राजस्थान और गुजरात में प्रमुखता से की जाने वाली मीनाकारी कारीगरी आभूषणों की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देती है। खासकर चांदी पर मीनाकारी का काम किया हुआ तो वह आभूषण अधिक खूबसूरत हो जाता है। काँच के पाउडर को तेज गर्म कर धातु पर चढ़ाया जाता है जिससे आभूषण पर रंग और चमक दोनों आ जाती है। इस कला को ही मीनाकारी कारीगरी कहा जाता है।
मीनाकारी के सुंदर काम वाली चांदी के पायल के अद्भुत और न्यू डिज़ाइन। इस कलेक्शन में आपको डेली वियर से लेकर स्पेशल डिज़ाइन तक हर एक रूप देखने को मिलेगा।
रोजाना पहनने के लिए मीनाकारी की हुई चांदी की पायल एकदम पर्फेक्ट है। घुँघरू, मीनाकारी और कुन्दन के काम का उत्तम संतुलन बनाया गया है। पायल के अंत में एस शेप का हुक दिया हुआ है जिससे आप इसे आसानी से बंद कर सकती हैं, इसकी पैरों में फिटिंग भी सही होगी और इसके गिरने का डर भी खत्म हो जाएगा।
मोर की सुंदरता के आगे सब कुछ फीका नजर आता है। और इस मोर की आकृति से बनी हुई पायल भी उतनी ही अधिक सुंदर और आकर्षक है। ब्लू रंग के दो सुंदर शेड से इस पायल पर मीनाकारी की गई है।
जाल डिज़ाइन में बनी हुई इस पायल से अपने नजरों का हटाना जरा मुश्किल ही है। इसका डिज़ाइन ही कुछ ऐसा है कि जो इसे एक बार देख लें बस देखता ही रह जाए। प्रकृति की खूबसूरत आकृतियों से प्रेरित इस डिज़ाइन पर मीनाकारी और कुन्दन वर्क किया हुआ है।
अगर आप एक ऐसी पायल डिज़ाइन चाहती हैं जिसमें भरपूर घुँघरू का उपयोग किया गया हो तो आपको यह डिज़ाइन अवश्य ही देखना चाहिए। इस पायल में मीनाकारी और घुँघरू का लाजवाब संगम देखने को मिलेगा।
गोलाकार डिज़ाइन में बनी हुई यह मीनाकारी वाली चांदी की पायल का डिज़ाइन काफी अद्भुत है। इस डिज़ाइन में न केवल बीच में बल्कि पायल के अंतिम कोनों पर भी घुँघरू का प्रयोग हुआ है।
चैन स्टाइल चांदी की पायल का यह बेहद ही सुंदर डिज़ाइन है। इस तरह की पायल का डिज़ाइन चौड़ा होता है जिससे आपकेपैर का ज़्यादातर हिस्सा कवर हो जाता है। चैन से बनने के कारण इसका वज़न भी अधिक नहीं होता है।
पारंपरिक डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह 5 लेयर वाली चांदी की पायल। चांदी की पायल का यह डिज़ाइन अधिकतर महिलाओं को पसंद होता है। इसमें मीनाकारी के अलावा आपको कुन्दन वर्क भी देखने को मिलेगा।
हरे और गुलाबी रंग की जोड़ी तो खूबसूरत लगती ही हैं लेकिन पायल में यह इतनी बेहतरीन दिखाई दे सकती हैं ये आपने कभी नहीं सोचा होगा। इस पायल का सिर्फ रंग संयोजन ही नहीं बल्कि डिज़ाइन भी आकर्षक है।
मीनाकारी की हुई इस आकर्षक पायल को लटकन की मदद से और अधिक खूबसूरत बनाया गया है। अपने वेस्टर्न परिधान के संग इस पायल को सिर्फ एक ही पैर में पहन कर अपने गेटअप को और अधिक स्पेशल बना सकती हैं।
जिस प्रकार सिक्के से निर्मित नेकलेस और झुमकों का चलन अब बढ़ चुका है उसी प्रकार उसी डिज़ाइन के पायल को भी अधिक पसंद किया जाता है। अधिक भारी न होने के कारण आप इस पायल को दिन भर आराम से पहन सकती हैं।
हल्के वजन में चांदी की पायल पहनना चाहती हैं तो यह आपके लिए श्रेष्ठ डिज़ाइन साबित होगा। इस पायल को लाइट वेट रखने के लिए चांदी की चैन को आपस में जोड़ा गया है। रोजाना पहनने के लिए भी इस पायल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मीनाकारी और स्टोन वर्क का लाजवाब संगम देखना हो तो आपा इस पायल डिज़ाइन को देखिए। इस पायल को भरपूर घूघरुओं से सजाया गया है। जिससे इस पायल को पहन कर चलने से मधुर संगीत की ध्वनि उत्पन्न होगी।
होने वाली दुल्हनें या फिर नई नवेली दुल्हनों के लिए पेश है यह जड़ाऊ मीनाकारी की हुई सुंदर सी पायल। इसमें गुलाबी, नीले और लाल रंग द्वारा आकर्षक डिज़ाइन बनाया गया है।
इस सुंदर सी मीनाकारी की हुई चांदी की पायल में आपको घुंघरुओं का प्रयोग भी दिखाई देगा। खास अवसर पर प्रयोग करने के लिए ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।
ब्रॉड पायल डिज़ाइन का ये एक बेहतरीन नमूना है। इसमें चाबी से पायल को लॉक करने का सिस्टम दिया गया है, जिससे इसके गिरने की संभावना बेहद ही कम हो जाती है और यह आपके पैरों में अच्छे से फिट हो जाती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…