इस वर्ष रक्षाबंधन का शुभ पर्व 22 अगस्त रविवार को मनाया जाएगा। हम बहनें अपने भाई से मिलने के लिए खास इस दिन का इंतजार साल भर से करती हैं। ढेर सारी मिठाइयाँ, उपहार और हंसी-ठिठोली से बीतने वाला यह दिन यादगार बन जाता है। लेकिन क्या आप अभी तक यही सोच रही हैं कि इस खास दिन पर क्या पहना जाए? तो चिंता मत कीजिए, हमने यहाँ पर आपके लिए कुछ ऐसे भारतीय परिधानों को चुना है जो रक्षाबंधन के लिए हर तरह से उपयुक्त हैं। इन परिधानों को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि यह पारंपरिक भी दिखाई दें और इन्हें पहनने के बाद आपको मॉडर्न लूक भी मिले।
त्योहारों के दिनों में रंगबिरंगे लहरिया प्रिंट के परिधान खूब पहने जाते हैं। हमने आपकी इसी चॉइस को ध्यान में रखकर चुना है यह वन साइड लहरिया टॉप और स्कर्ट – पारंपरिक लहरिया स्टाइल पर डिजाइन बिलकुल आधुनिक। इसमें आपको भारतीय रूप भी मिलेगा और आप स्टाइलिश भी दिखाई देंगी।
बांधनी और लहरिया के अलावा आजकल टाइ एंड डाइ प्रिंट काफी चलन में है। इसी प्रिंट में पेश है यह खूबसूरत गुलाबी ड्रेस। इसके घेर पर आपको सिल्वर गोटा पट्टी देखने को मिलेगी जो इस ड्रेस को फूल फ़ेस्टिव लूक दे रही है।
सबसे ऊपर जो हमने आपको लहरिया प्रिंट में परिधान दिखाया था वो एक मॉडर्न अंदाज़ में था। अगर आप रक्षा बंधन के दिन पूर्ण रूप से एक पारंपरिक भारतीय स्टाइल में सजना चाहती हैं, तो यह साड़ी देखिये। इसमें भी लहरिया प्रिंट है और साथ में पटोला बार्डर और पल्लू।
फ्रॉक स्टाइल कुर्ती का सबसे नवीन अंदाज। इस कुर्ती की नेक लाइन और कट दोनों ही बेहद अनोखे है। नो मेकअप लूक और इस कुर्ती का साथ होगा तो इस रक्षाबंधन सबसे खूबसूरत आप ही दिखाई देंगी।
त्यौहार हो या शादी, फ्लोर टच कुर्ती ऐसे अवसर पर पहनने के लिए सर्वश्रेष्ठ रहती है। इसमें अगर दुपट्टे को बांधने के लिए एक बेल्ट का प्रयोग कर दिया जाए तो यह लूक और भी ज्यादा स्टायलिश हो जाता है।
बिना ज्यादा मेहनत किए खूबसूरत दिखना हो तो ऐसी कोई लॉन्ग कुर्ती पहन कर उसपर फ्लोराल जैकेट पहन लीजिये। एक जैकेट के कारण आपका पूरा लूक चेंज हो जाता है। पर ध्यान रखें कि अगर कुर्ती ज्यादा कारीगरी वाली हो तो जैकेट सिम्पल रखें और अगर जैकेट कारीगरी वाला है तो कुर्ती को सिम्पल रखना चाहिए।
हाथों से कढ़ाई किए हुए लहंगे की बात ही कुछ और होती है। इस खूबसूरत कारीगरी वाले लहंगे पर यह फ्रंट कट वाली कुर्ती तो और भी कमाल लग रही है। सुनहरे गहनों से आप अपने इस पारंपरिक अंदाज को पूरा कीजिये।
शरारा और कुर्ती तो बने ही है ऐसे खास मौकों पर पहनने के लिए है। इस तरह की डिज़ाइन वाला सेटअप आप किसी भी रंग को चुनकर बनवा सकती हैं। लेकिन यहाँ यह गुलाबी कलर बहुत ही सुंदर दिखाई दे रहा है।
अपने भाई के साथ अगर बेहतरीन तस्वीर खिचवाना चाहती हैं तो आपको कुछ इस प्रकार का लिबास आजमाना चाहिए। सुनहरे अंगरखा कुर्ते पर खूबसूरत बनारसी बॉर्डर का प्रयोग किया गया है।
इस ड्रेस की स्टेट कट कुर्ती बंधेज या बांधनी प्रिंट से प्रभावित होकर बनाई गई है। और इस कुर्ती का साथ निभा रहा है इसका यह स्टायलिश घरारा।
रक्षाबंधन की बात हो और कांजीवरम साड़ी का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन इस बार आप अपनी कांजीवरम साड़ी को जरा इस ढंग से पहन कर देखिए। आप अपने लूक में स्वयं बदलाव महसूस करेंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…