाई देंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Floor Length Kurti And Dupatta

त्यौहार हो या शादी, फ्लोर टच कुर्ती ऐसे अवसर पर पहनने के लिए सर्वश्रेष्ठ रहती है। इसमें अगर दुपट्टे को बांधने के लिए एक बेल्ट का प्रयोग कर दिया जाए तो यह लूक और भी ज्यादा स्टायलिश हो जाता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Kurti With Long Floral Jacket

बिना ज्यादा मेहनत किए खूबसूरत दिखना हो तो ऐसी कोई लॉन्ग कुर्ती पहन कर उसपर फ्लोराल जैकेट पहन लीजिये। एक जैकेट के कारण आपका पूरा लूक चेंज हो जाता है। पर ध्यान रखें कि अगर कुर्ती ज्यादा कारीगरी वाली हो तो जैकेट सिम्पल रखें और अगर जैकेट कारीगरी वाला है तो कुर्ती को सिम्पल रखना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Hand Embroidered Lehenga Set

हाथों से कढ़ाई किए हुए लहंगे की बात ही कुछ और होती है। इस खूबसूरत कारीगरी वाले लहंगे पर यह फ्रंट कट वाली कुर्ती तो और भी कमाल लग रही है। सुनहरे गहनों से आप अपने इस पारंपरिक अंदाज को पूरा कीजिये।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Peplum Kurti With Designer Sharara

शरारा और कुर्ती तो बने ही है ऐसे खास मौकों पर पहनने के लिए है। इस तरह की डिज़ाइन वाला सेटअप आप किसी भी रंग को चुनकर बनवा सकती हैं। लेकिन यहाँ यह गुलाबी कलर बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Festive Kurti with Sharara & Dupatta

चित्र श्रेय: मिंत्रा

10. Angrakha Style Kurti

अपने भाई के साथ अगर बेहतरीन तस्वीर खिचवाना चाहती हैं तो आपको कुछ इस प्रकार का लिबास आजमाना चाहिए। सुनहरे अंगरखा कुर्ते पर खूबसूरत बनारसी बॉर्डर का प्रयोग किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Straight Cut Yellow Kurti With Garara

इस ड्रेस की स्टेट कट कुर्ती बंधेज या बांधनी प्रिंट से प्रभावित होकर बनाई गई है। और इस कुर्ती का साथ निभा रहा है इसका यह स्टायलिश घरारा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Kanjivaram Saree

रक्षाबंधन की बात हो और कांजीवरम साड़ी का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन इस बार आप अपनी कांजीवरम साड़ी को जरा इस ढंग से पहन कर देखिए। आप अपने लूक में स्वयं बदलाव महसूस करेंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago