लहंगा एक ऐसा भारतीय परिधान है जो हर उम्र की, हर रंग की और किसी भी लंबाई की महिला पर बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है। हम सभी कभी न कभी किसी मौके पर लहंगा अवश्य ही पहनती हैं और हमारी यही ख़्वाहिश होती है कि उस लहंगे में हम आकर्षक दिखाई दें। लेकिन कभी-कभी लहंगे का लूक उतना अच्छा नहीं दिखाई देता जितना हमने सोचा होता है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि आप लहंगे को पहनते समय ऐसी कई छोटी और बड़ी गलतियाँ कर देती हैं जिससे आपका लहंगा लूक खराब हो जाता है। एक डिज़ाइनर लहंगे को भी अगर गलत तरह से पहना जाए तो वह भी आपको खराब लूक ही देगा। तो आइए आज जानते हैं कि वह ऐसी कौन-सी गलतियाँ है जो आपको लहंगा पहनते समय नहीं करनी चाहिए।
लहंगे में उसके दुपट्टे का महत्वपूर्ण स्थान होता है और उसे किस तरीके से ड्रेप किया जाए यह हमेशा ही एक बड़ा प्रश्न होता है। लहंगे के दुपट्टे को गलत तरीके से पहनने पर आपका पूरा लूक खराब हो सकता है। इसलिए अपने लहंगे और खासकर अपने ब्लाउज़ की डिज़ाइन को देखकर ही लहंगे के दुपट्टे को ड्रेप करना चाहिए। जैसे अगर आपका ब्लाउज़ फ्रील स्टाइल में (जैसे इस तस्वीर में दिया गया है) या फिर उसका फ्रंट डिज़ाइन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है तो आप दुपट्टे की प्लीट्स बना कर नहीं पहनें। दुपट्टे को अपने दोनों हाथों पर रख लें।
अगर आपके लहंगे का ब्लाउज़ सिम्पल है और आपके दुपट्टे में शानदार बॉर्डर लगी हुई तो आप अपने दुपट्टे को प्लीट्स बना कर साड़ी के पल्लू की तरह पहन लें। ये आपको एक शानदार गेटअप देगा।
कई महिलाएं अपने लहंगे को बहुत ही ऊंचा बांध लेती हैं तो कई बहुत ही नीचे जिसके कारण आपका बॉडीशेप अच्छा नहीं दिखाई देता है। और लहंगे में आप अच्छी नहीं दिखाई देती हैं। इसलिए लहंगे को हमेशा बेली बटन की लाइन में ही पहनना चाहिए। अगर आपके ब्लाउज़ की लंबाई अधिक है तो आप चाहें लहंगे को थोड़ा नीचे बांध सकती हैं लेकिन अगर शॉर्टब्लाउज़ है तो लहंगे को ज्यादा नीचे न पहने।
लहंगे को बहुत ज्यादा टाइट बांधने से आपको असहज तो महसूस होगा ही और ये देखने में भी भद्दा दिखाई देगा। ज्यादा टाइट करने से आपका लहंगा एक जगह आकर (खासकर पेट के पास) इकट्ठा हो जाता है जिससे आपका पेट बाहर निकलता हुआ दिखाई देगा। इसलिए लहंगे को न ज्यादा टाइट न ही ज्यादा ढीला बांधे। और लहंगे को बांध लेने के बाद उसे आगे की तरफ से अच्छे से एडजस्ट करें।
कई लहंगों में आपको अंदर की और दो से तीन फ़ैब्रिक दिखाई देंगे। जिसे कैन-कैन भी कहा जाता था। यह फ़ैब्रिक आपके लहंगे को शानदार घेर देता है। लेकिन अगर आप इस फ़ैब्रिक को सही ढंग से फैलाकर एडजस्ट नहीं करेंगी तो यह एक जगह जमा हो जाएगा और आपके लहंगे के लूक को खराब करेगा। और अगर आपको अपने लहंगे में ज्यादा घेर नहीं चाहिए तो आप इस फ़ैब्रिक को निकलवा भी सकती हैं। क्योंकि इस फ़ैब्रिक के लगे होने के कारण लहंगे का वजन अधिक हो जाता है और आपको चलने में परेशानी हो सकती है।
लहंगे में ब्लाउज़ की बैक डिज़ाइन आसानी से दिखाई देती है इसलिए लहंगे के बैक डिज़ाइन पर अच्छे से ध्यान दें। अगर बैकलेस ब्लाउज़ पहना हो या फिर कोई ऐसा ब्लाउज़ जिसका नेक पीछे से डीप है तो अपनी ब्रा स्ट्रैप को ब्लाउज़ के अंदर पिन से एडजस्ट करें।
लहंगे के संग ज्वेलरी में सबसे अहम होता है कमरबन्ध। अपने लहंगे की कारीगरी के अनुसार ही आपको यह तय करना होगा कि आपको कमरबन्ध की आवश्यकता है भी या नहीं। ज्यादा कारीगरी वाले लहंगे के संग आप कमरबन्ध का प्रयोग न करें। वहीं अगर आप कोई कम कारीगरी वाला लहंगा पहन रही हैं तो आप कमरबन्ध का प्रयोग कीजिए। आपके कमरबन्ध का डिज़ाइन और लहंगे के डिज़ाइन में समानता होनी चाहिए। जैसे अगर लहंगा और चोली पर जिस रंग से कारीगरी की हुई हो और उस रंग के स्टोन आपके कमरबन्ध में लगे हुए हो तो यह कॉम्बिनेशन अच्छा दिखाई देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…