लड़के हो या लड़कियां हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा बेदाग और चमकती हुई हो। ऐसे में अपनी त्वचा की चमक को बरकरार रखने तथा मलाई-सा कोमल बनाने के लिए लोग लाखों जतन करते नजर आते हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा को मलाई सा कोमल बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए मलाई ही आपकी मदद करेगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से मलाई के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को चमकदार और कोमल बना सकती हैं। साथ ही हम आपको बताएंगे कि मलाई के क्या-क्या फायदे होते हैं? तो चलिए जानते हैं।
मलाई का त्वचा पर ऐसे करें इस्तेमाल:
त्वचा पर मलाई का उपयोग करने के लिए आप निम्नलिखित तरीके आजमा सकती हैं:
1. मलाई और शहद का फेस पैक
- सामग्री : मलाई, शहद
सबसे पहले एक बर्तन लें, उसमें एक चम्मच मलाई और उसमें थोड़ा शहद मिला दें। इन दोनों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें तथा इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। जब यह हल्का सूखने लगे तब इसे पानी से धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको रूखी-सूखी त्वचा से निजात मिल जाएगी।
2. मलाई, बेसन और हल्दी फेस पैक
- सामग्री : मलाई, हल्दी और बेसन
इस पेस्ट को बनाने के लिए एक चम्मच मलाई में एक चम्मच बेसन तथा चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इन तीनों सामग्रियों को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। जब पेस्ट तैयार हो जाए तब उसे अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपको सुनहरी त्वचा प्रदान करता है। इस फेस पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं।
मलाई का एक्सफोलिएटर
- सामग्री : मलाई, ब्रेड क्रम्ब
मलाई से आप एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर बना सकते हैं जो आपको डेड स्किन से छुटकारा दिलाएगा। इसके लिए आप मलाई में ओटमील या फिर ब्रेडक्रम्ब मिलाएं और इसे अपनी त्वचा के उस हिस्से में लगाए जहां त्वचा काली पड़ चुकी हो। जैसे की कोहनी, घुटने, चेहरा आदि। इस एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
मलाई का क्लीन्ज़र
- सामग्री : मलाई, नींबू
मलाई से आप एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र भी बना सकती हैं जो कि आपकी त्वचा पर जमी धूल, मिट्टी और गंदगी को साफ कर सकता है। मलाई से क्लीन्ज़र बनाने के लिए एक चम्मच मलाई में नींबू का रस मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर मालिश करते हुए लगाएं। बाद में कॉटन की मदद से इसे निकाले और पानी से धोकर अपना फेस क्लीन कर लें।
मलाई और केले का फेस पैक
- सामग्री : एक छोटा केला, एक चम्मच मलाई
मलाई व केले का फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच की मदद से केले को अच्छे से मैश करें। इसके बाद इसमें एक चम्मच मलाई मिलाकर अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए और ठंडे पानी से धो लें।
मलाई और संतरे के जूस का फेस पैक
- सामग्री : एक चम्मच मलाई, एक चम्मच संतरे का जूस और एक चम्मच नींबू का रस
इस पैक को बनाने के लिए मलाई में संतरे का जूस और नींबू के रस को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगाए। कम से कम 1 घंटे के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाए रखें और बाद में पानी की सहायता से धो लें।
मलाई का उपयोग करने से होने वाले फायदे
त्वचा को मॉइस्चराइज करती है
मलाई एक तरह का प्राकृतिक मोइश्चराइजर है जो आपके चेहरे को एकदम मुलायम बना देता है।
चेहरे में ग्लो(चमक) लेकर आती है
मलाई से जहां त्वचा मॉइस्चराइज होती है वहीं इसके उपयोग से आपके चेहरे में ग्लो भी आता है। ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए मलाई में शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं।
पिगमेंटेशन से छुटकारा
मलाई आपके चेहरे से दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को भी दूर करता है। इसे ज्यादा असरदार बनाने के लिए आप इसमें नींबू मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। जब यह सूख जाए तब उसे पानी से धो दें। इससे आपके दाग हल्के हो जाएंगे।
त्वचा की रंगत निखारता है
मलाई आपके चेहरे की रंगत निखारने में काफी ज्यादा मदद करती है। इसके साथ ही यह सूरज की हानिकारक किरणों की वजह से चेहरे पर हुई टैनिंग को भी दूर करती है।
मृत त्वचा से छुटकारा दिलाता है
मलाई में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो कि आपकी त्वचा में जाकर अपना असर दिखाते हैं। इससे आपके चेहरे को पोषण मिलता है तथा आपके चेहरे की मृत कोशिकाएं साफ हो जाती हैं जिससे आपकी त्वचा खूबसूरत लगने लगती है।
चेहरे की झुर्रियां कम करने में मदद करती है
जैसा कि हमने बताया मलाई से आपका चेहरा मॉइस्चराइज होता है। इसके साथ ही यह आपके स्किन को टाइट भी करती है। जिसके कारण चेहरे की झुर्रियां कम होने में आपको मदद मिल सकती है।
प्रातिक्रिया दे