यदि किसी दुर्घटना या सर्जरी के बाद त्वचा पर, ख़ास कर त्वचा के उन हिस्सों पर जो आम तौर पर खुले रहते हैं, दाग-धब्बे उभर आयें तो यह इंसान के लिए किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं होता। ऐसे दागों को हटाना आम तौर पर बहुत मुश्किल साबित होता है। इसके अलावा एक्ने, मुहासों आदि के दाग-धब्बे भी कुछ लोगों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित होते हैं।
दाग-धब्बों से लड़ना मानसिक तौर पर एक मुश्किल काम होता है। यह लड़ाई तब और भी मुश्किल हो जाती है जब आप बाज़ार में उपलब्ध तरह-तरह के उत्पाद इन दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और आपको उम्मीद के मुताबिक़ नतीजे हासिल नहीं होते। न केवल पैसा बल्कि समय और उर्जा का जो नुकसान होता है सो अलग।
पाठकों/पाठिकाओं की इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आज हमने एक ऐसी क्रीम के बारे में बताने का निर्णय लिया जो दाग-धब्बे हटाने के लिए जानी जाती है। इस क्रीम का नाम है मेडरमा। स्कीन केयर प्रोडक्ट्स में मेडरमा एक जाना-पहचाना नाम है। तो आइये देखते हैं कि मेडरमा वाकई में अपनी लोकप्रियता के अनुरूप काम करती है या नहीं।
देखने में तो यह क्रीम किसी भी अन्य साधारण क्रीम जैसी ही है और इसकी खुशबू भी बहुत अधिक स्ट्रोंग या बुरी नहीं है। उत्पाद निर्माता कम्पनी का कहना है कि इसे व्यापक शोध और परीक्षण के बाद बनाया गया है। सेपलिन नामक वनस्पति इस क्रीम की मुख्य घटक है और इस क्रीम का गुप्त फार्मूला इसी घटक पर आधारित है।
इसे दिन में केवल एक बार थोड़ी सी मात्रा में दाग-धब्बों पर लगा कर छोड़ देना पड़ता है। कम्पनी का कहना है कि नए दागों पर इसे ८ हफ़्तों तक और पुराने दागों पर ३-६ महीने तक इस्तेमाल करना होता है, हालांकि इस्तेमाल के ४ सप्ताह बाद ही आपको फर्क दिखाई पड़ने लगता है।
क्रीम के इस्तेमाल के पहले इस बात पर अवश्य ध्यान दें कि आपके घाव पूरी तरह सुख गए हों। हरे घावों पर या सर्जरी के टाँके रहते क्रीम का इस्तेमाल हरगिज़ न करें।
१) यह दाग के रंग को हल्का करती है।
२) यह दाग के टेक्सचर को ठीक करती है।
३) यह दाग के रूप और आकार पर काम कर उसे हल्का करती है।
इसे इस्तेमाल करने वाले कई लोगों को इससे काफी फायदा हुआ है। अमेज़न पर और नेट पर अन्य जगह इसके काफी सकरात्मक रिव्यु हमने देखे हैं, हालांकि इसे इस्तेमाल करने वाले कुछ ब्लोगर्स का कहना है कि उन्हें इसके इस्तेमाल से कोई ख़ास लाभ नहीं हुआ। दाग हल्के ज़रूर पड़ते हैं पर पूरी तरह ख़त्म नहीं होते, खासकर पुराने दाग-धब्बे। उनका यह भी मानना था कि इसके इस्तेमाल के बाद आपको धूप से दाग-धब्बों को दूर रखना चाहिए।
यदि आपके दाग हल्के हैं, तो यह क्रीम काफी हद तक आपकी मदद कर सकती है, कई मामलों में इसके इस्तेमाल से दागों का रंग और टेक्सचर में भी सुधार पाया गया है। पर गहरे और पुराने दागों को पूरी तरह से मिटा देने में यह कारगर साबित नहीं हुई।
मेडरमा एडवांस्ड स्कार जेल क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं देखे गएँ, इसलिए आप चाहे तो अपने दाग-धब्बों पर इसे ट्राई करके देख सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Good me know
Mere take ke daag 4 years old hai ky ye mere daag me asar karinge
3 years ago l had accident and my face black scrab. So plz solve.
mere per m. दाद ka nishan h 1 saal se ise htega ky
मुझे 1 वर्ष से झाइयों के निशान है क्या ये लाभकारी होगी
मेरा acident हुआ था । तो मेरे माथे पर चोट आई थी । जिसकी सर्जरी हुई थी। सर्जरी का निसान बुरा लगता था। जब मैने मेडरमा ट्यूब लगाई थी। आज कोई भी सर्जरी के निसान को पहेचान नहीं सकता।
Mera accident hua that mere ankh ke niche chot lagi thi ab chot to sahi ho gai pr ankh k niche dark Ness kala pan ho Gaya h Kya maderma s ye darkness sahi ho skti h
Mere brown spot ho Gaye h 3'4 months se Kya ye use remove karega
Mera childhood ka surgery mark hai kya vo thik yoga
mere nose pr chot lagne Se whaa Black dag pd gaye hai kyaa wo dag hat sktaa hai
Mere childhood ka take ka nishan h
Mathe par
Kya wo saf ho payega