मेकअप

इन मेकअप ट्रिक्स से दिखिए अपनी उम्र से 5-6 वर्ष यंग

मेकअप एक ऐसी कला है जिसका इस्तेमाल करके हम महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखार सकती हैं। बल्कि अगर मेकअप सही तरह से किया जाए तो आप अपनी उम्र से छोटी भी दिख सकती हैं। कई बार हम अपनी उम्र से कम देखने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं लेकिन गलत तरीके से किया गया मेकअप आपको आपकी उम्र से बड़ा भी दिखा सकता है।

वहीं अगर मेकअप सही तरीके से किया जाए तो यह आपको जवान दिखाने में आपकी मदद कर सकता है। आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे मेकअप ट्रिक्स जिसका अगर आप इस्तेमाल करें तो अपनी वास्तविक आयु से काफी कम लगेंगी। तो इन मेकअप ट्रिक्स से दिखिए अपनी उम्र से 5-6 वर्ष यंग।

मैट बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स

अपनी उम्र से कम दिखने के लिए आप मैट बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें। यह आपके चेहरे पर उभरे हुए उम्र के निशानों को छिपाने के लिए काफी उपयुक्त होता है। बहुत-सी महिलाओं को इसके बारे में जानकारी नहीं होती और वो अपने चेहरे पर ग्लॉसी मेकअप का इस्तेमाल करती हैं। इसी वजह से उनकी सुंदरता निखरने के बजाय और खराब हो जाती है। तो इसलिए मैट बेस्ड मेकअप का प्रयोग करें।

सही फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

आप जब भी अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं तो वह आपकी त्वचा से मिलता हुआ होना चाहिए। अगर आप अपनी त्वचा से मैच करता हुआ फाउंडेशन प्रयोग नहीं करेंगीं तो उससे आपका चेहरा बिगड़ सकता है। बहुत सी महिलाएं गोरा दिखने के लिए लाइट शेड के फाउंडेशन को अपने फेस पर लगाती हैं। तो ऐसा आप बिल्कुल ना करें।

सही प्राइमर का चयन करें

अगर आप अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप एक उपयुक्त प्राइमर का चुनाव करें। अगर आप अपने चेहरे पर पाउडर बेस वाला प्राइमर लगाएंगी तो उससे आपके चेहरे की झुर्रियां साफ-साफ नजर आएंगी। इसलिए यंग लुक के लिए आप ऐसे प्राइमर का उपयोग करें जिसमें मॉइश्चराइजर हो। पर आपकी त्वचा अगर तैलीय है तो इस पर आप जेल बेस्ड प्राइमर का उपयोग करें।

कंसीलर का करें इस्तेमाल

कंसीलर की मदद का इस्तेमाल करके आप खुद को यंग लुक दे सकती हैं। आपको जानकारी दे दें हैं कि उम्र बढ़ने पर आंखों के नीचे की त्वचा पर बहुत से दाग धब्बे पड़ जाते हैं। इनको आप कंसीलर से छुपा सकती हैं। पर आपको यहां इस बात का ध्यान रखना है कि अपने पूरे चेहरे पर कंसीलर ना लगाएं। इसका उपयोग केवल वहां पर ही करें जहां दाग धब्बों के निशान हो। ऐसे कंसीलर का प्रयोग करें जो आपकी त्वचा से मेल खाता हुआ हो और इसको कम मात्रा में ही लगाएं।

आंखों के मेकअप को हल्का रखें

अगर आप खुद को यंग लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए आप अपनी आंखों के मेकअप को हल्का रखें। अगर आप गहरे रंगों को अपनी आंखों पर इस्तेमाल करेंगी तो उससे आप अपनी उम्र से दुगनी लग सकती हैं। यदि आप अपनी आंखों पर आईशैडो लगाना चाहती हैं तो इसके लिए आप हल्के रंगों का प्रयोग करें। इसके साथ-साथ अगर आप अपनी पलकों पर मस्कारा लगा रही हैं तो उसे जरूरत से ज्यादा ना लगाएं।

आइब्रोज को दें नेचुरल लुक

जितना हो सके अपनी आइब्रोज को नेचुरल रखें। अगर आप उन्हें हद से ज्यादा हाईलाइट कर लेंगी तो उससे आपका पूरा चेहरा आर्टिफिशियल लगेगा। इसलिए कम से कम मेकअप इस्तेमाल करें।

ऐसे करें होठों का मेकअप

अपने होठों को फ्रेश दिखाने के लिए आप ब्राइट शेड का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप ऑरेंज, पिंक, कोरल जैसे लिप कलर इस्तेमाल करें। इस तरह से आप अपनी उम्र से काफी कम लगेंगीं।

बालों को स्टाइलिश रखें

उम्र से कम नजर आने के लिए हेयर स्टाइल भी काफी महत्वपूर्ण है। इसके लिए आप अपने बालों में स्ट्रेटनिंग करवा कर उन्हें खुला छोड़ दें। इस तरह से आपका पूरा लुक काफी यंग और फ्रेश लगेगा।

Jiya Iman

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago