ब्यूटी पार्लर से फेशियल कराने पर खूबसूरती निखर जाती है लेकिन जेब पर अच्छा खासा बोझ भी पड़ जाता है। चेहरे पर मनमाफिक निखार पाने के लिए महिलाएं अक्सर ब्यूटी पार्लर में महंगे फेशियल कराती हैं। हालांकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स के दुष्प्रभाव के बारे में जानते हुए भी महिलाएं ये जोखिम उठाती रहती हैं। अब ज़रा सोचिए कि कितना अच्छा हो अगर पार्लर वाला फेशियल आप अपने घर में ही कर पाएं, वो भी पूरी तरह नैचुरल प्रोडक्ट्स से।
दूध सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतना ही कारगर त्वचा को निखारने में भी होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको दूध पाउडर के इस्तेमाल से घर में ही फेशियल करने का कारगर उपाय बता रहें हैं, जिससे आपको निश्चित तौर पर पार्लर जैसा निखार मिलेगा वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।
पहले स्टेप में करें क्लींजिंग
जिस तरह पार्लर में फेशियल के पहले स्टेप में आपके चेहरे की क्लींजिंग की जाती है, ठीक वैसे ही इस फेशियल में भी आपको पहले अपने चेहरे की गहराई से सफाई करनी है। इसके लिए आपको मिल्क पाउडर और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी। मिल्क पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और उसे अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें और कुछ देर बाद चेहरा धो लें। मिल्क पाउडर में मौजूद लैक्टिक एसिड जहां त्वचा को पोषित करती है वहीं गुलाब जल स्किन पर बेहतरीन टोनर के तौर पर काम करता है।
दूसरे स्टेप में करें स्क्रबिंग
फेशियल में क्लींजिंग के बाद बारी आती है स्क्रबिंग की। इसके लिए आपको मिल्क पाउडर और गुलाब जल के साथ सूजी या चावल के आटे की ज़रूरत पड़ेगी। आप तीनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और गोल-गोल घुमाते हुए पूरे फेस का मसाज करें। सूजी या चावल के आटे की मदद से त्वचा की बेहतर स्क्रबिंग होती है। आखिर में चेहरे को पानी से धो लें।
तीसरे स्टेप में करें फेस मसाज
स्क्रब के बाद अब आपको अपने चेहरे की मसाज करनी है। इसके लिए आप आधा चम्मच मिल्क पाउडर में आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। अब इसमें विटामिन-ई की एक कैप्सूल और थोड़ा सा गुलाब जल मिला लें। ध्यान रखें कि तैयार मिश्रण ना ज़्यादा पतला हो और ना ही ज़्यादा गाढ़ा। आपकी मसाज क्रीम अब तैयार हो चुकी है।
अब इस क्रीम को चेहरे पर लगाकर कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। यहां आपको मसाज नीचे से ऊपर की तरफ ही करना है। ये क्रीम बहुत ही आसानी से आपकी त्वचा में समा जाएगी जिसके बाद गीले कपड़े से चेहरे को पोछ लें।
चौथे और आखिरी स्टेप में लगाएं फेस पैक
अब बारी आती है फेस पैक लगाने की। फेस पैक बनाने के लिए आप एक चम्मच मिल्क पाउडर ले लें और उसमें एक टमाटर का गूदा मिला लें। अब इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप नींबू के रस की जगह शहद का इस्तेमाल करें। आपका फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार हो चुका है। अब फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। साबुन या फेस वॉश के इस्तेमाल से परहेज करें।
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, या फेस पर टैनिंग हो गई है तो ये फेस पैक आपके बहुत काम आएगा। आपकी त्वचा निखर जाएगी और उसमें नैचुरल ग्लो नज़र आएगा।
प्रातिक्रिया दे