मिरर वर्क ब्लाउज़ मतलब एक ऐसा खूबसूरत और आकर्षक ब्लाउज़ डिज़ाइन जिसमें आपको ब्लाउज़ पर ढेर सारे काँच देखने को मिलेंगे। चाहें दिन का कोई फंक्शन हो या रात का ये काँच लगे हुए ब्लाउज़ हर जगह चमकते हुए दिखाई देते हैं। पहले तो सिर्फ लहंगों पर ही मिरर वर्क ब्लाउज़ का प्रयोग किया जाता था लेकिन इनकी सुंदरता के कारण अब इसे साड़ी के संग भी पहना जाता है। राजस्थानी मिरर वर्क ब्लाउज़ की मांग तो पूरे भारत में ही रहती है। अगर आप भी अपनी साड़ी या लहंगे के संग एक मिरर वर्क ब्लाउज़ बनवाने की सोच रही हैं तो पहले इन 15 सुंदर डिज़ाइन को देखिए। मिरर वर्क ब्लाउज़ का यह संग्रह आपको जरूर पसंद आएगा।
पीले रंग में इस ब्लाउज़ डिज़ाइन पर मिरर इस तरीके से लगाए गए हैं जिससे एक सुंदर सा डिज़ाइन बन जाए। स्वीट हार्ट नेक लाइन और स्लीवलेस होने के कारण यह आपको मॉडर्न लूक देगा। मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज़ बनवाना हो तो आप इस डिज़ाइन को चुन सकती हैं।
इस मिरर वर्क में केवल ब्लाउज़ पर ही नहीं बल्कि इसकी आस्तीन पर भी आपको शानदार कारीगरी देखने को मिल जाएगी। इस ब्लाउज़ को आप अपनी साड़ी और लहंगे दोनों के लिए बनवा सकती हैं।
शॉर्ट स्लीव में मिरर वर्क ब्लाउज़ बनवाना हो तो यह डिज़ाइन बेस्ट है। इसमें आपको डीप यू नेक देखने को मिलेगा। जिसके कारण आप इस ब्लाउज़ के संग किसी भी प्रकार का नेकलेस आराम से पहन सकती हैं।
यह ऑफ शोल्डर मिरर वर्क ब्लाउज़ आपके लहंगे की शान को दुगना कर सकता है। अगर आप चाहें तो इसमें ऊपर की तरफ नेट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर इसे हाइ नेक पैटर्न में भी बनवा सकती हैं।
डीप नेक और शॉर्ट लेंथ में यह मिरर वर्क ब्लाउज़ बोल्ड अवतार पाने के लिए पर्फेक्ट है। इस प्रकार के ब्लाउज़ डिज़ाइन महिलाएं सिर्फ लहंगे पर ही पहनना पसंद करती हैं। लेकिन यकीन मानिए यह आपकी साड़ी पर भी उतना ही खूबसूरत दिखाई देगा।
राजस्थानी मिरर वर्क से प्रेरित यह गुलाबी रंग का ब्लाउज़ आपके लिए बहू उपयोगी साबित हो सकता है। इस डिज़ाइन के ब्लाउज़ को आप किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं।
बोट नेकलाइन में प्रस्तुत है यह मिरर वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस डिज़ाइन में ब्लाउज़ पहनने के बाद आपको गले में किसी भी प्रकार का आभूषण पहनने की आशयकता नहीं होगी। क्योंकि इसका मिरर वर्क डिज़ाइन ही किसी सुंदर हार की तरह दिखाई देगा।
गहरे गुलाबी रंग में प्रस्तुत है यह गोल गले का मिरर वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन। इसे आप अपनी सुविधा अनुसार आस्तीन के संग भी बनवा सकती हैं।
उर्वशी रौटेला द्वारा पहना गया यह मिरर वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहद ही खूबसूरत है। रात के फंक्शन में इस ब्लाउज़ को पहन कर जाएंगी तो चारों तरफ इस ब्लाउज़ की चमक फैल जाएगी।
इस क्रॉस नेक ब्लाउज़ में मिरर का इस्तेमाल केवल इसकी बॉर्डर पर किया गया है। बाकी जगह आपको सुंदर फ्लोरल प्रिंट पर हैंड वर्क किया हुआ मिलेगा।
आजकल इस तरह के ड्रेप स्टाइल ब्लाउज़ सबसे ज्यादा चलन में हैं। इस डिज़ाइन में ब्लाउज़ के फ़ैब्रिक को इस प्रकार लगाया जाता है जैसे किसी दुपट्टे को ड्रेप किया गया हो।
मरून रंग के संग यह मिरर वर्क बेहद ही सुंदर दिखाई दे रहा है। इस ब्लाउज़ को आप अपनी व्हाइट या ऑफ व्हाइट साड़ी के संग भी पहन सकती हैं।
आम लेंथ से थोड़ा सा लंबा ब्लाउज़ बनवाना हो तो आप यह लॉन्ग स्टाइल ब्लाउज़ पहन लीजिए। इसमें नेकलाइन पर और आस्तीन पर आकर्षक मिरर वर्क किया हुआ है।
लाल रंग का यह सुंदर मिरर वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन बैकलेस ब्लाउज़ की तरह उपयोग किया जा सकता है। इसकी फिटिंग को एडजस्ट करने के लिए इसमें नीचे और ऊपर दोनों तरफ डोरी दी हुई है।
लंबी आस्तीन के ब्लाउज़ डिज़ाइन आकर्षक भी दिखाई देते हैं और सर्दियों में आपको ठंड से भी बचाते हैं। यह मिरर वर्क ब्लाउज़ डिज़ाइन की आस्तीन और नेक लाइन दोनों जगह स्पेशल डिज़ाइन बनाया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…