महिलाओं का श्रृंगार इयररिंग्स के बिना अधूरा है क्योंकि विशेष अवसरों पर यह उनके कानों की शोभा को बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन बात जब गोल्ड इयररिंग्स की आती है तो उनका कोई जोड़ नहीं क्योंकि उनकी चमक लाजवाब होती है। विशेष मौकों पर पहनने के लिए अनूठे बुंदे होने चाहिए। अगर आपको भी अद्भुत इयररिंग्स की तलाश है तो इन सुंदर स्वर्णिम कर्णफूल डिजाइन पर एक नजर डालिए।
हूप डिजाइन में बनीं हुईं यह गोल्ड इयररिंग्स बहुत लुभावनीं हैं। इन बालियों के नीचे झुमके स्टाइल में लटकन है। साथ ही ऊपर नीचे की तरफ छोटी-छोटी गोल्डन मोतियां लगी हुईं हैं। बालियों के गोल घेरे पर सोने की अलंकृत मोतियां लगी हुई हैं जो इसे और भी फैंसी बना रही हैं।
पैस्ले शेप में बने हुए यह इयररिंग्स बहुत ही उम्दा हैं। इनके ऊपर लाल और हरे स्टड लगे हैं। इन ईयररिंग्स पर बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन की कारीगरी की गई है। नीचे की तरफ एक बड़ी बॉल है और उसके अगल बगल में दो छोटी बॉल्स लगी हुईं हैं जो देखने में बहुत प्यारी लग रही हैं।
सुनहरी चमक वाले यह ईयररिंग्स भी बहुत अद्भुत हैं। ऊपर की तरफ बहुत ही बारीकी से सुंदर डिजाइन बनाया गया है। लेकिन इन बुंदों को आकर्षक लुक देतीं हैं निचले हिस्से की तरफ लटकने वाली तीन सोने की चेन। विशेष अवसरों पर पहनने के लिए यह इयररिंग्स बेस्ट हैं।
कोन शेप में बने हुए यह गोल्ड इयररिंग्स बेहद शानदार हैं। ऊपरी हिस्से का फ्लोरल डिजाइन हैं जिसमें स्टोंस लगे हुए हैं। निचले हिस्से में बहुत ही सुंदर जाल पैटर्न बना हुआ है। इसके साथ ही नीचे की तरफ मल्टीपल चैन लटकी हुईं हैं।
पीकॉक डिजाइन में बने हुए यह गोल्ड इयररिंग्स भी बहुत यूनीक हैं। ऊपर की तरफ बना हुआ मोर देखने में बेहद आकर्षक है जिस पर काफी सुंदर कारीगरी की गई है। मोर के नीचे की तरफ तीन फैंसी चेन लटकी हुई हैं।
सोने के यह इयररिंग्स बहुत निराले हैं जो आपके कानों की शोभा को दोगुना सकते हैं। इनके ऊपर मीनाकारी वर्क है जो अत्यधिक सुंदर है। सुनहरे रंग पर लाल और हरे रंग की कारीगरी देखते ही बनती है।
यह स्टड गोल्ड इयररिंग्स लुभावने और डीसेंट हैं। बहुत-सी महिलाओं को स्टड इयररिंग्स पसंद होते हैं और उन्हीं को ध्यान में रखते हुए इन्हें तैयार किया गया है। इनके ऊपर बहुत ही बारीकी से डिजाइनिंग की है। यह फैंसी ईयररिंग्स हर दिन पहनने के लिए भी एक अच्छी पसंद हैं।
यह स्टड गोल्ड इयररिंग्स लुभावने और डीसेंट हैं। बहुत-सी महिलाओं को स्टड इयररिंग्स पसंद होते हैं और उन्हीं को ध्यान में रखते हुए इन्हें तैयार किया गया है। इनके ऊपर बहुत ही बारीकी से डिजाइनिंग की है। यह फैंसी ईयररिंग्स हर दिन पहनने के लिए भी एक अच्छी पसंद हैं।
रूबी स्टड वाले यह गोल्ड इयररिंग्स अद्भुत और निराले हैं। इनके ऊपर बहुत ही महीन सोने का वर्क है। बुंदों के ऊपर वाले हिस्से में बहुत ही सुंदर फूल बना हुआ है जिसके बीच में रूबी लगाया हुआ है। निचले हिस्से में भी रूबी लगा है और बीड्स की लटकन है।
आकर्षक स्टाइल में बने हुए यह इयररिंग्स बहुत डीसेंट लुक वाले हैं। इनको सुंदर बनाता है इनके ऊपर किया गया बारीक फैंसी वर्क। साथ ही इन बुंदों पर घुंगरू लटके हुए हैं जो इसकी शोभा को और बढ़ा रहे हैं।
आधुनिक स्टाइल में बने हुए यह पैस्ले शेप बुंदे बहुत निराले हैं। इनके ऊपर जो पैटर्न है वह बहुत ही यूनीक है। नीचे की तरफ लगी हुई लटकन इनको और भी ट्रेंडी बनाती हैं। इस तरह के इयररिंग्स बहुत आसानी के साथ पहनें जा सकते हैं क्योंकि यह लाइटवेट होते हैं।
फैंसी और लुभावने पैटर्न के साथ बने हुए यह लीफ शेप ईयररिंग्स बहुत निराले हैं। इनके ऊपर की तरफ पत्तियों वाला डिजाइन बनाता है जिस पर बारीक कारीगरी उकेरी गई है। नीचे की तरफ भी बहुत अनूठा डिजाइन है और जो चेन लगी है उसमें दो बॉल्स लगी हुई हैं।
आपको अगर बहुत ही मॉडर्न स्टाइल वाले ईयररिंग्स चाहिए तो जरा आप इन बुंदों के डिजाइन को देखिए। इन ईयररिंग्स का मिडल पार्ट बेहद खूबसूरत है जो कि बहुत ही उम्दा तरीके से तैयार किया गया है। साथ ही नीचे की तरफ लटकने वाली लटकन इन्हें और भी ज्यादा लुभावना बनाती है। किसी विशेष फंक्शन या त्योहार के अवसर पर पहनने के लिए यह एकदम उपयुक्त हैं।
सादा और सिंपल स्टाइल में बने हुए यह गोल्ड इयररिंग्स बेहद निराले हैं। इनका जो सर्कुलर डिजाइन है वह अत्यंत सुंदर है। इस बुंदे में दो सर्कल हैं जिनके ऊपर बहुत ही खूबसूरत चक्र का पैटर्न बना हुआ है। सर्कुलर डिजाइन के साथ-साथ बीच में इन पर एक-एक मोती लगा हुआ है जो इसकी लुक को बहुत डिसेंट बनाता है।
आपको अगर किसी अनोखे इयररिंग्स की तलाश है तो जरा इस एंटीक गोल्ड इयररिंग्स को देखिए। इनका डिजाइन बेहद शानदार और प्यारा है। इनका फ्लोरल पैटर्न अत्यधिक अनूठा है जिस पर बेहद सुंदर बारीक कारीगरी है। यह शानदार इयररिंग्स बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी या किसी अन्य उत्सव पर पहनने के लिए आप ले सकतीं हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…