Personal Care

मलाइका अरोड़ा अपने बालों में लगाती हैं तीन तरह के तेल और दो अन्य चीजों का यह मिश्रण

आजकल की न्यू जनरेशन को बालों में तेल लगाना बिल्कुल भी पसंद नहीं। बचपन में दादी नानी को यह कहते तो आप सभी ने सुना होगा कि बालों में तेल लगाना कितना फायदेमंद है। जो लोग बालों में तेल लगाना पसंद नहीं करते उनके बाल जल्दी खराब होते हैं और अब यह बात पूरी तरह साबित भी हो चुकी है।

अगर आप भी अपने बालों को उचित पोषण देना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपके बाल भी काले,  घने,  लंबे और चमकदार हो और बालों का झड़ना बिल्कुल बंद हो जाए तो आप को भी अपने बालों में सप्ताह में एक बार तेल की मालिश या चंपी जरूर करनी चाहिए। दरअसल तेल की चंपी करने से आपके बालों की जड़ों में ब्लड सरकुलेशन तेज होता है जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है। बालों की ग्रोथ भी अच्छी रहती है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

तेल के असरकारी गुणों के बारे में खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह अपने बालों को सिल्की, शाइनी और घना बनाने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार बालों की तेल से मालिश जरूर करती है। वह आगे कहती हैं कि हम सभी अपने बालों को घना, मजबूत और चमकदार तो बनाना चाहते हैं लेकिन उनकी देखभाल कैसे करें? यह नहीं जानते। और वैसे भी हमारे हेयर हमारे लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए हमारे बाल भी उतना ही केयर डिजर्व करते हैं जितनी हमारी पूरी बॉडी।

दरअसल मलाइका के सिल्की और चमकदार बालों के पीछे एक ऐसा सीक्रेट है जिसे उन्होंने शेयर करते हुए बताया कि यह निश्चित तौर पर आपके बालों पर भी काम करेगा। मलाइका बालों को उचित पोषण देने के लिए हजारों रुपए खर्च करने की बजाय घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करती हैं।

इसके लिए मलाइका नारियल तेल, ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल) और कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) को बराबर-बराबर मात्रा में लेकर मिक्स करती हैं। इसके बाद वह इसमें थोड़े से करी पत्ता और कुछ मेथी के दाने मिलाती हैं।

इस मिश्रण को कुछ दिन के लिए वह ऐसे ही छोड़ देती हैं। ताकि इन चीजों के सारे पोषक तत्व और अर्क इस मिश्रित तेल में उतर आये। अब तैयार इस तेल को स्टोर करके रखा भी जा सकता है। यह खराब नहीं होता है।

मलाइका ने इस तेल को लगाने के तरीके के बारे में भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के अंत में वह इस तेल को लगाना पसंद करती हैं। इस तेल को लगाने से पहले वह इसे हल्का गर्म करती हैं और फिर बालों की जड़ों में सर्कुलर मोशन में इस तेल से मालिश करती हैं।

मालिश करने के बाद वह बालों पर ऑयल को कम से कम 45 मिनट से लेकर 1 घंटा तक लगाए रखती हैं। इसके बाद वह अच्छे से हेयर वॉश करती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

इस तेल की खासियत के बारे में मलाइका दावे के साथ कहती है कि इस तरह से तैयार किया हुआ तेल आपके बालों को सिल्की, शायनी और स्ट्रांग बनाता है। बशर्ते आप इस आयल को सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।

मलाइका बताती हैं कि इस ऑयल में मिले मेथी के दाने में हाई प्रोटीन और निकोटीनिक एसिड मौजूद होता है जो हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। वही इसमें डाला गया करी पत्ता जिसमें बीटा केरोटीन और हाई प्रोटीन होता है। जिसकी वजह से बालों का झड़ना कम हो जाता है और बालों की ग्रोथ भी अच्छे से करता है।

Rashmi Chaurasia

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago