Fashion & Lifestyle

साड़ी के साथ इस तरह से कंगन मेच कर के पहनिए, आपका गेट अप आएगा अधिक आकर्षक

आमतौर पर महिलाएं रोजाना ही अपने हाथों में चूड़ियाँ पहनती हैं। लेकिन जब भी कहीं बाहर जाना हो या किसी खास फंक्शन में शामिल होना है हम इन रोजाना वाली चूड़ियों को निकालकर अपनी साड़ी के अनुसार इन्हें मैच करने लग जाते है। अब अगर चूड़ी और साड़ी का आपस में सही तालमेल नहीं होगा तो यह आपके सुंदर लूक को बिगाड़ देगी।

आपका तालमेल हमेशा सही हो इसलिए आज हम आपको यह बताएँगे कि आप कंगन को किस प्रकार से साड़ी के संग मैच करें जिससे आपका गेटअप हमेशा से अधिक आकर्षक दिखाई दें।

1. Maroon Bangles With Golden Diamond Stud Bangles

वेल्वेट फ़ैब्रिक से बनी ही चूड़ियों को जब डायमंड लगे हुए कंगन से जोड़ दिया जाता है तो उनका रूप कुछ इस तरह से ही सुंदर दिखाई देता है। आप अपनी साड़ी के रंग के अनुसार वेल्वेट की चूड़ियों के रंग को बदल सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Two Shades Of Single Color Bangles

जब आपकी साड़ी में दो रंग हो या फिर साड़ी और ब्लाउज़ दो विभिन्न रंग के हो तो आप इस तरह से अपनी चूड़ियों को मैच कीजिए। इसमें बीच में एक रंग और दोनों तरफ दूसरे प्लेन रंग की चूड़ी को पहना गया है। सिम्पल प्लेन चूड़ियों को इस प्रकार से अधिक आकर्षक बनाया जा सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Golden Traditional Bangles

भूमि पेडनेकर द्वारा इस रेशमी साड़ी को पारंपरिक डिज़ाइन की चूड़ियों से मैच किया गया है। इन कंगन में आपको मोती और डायमंड लगे हुए दिखाई देंगे। एक ही तरह के कंगन न पहनकर आप अलग-अलग डिज़ाइन वाले कंगन को इस तरह से मिलाकर पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Broad Bangles

चटक लाल और ऐसी ही गहरे रंगों के संग आप चौड़े आकार के सुनहरे कंगन का प्रयोग कर अपने लूक को कंप्लीट बना सकती हैं। कंगन का आकार चौड़ा होने के कारण आपको अपने हाथों में सिर्फ एक या दो कंगन ही पहनना होता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Asymmetrical Bangles

स्पेशल लूक के लिए अपनी हेवी वर्क साड़ी के संग आप थोड़े अद्भुत आकार के कंगन को ट्राय कीजिए। इस तरह के कंगन अक्सर चाबी से खुलने और बंद होने वाले होते हैं जिसके कारण इन्हें पहनना और उतारना आसान हो जाता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Bead Bangles

जब आप बहुत ही भारी कारीगरी वाली साड़ी पहनने वाली हैं और चाहती हैं कि आपकी जुलरी हल्की ही हो तो आप इस तरह के कंगन की मदद ले सकती हैं। इस डिज़ाइन के कंगन न सिर्फ आपकी हेवी कारीगरी वाली साड़ी के संग बल्कि प्लेन साड़ियों में दूसरी चूड़ियों के संग भी काम आएंगे।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Gold And Colorful Bangles

ऑफ-व्हाइट, क्रीम और ऐसे ही हल्के रंग की साड़ियों के संग आप अपनी चूड़ियों को अपने ब्लाउज़ के रंग से मैच कीजिए। इन चूड़ियों के बीच अगर सुनहरी चूड़ियों को भी जोड़ दिया जाए तो इनकी शोभा दुगनी हो जाती है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Jaal Design Bangles

अगर आपको अपनी साड़ी के संग चूड़ी के रंग का चुनाव करने में कोई दिक्कत हो रही है और अगर आपकी उस साड़ी में सुनहरे रंग की कढ़ाई है, तो आप बेझिझक अपने लिए सुनहरे कंगन का प्रयोग कर सकती हैं। इस तरह की दुविधा वाले स्थिति में सुनहरी चूड़ियाँ सबसे सुरक्षित विकल्प बन जाती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Velvet Fabric Bangles

आजकल मार्केट में ऐसी काँच की चूड़ियाँ भी उपलब्ध है जिन पर आपको वेल्वेट फ़ैब्रिक चढ़ा हुआ दिखाई देगा। ऐसी चूड़ियाँ आपके स्पेशल लूक के लिए ही बनी है। अपनी साड़ी के रंग संयोजन से मेल करते हुए कोई दो रंगों का चुनाव कीजिए और इन वेल्वेट चूड़ियों के संग दो सोने के कंगन भी पहन लीजिए। बस अपनी तारीफ सुन इसी तरह आप शर्मा जाएंगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Pearl And Multicolor Bangles

नेट की या सेमी ट्रांसपेरेंट साड़ियों के संग आप मोतियों से जड़े हुए कंगन का प्रयोग कीजिए। अपनी साड़ी के रंग के अनुसार बीच की चूड़ियों का रंग पसंद कर लीजिए और देखिए कैसे आपका लूक अधिक निखर कर सामने आता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Temple Bangles With Simple Orange Bangles

रेशमी साड़ी के संग अगर आप अपने गेटअप को पारंपरिक रखना चाहती हैं तो टैम्पल कंगन इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इन कंगन के संग मोती वाले कंगन भी अगर जोड़ दिए जाए तो यह सोने पर सुहागा हो जाएगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Green Bangles

सिर्फ परिधान में ही नहीं बल्कि कभी-कभी गहनों में भी आपको विपरीत रंग को चुन लेना चाहिए। जैसे की यहाँ पर गुलाबी साड़ी के संग हरी चूड़ियाँ पहनी गई हैं। आप ऐसे ही अपनी साड़ी के रंग से विपरीत चूड़ी को पहन कर और भी अधिक सुंदर दिखाई दे सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Bangles In Single Hand

अगर आपने सिम्पल साड़ी पहनने का विचार बना लिया है जिससे की आपको मॉडर्न लूक मिले तो इस मॉडर्न लूक को बरकरार रखने के लिए आप अपने एक हाथ में मल्टी कलर चूड़ियाँ पहन लें। ट्रेडीशनल लूक को आप इस तरीके से मॉडर्न और कूल बना सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Latkan Style Bangles

प्रिंटेड साड़ियों के संग चूड़ियाँ पहनते हुए थोड़ा अधिक सजग रहने की जरूरत होती है। ऐसे में आप अपनी प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश रूप देने के लिए साड़ी से मेल करते हुए किसी भी रंग की मेटल चूड़ी के संग सिल्वर लटकन वाली चूड़ी को जोड़ दीजिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Diamond Stud Bangles With Simple Bangle

अगर आप किसी सिम्पल प्रिंटेड साड़ी के संग अपनी चूड़ियाँ मैच करना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह से अपनी चूड़ियों को स्टाइल कीजिए। इसमें बीच में आप काँच या मेटल की बनी हुई साड़ी के रंग से मेल करती हुई चूड़ियाँ पहन कर अंत में दो डायमंड लगे हुए कंगन पहन लीजिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago