किसी कवि ने कहा है कि साड़ी में नारी और नारी पर साड़ी, दोनों की ही खूबसूरती एक दूसरे के साथ खूब जँचती है। मैं भी इस बात से सहमत हूँ,लेकिन इसके आगे एक और बात कहना चाहती हूँ। नारी की खूबसूरती तो साड़ी से बढ़ जाती है, लेकिन साड़ी की खूबसूरती एक सुंदर और फ़ैन्सी ब्लाउज़ से ही बढ़ती है।
लेकिन कभी-कभी कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनके ध्यान में न रखने पर ब्लाउज़ की ही नहीं साड़ी की भी खूबसूरती खत्म हो जाती है। इसलिए आप भी अगर इस बात से सहमत हैं तो फ़ैन्सी ब्लाउज़ सिलवाते वक़्त ये गलतियाँ बिलकुल न करें। इस लेख में आपको बताते हैं कि वो कौन सी बाते हैं जिनके ध्यान न रखने पर वो गलतियाँ बन जाती हैं:
1. लाइनिंग/अस्तर का कपड़ा:
अक्सर फ़ैन्सी ब्लाउज़ के लिए लाइनिंग का कपड़ा अपनी समझ और ज़रूरत के अनुसार ही लेकर लेना चाहिए। फ़ैन्सी ब्लाउज़ के लिए लाइनिंग लेते समय आपको कपड़े का रंग और टैक्सचर तो देखना ही है साथ ही अपनी सुविधा का भी ध्यान रखना होगा। अक्सर लाइनिंग के लिए साटिन, कॉटन के साथ ही सैंटून फैब्रिक लिया जाता है।
वैसे लाइनिंग के लिए टैरी रूबिया या प्योर कॉटन का कपड़ा अच्छा रहता है। इन कपड़ों को लेने से पहले इनके रंग को देखना होता है, क्योंकि अकसर गहरे रंग के सूती कपड़े रंग छोड़ते हैं। इसलिए दर्जी को देने से पहले इन कपड़ों को एक बार धोकर इनका फालतू रंग निकाल देना चाहिए, नहीं तो बाद में यह निकलता हुआ रंग आपके फ़ैन्सी ब्लाउज़ की खूबसूरती को खराब कर सकता है।
2. डिजाइन:
ब्लाउज़ को दर्जी के पास देने से पहले आपको इसके डिजाइन का फैसला फैशन और नकल नहीं बल्कि अपनी सुविधा औरअपने शरीर की प्रकृति का भी ध्यान रखना होगा। आपको फ़ैन्सी ब्लाउज़ की सिलाई के लिए डिजाइन अपने शरीर और उसकी विशेषताओं के अनुसार ही पसंद करना होगा। केवल किसी सहेली या दर्जी के कहने के अनुसार ऐसा ब्लाउज़ न सिलवाएँ जो आपकी शारीरिक कमियों को उभारे।
3. फिटिंग:
जब आप अपने फ़ैन्सी ब्लाउज़ को दर्जी के पास लेकर जाएँ तो एक सुविधाजनक ब्रा ज़रूर पहनें। अगर आपका ब्लाउज़ लाइनिंग वाला है या ब्रोकेड अथवा बनारसी जैसे कपड़े का है तब ब्रा का पैड वाली होना चाहिए। इससे दर्जी को सही नाप लेने में आसानी होगी। इसके अलावा यह भी ध्यान रखना होगा कि क्या आप शादी के लिए ब्लाउज़ सीने के लिए दे रहीं हैं या फिर आप प्रेग्नेंट हैं। क्योंकि इन दोनों ही स्थितियों में आपके शारीरिक नाप में कुछ समय बाद परिवर्तन आ सकता है।
इसलिए नाप देते समय वर्तमान और आने वाले समय में नाप में होने वाले परिवर्तन को ध्यान में रखना होगा तभी आप हर स्थिति में अपने फ़ैन्सी ब्लाउज़ की फिटिंग को ठीक रख पाएँगी। इसके अलावा अपनी बाहों के नाप को अलग से लेना सही रहता है। क्योंकि अक्सर महिलाओं को अपनी बाहों पर ही वज़न बढ़ने की शिकायत होती है।
4. एक्सेसरी:
अक्सर फ़ैन्सी ब्लाउज़ में कुछ अलग से मैटीरियल जैसे शीशे, दूसरे धागों की कढ़ाई, डोरी या फिर बटन आदि लगे होते हैं। कभी-कभी आप स्वयं भी अपने फ़ैन्सी ब्लाउज़ की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अलग से इस प्रकार के मैटीरियल ले लेती हैं। इस समय भी आपको इन सभी चीजों की क्वालिटी को खास तौर से देखना होगा। क्योंकि खराब क्वालिटी की एक्सेसरी आपके खूबसूरत फ़ैन्सी ब्लाउज़ की खूबसूरती को बर्बाद कर सकती है।
5. ब्लाउज़ का गला:
फ़ैन्सी ब्लाउज़ में अकसर गले का डिजाइन बना हुआ होता है, इसलिए आप दर्जी को देते समय इस डिजाइन को अपनी ज़रूरत और शारीरिक आकार में संतुलन बैठाने की व्यवस्था ज़रूर करें। अगर आपको लगता है कि गले का डिजाइन किसी रूप में आपके शारीरिक आकार और वज़न के अनुसार नहीं है तो दर्जी से सलाह करके उसके डिजाइन में थोड़ा परिवर्तन कर सकती हैं। जैसे अगर गले का आकार बड़ा है और आपको इतना अधिक बड़ा नहीं चाहिए तो कुछ अलग से पाइपिन या डोरी से गले के आकार को छोटा किया जा सकता है।
आशा करते हैं कि इन बातों को ध्यान में रखकर जब आप अपने फ़ैन्सी ब्लाउज़ को सीने के लिए देंगी तो साड़ी ही नहीं आपकी भी खूबसूरती देखने लायक होगी।
प्रातिक्रिया दे