डिजिटल क्रांति के दौर में शादी के लिए दूल्हा, दुल्हन ढूँढने का तरीक़ा भी बदल गया है। आजकल लोग दोस्तों या नाते-रिश्तेदारों के बताए रिश्तों की बजाय मैट्रिमोनियल साइट्स के ज़रिए रिश्ते ढूँढने में अपनी शान समझते हैं। वैसे इसमें कोई बुराई भी नहीं है लेकिन समस्या यह है कि मैट्रिमोनियल साइट्स के ज़रिए आजकल धड़ल्ले से ऑनलाइन फ़र्ज़ीवाडा भी चल रहा है और लोगों से रिश्ता कराने के नाम पर ख़ूब पैसे भी ऐंठे जा रहे हैं। इसके अलावा फ़ेक प्रोफ़ाईल और फ़्रॉड का भी डर है। इसलिए ऑनलाइन रिश्ता ढूँढते हुए सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है।
वैसे भी मैट्रिमोनियल साइट्स ब्राइड या ग्रूम के प्रोफ़ाईल में दी गयी जानकारियों की सत्यता की कोई गारंटी नहीं लेती है। इसलिए रिश्ता पक्का करने से पहले पूरी तरह से छानबीन कर लेना आपकी ही ज़िम्मेदारी है।
मैट्रिमोनियल साइट्स पर जीवनसाथी ढूँढते हुए आपको नीचे बताए हुए पॉइंट्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
अगर आपको ऐसे प्रोफ़ाईल्स से रिक्वेस्ट आती है जिसमें एक भी फ़ोटो नहीं है तो ऐसी प्रोफ़ाईल्स पर पॉज़िटिव रेस्पॉन्स देने से बचें। आप किसी को देखे बिना तो उससे शादी कर नहीं सकते। एक भी फ़ोटो उपलब्ध नहीं होने का सीधा-सीधा मतलब है कि सामने वाला शख़्स शादी के लिए पार्ट्नर ढूँढने के विषय में गंभीर नहीं है।
कई बार ऐसा भी देखा गया है कि प्रोफ़ाईल में ख़ुद की बजाय किसी और की फ़ोटो लगी होती है या फ़ोटो एडिटेड होती है। प्रोफ़ाईल फ़ोटो एडिटेड है या नहीं, इसकी जाँच ज़रूर करें। शादी बच्चों का खेल नहीं है, आपकी पूरी ज़िंदगी का सवाल है। इसलिए फ़ोटो के विषय में कोई भी शंका हो तो सामने वाले से बेझिझक पूछें।
मैट्रिमोनियल साइट्स पर जब आप अपना प्रोफ़ाईल बनाते हैं तो अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ-साथ आप अपने डिज़ायर्ड पार्ट्नर की डिटेल्स भी देते हैं। ऐसे में सामने वाले की प्रोफ़ाईल आपके डिज़ायर्ड पार्ट्नर की क्वालिटीज़ से मैच ना हो तो ऐसी प्रोफ़ाईल पर समय बर्बाद करना फ़िज़ूल है।
मैट्रिमोनियल साइट्स पर कई लोग फ़ेक प्रोफ़ाईल बनाकर लोगों को अट्रैक्ट करने की कोशिश करते हैं। ऐसी प्रोफ़ाईल्स में आपको ख़ूबियाँ ही ख़ूबियाँ नज़र आएँगी। इनमें आपको बार-बार फेर-बदल होते हुए भी दिखेगा। अक्सर बात आगे बढ़ने पर ऐसी प्रोफ़ाईल्स तुरंत डिलीट भी कर दी जाती हैं जिससे फ़्रॉड का कोई प्रमाण ना मिल सके। ऐसे फ़्रॉड लोगों से सावधान रहें।
मैट्रिमोनियल साइट्स पर एक क्लिक करते ही लड़के या लड़की के विषय में बहुत सारी जानकारी तो मिल जाती है लेकिन दी गयी जानकारियों की विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं होती है। इसलिए आप अपने स्तर पर बैकग्राउंड वेरिफ़ाई करने की कोशिश करें। आपने जिस शख़्स को चुना है उसके सोशल मीडिया पर मौजूद प्रोफ़ाईल्स के ज़रिए भी आप उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कई बार जॉब और शिक्षा से संबंधित कुछ डॉक्युमेंट्स भी प्रोफ़ाईल में अपलोडेड होते हैं। इनकी सत्यता की जाँच करें। अगर आपकी फ़ोन पर या चैट पर बात होती है तो एजुकेशन, बिज़नेस, पारिवारिक पृष्ठभूमि, जॉब, फ़ूड हैबिट्स, हॉबीज़, स्टेटस, लाइफ़स्टाइल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करें। अगर संभव हो तो आप अपने कॉंटैक्ट्स की मदद से जॉब और व्यवसाय के बारे में दी गयी जानकारी की सत्यता की जाँच करें।
ऑनलाइन या फ़ोन कांटैक्ट के बाद अगर आप व्यक्तिगत रूप से मिलने के विषय में सोंच रहे हों तो पहली मीटिंग के लिए आप प्राइवेट प्लेस की बजाय पब्लिक प्लेस को ही चुनें। याद रखिए अभी आप इस शख़्स को अच्छी तरह नहीं जानते हैं। इसलिए मीटिंग के दौरान भी आपको सावधान रहना चाहिए। अगर आपसे मिलने वाला शख़्स पहली मीटिंग में ही आपसे बेहद पर्सनल सवाल पूछ रहा हो या नज़दीकी बढ़ाने में ज़्यादा दिलचस्पी दिखाए, तो आपको तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए। ऐसा ज़रूरी नहीं है कि आप इसी व्यक्ति से शादी करेंगे। शादी से पहले आप इस संभावित पार्ट्नर को परखना ज़रूर चाहेंगे और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के बाद ही बात शादी तक पहुँचेगी।
कई बार बात आगे बढ़ने पर सामने वाला किसी ना किसी बहाने जल्दी शादी करने के लिए दबाव बनाने लगता है। ऐसे में सतर्क हो जाएँ। बिना पूरी जाँच-पड़ताल के कोई फ़ैसला ना लें। घर-परिवार, आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करें और जहाँ तक संभव हो फ़िज़िकल वेरिफ़िकेशन भी करें। संभव हो तो होमटाउन जाकर परिवार के लोगों और नाते-रिश्तेदारों से मिलें। दोस्तों से भी मिलें। कई बार ऐसा भी होता है कि कोई व्यक्ति शादीशुदा या तलाक़शुदा होते हुए भी ख़ुद को अविवाहित बताते हुए शादी कर लेता है। इसलिए पूरी छानबिन कराएँ और किसी भी मामले में थोड़ा भी संदेह हो तो शादी से पीछे हट जाएँ। याद रखिए एक ग़लत फ़ैसले से आपकी ज़िंदगी तबाह हो सकती है। इसलिए फूँक-फूँककर क़दम आगे बढ़ाएँ।
शादी के लिए विचारों का तालमेल होना भी बेहद ज़रूरी है। अगर आप दोनों के विचारों में विरोधाभास हो तो जीवनभर का रिश्ता निभाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए कम्पैटिबिलिटी इश्यू होने पर इसे नज़रंदाज़ ना करें। ऐसे में उस संभावित पार्ट्नर से शादी का इरादा बदल देना और कोई और रिश्ता देखना ही बेहतर विकल्प है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…