आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए बहुत अच्छा आयुर्वेदिक घर पर बना तेल लेकर आई हूं जो कि सफेद बालों को काला करने में मदद करेगा। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ चुके हैं और पतले हो चुके हैं तो यह नए बाल उगाने में भी मदद करेगा। इस सरसों के तेल को इस्तेमाल करने से बालों का बढ़ना बहुत तेजी से कम होता है और इसके साथ ही यह तेल बालों को मोटा करता है।
यह तेल कारगर है लेकिन यह तभी अच्छा काम करेगा जब आप इसका रोजाना इस्तेमाल करेंगे। तो आज यहां पर मैं आपको इस आयुर्वेदिक तेल को बनाना बताऊंगी, जो कि बनाने में बहुत आसान है और लगाना भी बहुत आसान है।
सरसों का स्पेशल तेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- आधा जार सरसों का तेल
- दो चम्मच कलौंजी
- दो चम्मच मेथी दाना
- नारियल तेल
सरसों के तेल के फायदे
इस तेल के क्या फायदे होते हैं यह शायद मुझे बताने की जरूरत नहीं। पुराने जमाने से इस तेल का इस्तेमाल खाने में, शरीर की देखभाल करने में, बालों की देखभाल करने में, हर तरह से इसका इस्तेमाल किया जाता है। सरसों का तेल इस्तेमाल करने से बाल मोटे और चमकदार दिखते हैं। सरसों का तेल डैंड्रफ की समस्या को भी दूर करता है। सरसों के तेल में अल्फा फैटी एसिड पाया जाता है जो कि बालों की सभी परेशानियों को दूर करता है।
कलौंजी के फायदे
पुराने जमाने से इसका इस्तेमाल अचार बनाने में किया जाता है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होती है। कलौंजी का इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना रुक जाता है। अगर आप गंजेपन का शिकार हो रहे हैं तो कलौंजी इस्तेमाल करना शुरू कर दें यह जड़ों से नए बाल उगाने बहुत मदत करता है। इसमें बहुत बड़ी मात्रा में फैटी एसिड पाए जाते हैं जो बालों को मुलायम रखते हैं।
मेथी दाने के फायदे
मेथी दाने में प्रोटीन, विटामिन सी, पोटैशियम पाए जाते हैं जो उम्र से पहले होने वाले सफेद बालों को काला करते हैं। बालों के बढ़ने में काफी मदद करते हैं। मेथी से बालों में चमक आता है और यह बालों को घना बनाती है।
बनाने की विधि
सबसे पहले दो चम्मच कलौंजी मिक्सर जार में डालेंगे और उसका पाउडर तैयार कर लेंगे। याद रखिए मिक्सिंग जार साफ और सूखा होना चाहिए क्योंकि तेल में हम पानी इस्तेमाल नहीं करेंगे, पानी के कारण तेल खराब हो जाएगा। कलौंजी का सूखा ही पाउडर बनाएंगे। जब कलौंजी पाउडर तैयार हो जाए तो किसी दूसरे कटोरी में उसे निकाल लें।
उसके बाद दो चम्मच मेथी दाना मिक्सिंग जार में डालेंगे और उसका पाउडर बनाएंगे। यहां पर मैंने कलौंजी और मेथी दोनों का अलग-अलग पाउडर बनाया है क्योंकि दोनों का आकार अलग-अलग है दोनों को एक साथ मिक्सिंग जार में डालने पर अच्छे से पाउडर तैयार नहीं होगा। जब दोनों पाउडर तैयार हो जाए तो दोनों को एक साथ एक कटोरी में डाल कर अच्छे से आपस में मिला दे।
उसके बाद आप एक शीशे का जार ले, जो साफ और सूखा होना चाहिए। उसके बाद जार में सरसों का तेल डालेंगे, फिर दोनों पाउडर को डाल देंगे, उसके बाद थोड़ा सा नारियल तेल डालेंगे।
नारियल तेल डालने का फायदा यह है कि यह दूसरे किसी भी बीज या तेल को आपस में मिला लेता है। जार में सभी सामग्री को डालने के बाद चम्मच से अच्छे से मिला देंगे। जब सभी सामग्री आपस में मिल जाए तो जार को टाइट ढक्कन से बंद कर देंगे लेकिन अभी आपका तेल तैयार नहीं हुआ है।
अब जार को धूप में रख देंगे। कम से कम 6 से 7 दिन धूप में रोज रखना होगा, धूप में रखने से इस तेल में बीज के सभी गुण आ जाएंगे। उसके बाद हफ्ते में 2 से 3 दिन रोजाना इस्तेमाल करें। इस आयुर्वेदिक सरसों के तेल से बालों की जड़ों में 5 मिनट तक अच्छे से मसाज करें, उसके बाद पूरे बालों पर लगाने के बाद रात भर छोड़ दें और अगले दिन शैंपू से बाल धो ले। इस तरह आपको 3 से 4 हफ्ते तक लगातार इस्तेमाल करना होगा। उसके बाद आप अपने बालों में बदलाव महसूस करेंगी।
प्रातिक्रिया दे