हमारी त्वचा को हमेशा जवान बनाये रखने के लिए उसकी देखभाल करना अत्यंत ही आवश्यक हो जाता है। ऐसे में यह समझ नही आता कि क्या हम कुदरती और घरेलु उपाय अपनाये या बहार से लाये हुए कास्मेटिक। बाहरी कास्मेटिक से तुरंत असर तो दिखाई देता है ,पर इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने से चेहरे पर विपरीत प्रभाव भी देखने को मिलते है। वही अगर आप घरेलु नुस्खे अपनाये तो इनका परिणाम तुरंत तो नही बल्कि थोड़े समय बाद मिलता है और यह नुक्सानदायक नहीं होते।
इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे गजब के फेस पैक बताये जा रहे है, जो मसूर की दाल से बनाये जाते है। जी हां सही पढ़ा आपने मसूर की दाल सिर्फ खाने में ही उपयोगी नहीं है बल्कि चेहरे के लिए भी बहुत गुणकारी है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन शामिल होता है।
मसूर की दाल और गेंदे के फूल का फेस पैक – इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको कोई बाहरी चीज़ों की आवश्यकता नहीं है, आपको चाहिए बस मसूर की दाल और गेंदे के फूल की कुछ पत्तियां। इन पत्तियों को पानी डाल कर पीस लें और एक चम्मच पिसी मसूर की दाल में इसे मिला लें । आपका फेस पैक तैयार है। इसका रंग फूल मिलाने की वजह से नारंगी हो जायेगा।
मसूर की दाल और दही का फेस पैक :
एक चम्मच पिसी मसूर दाल में एक चम्मच बेसन मिलाये । अब इसमें एक चुटकी भर हल्दी मिलाये। इस मिश्रण में आप एक चम्मच दही मिला ले । आपका फेस पैक तैयार है। अगर आप इसे और गाढ़ा करना चाहती हैं, तो मसूर की दाल मिलाये और अगर इसे पतला करना हो तो दही मिलाये।
मसूर दाल और अंडे का फेस पैक :
आधा कप मसूर दाल को रातभर में लिए भिगो कर रख दें। अब इस भीगी हुई दाल को सुबह पीस लें और इसमें एक तिहाई कप कच्चा दूध मिलाये। इस मिश्रण में एक अंडे के सफ़ेद भाग को मिलाये। आपका फेस पैक तैयार है।
मसूर और उडद दाल का फेस पैक :
आधा कप मसूर की दाल और एक तिहाई कप उडद की दाल को अलग अलग रातभर के लिए भिगो दें। अब इस दोनों दालों का अलग अलग पेस्ट बनाएं और फिर इसे मिला लें। अब इस पेस्ट में 3 चम्मच बादाम का तेल , 2 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच ग्लेसरिन मिलाये। आपका फेस पैक बन चुका है।
मसूर दाल ओर नारियल तेल का फेस पैक :
इस पैक को तैयार करने के लिए आपको ज़रूरत है, 1आधा कप मसूर दाल के पेस्ट की , एक तिहाई कप कच्चा दूध , थोड़ी सी हल्दी और नारियल तेल। इन सब सामग्री को अच्छी तरह एक बाउल में मिक्स कर लें । आपका फेस पैक चेहरे पर लगाने के लिए एकदम रेडी है।
प्रातिक्रिया दे