Personal Care

मेडरमा एडवांस्ड स्कार जेल: फायदे, साइड एफफ़ेक्ट्स, उपयोग करने के तरीके

यदि किसी दुर्घटना या सर्जरी के बाद त्वचा पर, ख़ास कर त्वचा के उन हिस्सों पर जो आम तौर पर खुले रहते हैं, दाग-धब्बे उभर आयें तो यह इंसान के लिए किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं होता। ऐसे दागों को हटाना आम तौर पर बहुत मुश्किल साबित होता है। इसके अलावा एक्ने, मुहासों आदि के दाग-धब्बे भी कुछ लोगों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित होते हैं।

दाग-धब्बों से लड़ना मानसिक तौर पर एक मुश्किल काम होता है। यह लड़ाई तब और भी मुश्किल हो जाती है जब आप बाज़ार में उपलब्ध तरह-तरह के उत्पाद इन दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और आपको उम्मीद के मुताबिक़ नतीजे हासिल नहीं होते। न केवल पैसा बल्कि समय और उर्जा का जो नुकसान होता है सो अलग।

पाठकों/पाठिकाओं की इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज हमने एक ऐसी क्रीम के बारे में बताने का निर्णय लिया जो दाग-धब्बे हटाने के लिए जानी जाती है। इस क्रीम का नाम है मेडरमा। स्कीन केयर प्रोडक्ट्स में मेडरमा एक जाना-पहचाना नाम है। तो आइये देखते हैं कि मेडरमा वाकई में अपनी लोकप्रियता के अनुरूप काम करती है या नहीं।

देखने में तो यह क्रीम किसी भी अन्य साधारण क्रीम जैसी ही है और इसकी खुशबू भी बहुत अधिक स्ट्रोंग या बुरी नहीं है। उत्पाद निर्माता कम्पनी का कहना है कि इसे व्यापक शोध और परीक्षण के बाद बनाया गया है। सेपलिन नामक वनस्पति इस क्रीम की मुख्य घटक है और इस क्रीम का गुप्त फार्मूला इसी घटक पर आधारित है।

मेडरमा क्रीम इस्तेमाल करने के तरीके

इसे दिन में केवल एक बार थोड़ी सी मात्रा में दाग-धब्बों पर लगा कर छोड़ देना पड़ता है। कम्पनी का कहना है कि नए दागों पर इसे ८ हफ़्तों तक और पुराने दागों पर ३-६ महीने तक इस्तेमाल करना होता है, हालांकि इस्तेमाल के ४ सप्ताह बाद ही आपको फर्क दिखाई पड़ने लगता है।

क्रीम के इस्तेमाल के पहले इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि आपके घाव पूरी तरह सुख गए हों। हरे घावों पर या सर्जरी के टाँके रहते क्रीम का इस्तेमाल हरगिज़ न करें।

दागों को हटाने के लिए मेडरमा तीन तरह से काम करती है:

१) यह दाग के रंग को हल्का करती है।
२) यह दाग के टेक्सचर को ठीक करती है।
३) यह दाग के रूप और आकार पर काम कर उसे हल्का करती है।

इसे इस्तेमाल करने वाले कई लोगों को इससे काफी फायदा हुआ है। अमेज़न पर और नेट पर अन्य जगह इसके काफी सकरात्मक रिव्यु हमने देखे हैं, हालांकि इसे इस्तेमाल करने वाले कुछ ब्लोगर्स का कहना है कि उन्हें इसके इस्तेमाल से कोई ख़ास लाभ नहीं हुआ। दाग हल्के ज़रूर पड़ते हैं पर पूरी तरह ख़त्म नहीं होते, खासकर पुराने दाग-धब्बे। उनका यह भी मानना था कि इसके इस्तेमाल के बाद आपको धूप से दाग-धब्बों को दूर रखना चाहिए।

यदि आपके दाग हल्के हैं, तो यह क्रीम काफी हद तक आपकी मदद कर सकती है, कई मामलों में इसके इस्तेमाल से दागों का रंग और टेक्सचर में भी सुधार पाया गया है। पर गहरे और पुराने दागों को पूरी तरह से मिटा देने में यह कारगर साबित नहीं हुई।

मेडरमा एडवांस्ड स्कार जेल क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं देखे गएँ, इसलिए आप चाहे तो अपने दाग-धब्बों पर इसे ट्राई करके देख सकते हैं।

विद्या सिंघानिया

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago