हम में से ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। वहीं कई बार पार्लर में घंटों बैठकर अपने बालों को नया लुक देती हैं। बालों को नया लुक देने का सबसे लोकप्रिय तरीका है, बालों को कलर करना। लेकिन कई बार हमारे पास हेयर सैलून में जाने का समय नहीं होता। ऐसे में बालों को घर पर रंगने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। लेकिन घर पर बालों को कलर करते समय कई समस्याएं देखने को मिलती है।
घर पर कलर करने की वजह से अक्सर हमारे बालों का रंग या तो जल्दी निकल जाता है या फिर इससे बालों में अच्छी फिनिशिंग नहीं आती। इसके पीछे कई वजहें होती है। दरअसल, बालों को कलर करते वक्त हम कई ऐसी गलतियां करते हैं जिस वजह से बालों में अच्छा कलर नहीं आता, तो कई बार बालों के झड़ने की समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकर आप भविष्य में इन्हें नहीं दोहराएंगे और पार्लर जैसा कलर घर बैठे कर पाएंगे।

1. गलत रंग का चुनाव
अपने इच्छा अनुसार बालों को रंग करने के लिए उपयुक्त रंग का चुनाव करना जरूरी है। ऐसे में अगर आप पहली बार रंग कर रहे हैं तो किसी भी अस्थायी रंग का चुनाव करें। जिससे अगर आप इस तरह के रंग को लगाने के दौरान कोई गलती कर भी दें, तो भी यह रंग आपके बालों पर लंबे समय तक नहीं रहेगा। बल्कि 4 से 5 बार शैंपू करने के बाद ही आसानी से निकल जाएगा। हालांकि, आप अपने बालों में लंबे समय के लिए रंग करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी हेयर ड्रेसर से एक बार सलाह जरूर लें।
2. पर्याप्त रंग ना होना
अगर आपके बाल लंबे हैं तो ऐसे में आपको एक से ज्यादा रंग के डिब्बों की आवश्यकता पड़ सकती है। कई बार हम बालों को रंग करने के लिए पर्याप्त कलर खरीदना भूल जाते हैं जिस वजह से हमारे पूरे बालों में अच्छे से रंग नहीं लग पाता। इसीलिए हमेशा अपने बालों की लंबाई और मोटाई को ध्यान में रखते हुए ही रंग खरीदें।
3. बालों में बराबर रंग ना लगाना
बालों में बराबर रंग का ना लगना से तात्पर्य यह है कि जब आप बालों में डाई लगाते हैं तब कई बार आप किसी जगह पर ज्यादा मात्रा, तो कहीं पर डाई लगाते ही नहीं है। जिस वजह से आपके बालों का रंग भी अलग-अलग नजर आता है। ऐसे में बालों को पूरी तरह से रंग करने के लिए इसे अलग-अलग हिस्सों में बांटे और प्रत्येक हिस्से में जड़ से लेकर बालों के निचले हिस्से तक रंग लगाएं। बालों को अलग-अलग हिस्सों में बाटने के लिए ऐसी कंघी का प्रयोग करें जिसका पीछे का हिस्सा पतला हो। ऐसी कंघी का इस्तेमाल करने से बालों को आसानी से अलग-अलग हिस्सों में किया जा सकता है।
4. हाइड्रोजन पैरॉक्साइड और कलर मिक्सिंग ढंग से न करना
आप में से बहुत से लोग कलर और हाइड्रोजन पराक्साइड की मिक्सिंग अंदाजे से करते हैं। लेकिन ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए। बल्कि आपको हमेशा हेयर कलरिंग बाउल के जरिए ही कलर को मिक्स करना चाहिए। यह कलर बाउल आसानी से किसी भी मार्केट में उपलब्ध हो जाएंगे। इस तरह के बाउल में रंग की मात्रा के निशान बने होते हैं। इन्हीं निशान को ध्यान में रखते हुए आपको उचित मात्रा में कलर व हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को मिक्स करना चाहिए।
5. हेयर कलरिंग से पहले बालों को शैम्पू से धोना
अपने बालों में हेयर कलर लगाने से तुरंत पहले शैंपू ना करें। शैंपू का प्रयोग बालोंमें जमी हुई गंदगी और तेल को हटाने के लिए किया जाता है। कलर करने से पहले आपके बालों में गंदगी और तेल नहीं होना चाहिए। इसलिए जिस दिन आप हेयर कलर करने की सोच रही हैं उसके एक दिन पहले या रात में अपने बालों को शैम्पू से धो लें। जिससे आपके बाल साफ हो जाएंगे और कलर आपके बालों पर अच्छी तरीके से लग जाएगा।
6. धातु के बर्तन का इस्तेमाल करना
हम में से ज्यादातर लोग बालों में कलर को लगाने से पहले इसकी मिक्सिंग के लिए स्टील की कटोरी व चम्मच का इस्तेमाल कर लेते हैं। ऐसा करने से कलर पूरे तरीके से आपके बालों में नहीं लगता। इसके पीछे कारण यह है कि हेयर कलर आसानी से मेटल से रिएक्शन कर लेता है। इसीलिए हमेशा कलर मिक्सिंग के लिए प्लास्टिक के बर्तन, चम्मच या फिर चीनी मिट्टी और कांच के बर्तनों का इस्तेमाल करें।
7. हेयर कलरिंग के दौरान समय का ध्यान न रखना
बालों में अच्छे से कलर ना होने के पीछे का मुख्य कारण होता है, समय का ध्यान न रखना। कई लोग हेयर कलर में बताएं गए निर्देशों का पालन नहीं करते और इसे बालों में लंबे समय तक लगा कर रख देते हैं। वहीं कुछ लोग इसे जल्दी ही धो लेते हैं। बालों में हेयर कलर को लंबे समय तक लगाए रखना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंकि यह आपके बालों की संरचना को भी बिगाड़ सकता है। वही बालों से रंग को जल्द धो लेने से आप अपना मनचाहा रंग हासिल नहीं कर पाते इसीलिए जब भी कलर करें तब उसके निर्देशों में बताए गए समय का ध्यान जरूर रखें।
8. हेयर कलर को अच्छे से ना धोना
हेयर कलरिंग के बाद बालों को धोने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। वही धोते समय इस बात का ध्यान रखें कि जब तक पानी साफ ना निकलने लगे तब तक बालों को धोते रहना चाहिए। अगर आपके बालों से निकलने वाला पानी थोड़ा-सा भी रंगीन हो तो ऐसे में उत्पाद के निर्देशों का ध्यान रखते हुए शैंपू और कंडीशनर से धोएं। क्योंकि आपके बालों में थोड़ा-सा भी हेयर कलर लगा रह जाता है तो यह आपके बालों को डैमेज कर सकता है।
9. कलरिंग के बाद पोस्ट ट्रीटमेंट का इस्तेमाल ना करना
जब एक बार आप अपने बालों को कलर कर लेते हैं तब इसके बाद इस कलर को बालों में लम्बे समय के लिए रखना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप हेयर कलर के बाद पोस्ट ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बालों में कलर लंबे समय तक रह सकता है। इसके लिए आपको अपने बालों के लिए कलरिंग शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करना होगा। इस तरह के शैंपू और कंडीशनर आपके बालों से रंग को नहीं निकालते। इसके साथ ही ध्यान रखें कि आप कभी भी सल्फेट से भरे उत्पादों का बालों में इस्तेमाल ना करें। क्योंकि यह उत्पाद बालों से प्राकृतिक तेल निकाल देते हैं। वही रंगे गए बालों के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं।
10. बालों को बार–बार धोना
बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि जब वे बालों में कलर करते हैं तब यह कलर ज्यादा समय तक उनके बालों में नहीं रहता है। दरअसल इसके पीछे की वजह यह है कि आप कलर करने के बाद अपने बालों को बार-बार धोते हैं। अगर आप हफ्ते में 3 से 4 बार अपने बालों को शैंपू के जरिए होते हैं तो इससे आपके बाल लंबे समय तक कलर को रोककर नहीं रख पाएंगे और जल्दी ही आपके बालों से सारा रंग निकल जाएगा। इसीलिए अपने बालों को हफ्ते में दो बार से ज्यादा नहीं धोना चाहिए। इसके साथ ही बालों में हेयर कलरिंग के शुरुआती 2 दिन बालों को बिल्कुल ना धोएं।
प्रातिक्रिया दे