आजकल महिलाओं के लिए जितना अपने चेहरे को सुंदर बनाना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण है अपने हाथों और पैरों की सुंदरता बढ़ाना। इसके लिए महिलाएं मैनीक्योर ,पेडीक्योर और तरह-तरह के नेल आर्ट की मदद से अपने नाखूनों को सँवारने में लगी रहती हैं। जैसा कि आप जानते हैं किसी नेल आर्टिस्ट से अपने हाथों को सुंदर बनाना कितना ज्यादा महंगा साबित होता है। यही वजह है कि ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं घर पर ही नेल पॉलिश की मदद से नेल आर्ट बनाती हैं।
नेल पेंट से आपके नाखून आकर्षक व सुंदर तो बन जाते हैं। हालांकि यदि नेल पॉलिश गलत तरीके से लगाया जाता है तो वह दिखने में भद्दे भी लग सकते हैं। ऐसे में नेल पॉलिश लगाने के सही तरीके के बारे में पता होना जरूरी है। हम नेल पेंट लगाने के दौरान कई तरह की गलतियां कर जाते हैं जिससे हमारे नाखूनों की सुंदरता बिगड़ जाती है। इसीलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि वे कौन-सी मामूली गलतियां है जो ज्यादातर महिलाएं नेल पॉलिश लगाने के दौरान करती हैं जिससे आप इन गलतियों के बारे में जानकर व इनमें सुधार करके अपने नाखूनों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:-
अपने नाखूनों को सजाने से पहले व उनमें नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखूनों को साफ करना जरूरी होता है, क्योंकि आपके नाखून बालों, चेहरे जैसे कई चीजों के संपर्क में आते हैं। इससे नाखूनों में गंदगी व तेल जम जाता है। और इन्हें बिना साफ कर जब आप नेल पॉलिश लगाते हैं तब यह अच्छी फिनिश नहीं देता। इसीलिए नेल पॉलिश अप्लाई करने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धो लें जिससे नेल पॉलिश आपके नाखूनों पर टिकी रहे।
नेल पेंट लगाने से पहले आपको अपने नाखूनों को उचित शेप में ढालना जरूरी होता है क्योंकि जिन हाथों के नाखून अच्छे शेप में रहते हैं उन्हीं पर नेल पेंट काफी अच्छे लगते हैं।
नेल पॉलिश लगाने से पहले बहुत-सी महिलाओं को नेल पॉलिश की बोतल को हिलाने की आदत होती है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से नेल पॉलिश की बोतल में बुलबुले बन जाते हैं जिस वजह से नेल पॉलिश लगाते समय यह आपके नाखूनों पर समान रूप से नहीं लगती। ऐसे में नेल पॉलिश की बोतल को हिलाने के बजाय इसे अपने हथेलियों के बीच में रखकर धीरे-धीरे रोल करें। इससे नेल पॉलिश की बोतल अपने आप गरम हो जाएगी।
कई लोग नाखूनों में सीधे नेल पॉलिश लगा लेते हैं। लेकिन इसका प्रभाव उनके नाखूनों पर पड़ता है। दरअसल, बेस कोट ना लगाने से आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश के दाग लग जाते हैं। साथ ही नाखूनों को नुकसान भी पहुंचता है इसीलिए नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने से पहले बेस कोट जरूर लगाएं। इससे आपका नेल पेंट भी लंबे समय तक नाखूनों पर टिका रहेगा।
कई बार ऐसा होता है कि नेल पॉलिश नाखूनों पर लंबे समय तक नहीं टिकती तथा आसानी से निकल जाती है। ऐसा तब होता है जब आप नेल पॉलिश को अच्छे तरीके से नहीं लगाते। ज्यादातर लोग नेल पॉलिश की मोटी परत अपने नाखूनों पर लगा लेते हैं। इस वजह से यह सूखने में लंबा समय तो लेता ही है, साथ ही आसानी से निकल भी जाता है।
जिस तरह नेल पॉलिश लगाने से पहले बेस कोट लगाना जरूरी होता है। उसी तरह नेल पॉलिश लगाने के बाद टॉप कोट लगाना भी काफी महत्वपूर्ण चरण है। टॉप कोट से आपकी नेल पॉलिश लंबे समय तक नाखूनों पर टिकी रहती है। वही यह आपके नेल पॉलिश को सुरक्षात्मक फिनिश भी प्रदान करती है और तेजी से सूख भी जाती है।
महिलाएं जब अपने नाखूनों पर नेल आर्ट करती हैं तब वह काफी जल्दबाजी में करती हैं। वे प्रत्येक कोट में समय अंतराल नहीं रखतीं जिस वजह से नेल पॉलिश ठीक से सुखता नहीं है। जिससे नाखून देखने में अच्छे नहीं लगते। ऐसे में नेल पेंट का प्रत्येक कोट लगाने के लिए कम से कम 5 से 7 मिनट का समय अंतराल रखे। और नेल पेंट को सूखने के लिए 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें।
आप में से बहुत से लोग नेल पेंट रिमूवर का तो इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि किस नेल पेंट में एसीटोन है तथा किस नेलपेंट में एसीटोन की मात्रा कम है। दरअसल, जिन नेल पेंट रिमूवर में एसीटोन की मात्रा ज्यादा होती है वे नाखूनों को खराब कर सकते हैं। यह आपके नाखूनों के क्यूटिकल्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं जिससे आपके नाखूनों पर सफेद धब्बे पड़ना, उनका टूटना तथा नाखूनों का भंगूर होना शामिल होता है। ऐसे में अपने नाखूनों की रक्षा के लिए एसीटोन से मुक्त नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें।
हर मेकअप प्रोडक्ट की तरह नेल पेंट को भी एक सीमित समय तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप लंबे समय से किसी पुरानी नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह अपने आप में ही कठोर और मोटी हो जाती है। जिस वजह से नेल पेंट नाखूनों पर लगाने पर अच्छी फिनिशिंग नहीं देतीं। ज्यादातर ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि नेल पेंट को 12 महीने से ज्यादा समय तक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे में हर साल अपने नेल पॉलिश को जरूर बदलें।
आपको हमेशा अच्छी क्वालिटी का नेल पेंट ही इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि इस तरह के नेलपेंट जहां अच्छे से नाखूनों पर लग जाते हैं। वही यह काफी दिनों तक टिके रहते हैं और आपके नाखूनों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते।
तो इस तरह आज हमने जाना है कि नेल पेंट का इस्तेमाल करते समय कौन-कौन सी गलतियां आप अक्सर दोहराते हैं। जिस वजह से आपके नेल पेंट दिखने में सुंदर नहीं लगते। जैसा कि आप जानते हैं किसी भी अन्य मेकअप प्रोडक्ट की तरह नेल पेंट भी आपके लुक को इन्हेन्स करती है। इसीलिए ऊपर बताए गए नेल पेंट से संबंधित गलतियों को दोहराने से बचें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…