आमतौर पर महिलाएं रोजाना ही अपने हाथों में चूड़ियाँ पहनती हैं। लेकिन जब भी कहीं बाहर जाना हो या किसी खास फंक्शन में शामिल होना है हम इन रोजाना वाली चूड़ियों को निकालकर अपनी साड़ी के अनुसार इन्हें मैच करने लग जाते है। अब अगर चूड़ी और साड़ी का आपस में सही तालमेल नहीं होगा तो यह आपके सुंदर लूक को बिगाड़ देगी।
आपका तालमेल हमेशा सही हो इसलिए आज हम आपको यह बताएँगे कि आप कंगन को किस प्रकार से साड़ी के संग मैच करें जिससे आपका गेटअप हमेशा से अधिक आकर्षक दिखाई दें।
वेल्वेट फ़ैब्रिक से बनी ही चूड़ियों को जब डायमंड लगे हुए कंगन से जोड़ दिया जाता है तो उनका रूप कुछ इस तरह से ही सुंदर दिखाई देता है। आप अपनी साड़ी के रंग के अनुसार वेल्वेट की चूड़ियों के रंग को बदल सकती हैं।
जब आपकी साड़ी में दो रंग हो या फिर साड़ी और ब्लाउज़ दो विभिन्न रंग के हो तो आप इस तरह से अपनी चूड़ियों को मैच कीजिए। इसमें बीच में एक रंग और दोनों तरफ दूसरे प्लेन रंग की चूड़ी को पहना गया है। सिम्पल प्लेन चूड़ियों को इस प्रकार से अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है।
भूमि पेडनेकर द्वारा इस रेशमी साड़ी को पारंपरिक डिज़ाइन की चूड़ियों से मैच किया गया है। इन कंगन में आपको मोती और डायमंड लगे हुए दिखाई देंगे। एक ही तरह के कंगन न पहनकर आप अलग-अलग डिज़ाइन वाले कंगन को इस तरह से मिलाकर पहन सकती हैं।
चटक लाल और ऐसी ही गहरे रंगों के संग आप चौड़े आकार के सुनहरे कंगन का प्रयोग कर अपने लूक को कंप्लीट बना सकती हैं। कंगन का आकार चौड़ा होने के कारण आपको अपने हाथों में सिर्फ एक या दो कंगन ही पहनना होता है।
स्पेशल लूक के लिए अपनी हेवी वर्क साड़ी के संग आप थोड़े अद्भुत आकार के कंगन को ट्राय कीजिए। इस तरह के कंगन अक्सर चाबी से खुलने और बंद होने वाले होते हैं जिसके कारण इन्हें पहनना और उतारना आसान हो जाता है।
जब आप बहुत ही भारी कारीगरी वाली साड़ी पहनने वाली हैं और चाहती हैं कि आपकी जुलरी हल्की ही हो तो आप इस तरह के कंगन की मदद ले सकती हैं। इस डिज़ाइन के कंगन न सिर्फ आपकी हेवी कारीगरी वाली साड़ी के संग बल्कि प्लेन साड़ियों में दूसरी चूड़ियों के संग भी काम आएंगे।
ऑफ-व्हाइट, क्रीम और ऐसे ही हल्के रंग की साड़ियों के संग आप अपनी चूड़ियों को अपने ब्लाउज़ के रंग से मैच कीजिए। इन चूड़ियों के बीच अगर सुनहरी चूड़ियों को भी जोड़ दिया जाए तो इनकी शोभा दुगनी हो जाती है।
अगर आपको अपनी साड़ी के संग चूड़ी के रंग का चुनाव करने में कोई दिक्कत हो रही है और अगर आपकी उस साड़ी में सुनहरे रंग की कढ़ाई है, तो आप बेझिझक अपने लिए सुनहरे कंगन का प्रयोग कर सकती हैं। इस तरह की दुविधा वाले स्थिति में सुनहरी चूड़ियाँ सबसे सुरक्षित विकल्प बन जाती हैं।
आजकल मार्केट में ऐसी काँच की चूड़ियाँ भी उपलब्ध है जिन पर आपको वेल्वेट फ़ैब्रिक चढ़ा हुआ दिखाई देगा। ऐसी चूड़ियाँ आपके स्पेशल लूक के लिए ही बनी है। अपनी साड़ी के रंग संयोजन से मेल करते हुए कोई दो रंगों का चुनाव कीजिए और इन वेल्वेट चूड़ियों के संग दो सोने के कंगन भी पहन लीजिए। बस अपनी तारीफ सुन इसी तरह आप शर्मा जाएंगी।
नेट की या सेमी ट्रांसपेरेंट साड़ियों के संग आप मोतियों से जड़े हुए कंगन का प्रयोग कीजिए। अपनी साड़ी के रंग के अनुसार बीच की चूड़ियों का रंग पसंद कर लीजिए और देखिए कैसे आपका लूक अधिक निखर कर सामने आता है।
रेशमी साड़ी के संग अगर आप अपने गेटअप को पारंपरिक रखना चाहती हैं तो टैम्पल कंगन इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इन कंगन के संग मोती वाले कंगन भी अगर जोड़ दिए जाए तो यह सोने पर सुहागा हो जाएगा।
सिर्फ परिधान में ही नहीं बल्कि कभी-कभी गहनों में भी आपको विपरीत रंग को चुन लेना चाहिए। जैसे की यहाँ पर गुलाबी साड़ी के संग हरी चूड़ियाँ पहनी गई हैं। आप ऐसे ही अपनी साड़ी के रंग से विपरीत चूड़ी को पहन कर और भी अधिक सुंदर दिखाई दे सकती हैं।
अगर आपने सिम्पल साड़ी पहनने का विचार बना लिया है जिससे की आपको मॉडर्न लूक मिले तो इस मॉडर्न लूक को बरकरार रखने के लिए आप अपने एक हाथ में मल्टी कलर चूड़ियाँ पहन लें। ट्रेडीशनल लूक को आप इस तरीके से मॉडर्न और कूल बना सकती हैं।
प्रिंटेड साड़ियों के संग चूड़ियाँ पहनते हुए थोड़ा अधिक सजग रहने की जरूरत होती है। ऐसे में आप अपनी प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश रूप देने के लिए साड़ी से मेल करते हुए किसी भी रंग की मेटल चूड़ी के संग सिल्वर लटकन वाली चूड़ी को जोड़ दीजिए।
अगर आप किसी सिम्पल प्रिंटेड साड़ी के संग अपनी चूड़ियाँ मैच करना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह से अपनी चूड़ियों को स्टाइल कीजिए। इसमें बीच में आप काँच या मेटल की बनी हुई साड़ी के रंग से मेल करती हुई चूड़ियाँ पहन कर अंत में दो डायमंड लगे हुए कंगन पहन लीजिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…