दुनिया में हर इंसान की चाहत होती है कि वो सुंदर दिखे। उसकी तस्वीरें आकर्षक नज़र आए। हालांकि फोटो में सुंदर नज़र आने के लिए आपको भी सुंदर बनना पड़ता है। सुंदर फोटो के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है कि आपका मेकअप आपके चेहरे के मुताबिक ही हो। साथ ही अवसर और समय का ध्यान रखना भी ज़रूरी हो जाता है। अगर आप भी अपना फेस फोटोजेनिक चाहते हैं यानी तस्वीरों में आकर्षक दिखना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स जान लीजिए।
कैसा मेकअप करें
फोटो खिंचवाने से पहले ये ध्यान देना ज़रूरी है कि आप फोटो किस मक़सद से खिंचवा रहे हैं। अगर बायोडाटा के लिए नॉर्मल फोटो चाहिए तो बहुत हल्का मेकअप बेहतर नतीजे देगा। अगर शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं तो वहां तस्वीरे खिंचवाने के लिए भारी मेकअप कर सकते हैं। वहीं अगर दफ्तर में कोई खास मीटिंग होने वाली है तो ऐसे मौकों के लिए भी हल्का मेकअप ही जचेगा और तस्वीरें अच्छी आएंगी।
तेज़ होती है कैमरे की नज़र
जिन चीजों को हमारी आंखे नहीं देख पाती, कैमरा उन्हें भी आसानी से कैप्चर कर लेता है क्योंकि कैमरे की नज़र से कुछ भी नहीं छिपता। फिर चाहे वो आपके चेहरे के मुहासे हों, आंखों के नीचे बने काले घेरे हों या फिर चेहरे के कोई दाग धब्बे। इसमें फोटो खिंचाने वाली जगह पररोशनी कैसी है, इसका भी काफी अहम रोल हो जाता है।
आउटडोर फोटो
अगर फोटो सेशन प्राकृतिक रोशनी में हो रहा है यानी खुले में हो रहा है तो हल्के मेकअप से बेहतर नतीजे मिलेंगे। इसके लिए आंखों के नीचे पीला कंसीलर लगा सकते हैं। अपनी स्किन के हिसाब से ही मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अपनी आंखों के नीचे, माथे पर, गालों के नीचे और नाक के आसपास पाउडर ज़रूर लगाएं। गालों पर हल्का पिंक ब्लशर लगाएं। आंखों पर भी सॉफ्ट शेड के आईशैडो का ही इस्तेमाल करें। फिर ट्रांसपेरेंट मस्करा लगाएं। चाहें तो आई लाइनर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।होठों पर नैचुरल चमक वाली लिप्स्टिक लगाएं। बेज रंग की लिप्स्टिक बेहतर नतीजे दे सकती है। ये मेकअप आपके व्यक्तित्व को निखार देगा और नेचुरल लाइट में तस्वीरें बहुत अच्छी आएंगी।
इनडोर फोटो
जब तस्वीरें बंद कमरों में खींची जाती है तब ज्यादातर फोटोग्राफर कैमरे के फ्लैश का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे वक्त में कई बार तस्वीरें बहुत ज्यादा चमकदार खिंच जाती है जिससे तस्वीरों में इंसान का चेहरा ही बदल जाता है। ऐसे में ज़रूरी है कि मेकअप डार्क किया जाए ताकि तस्वीरें बिगड़ ना जाए। पहले तो चेहरे पर हल्का कंसीलर लगाएं। फिर अपने स्किन टोन से थोड़ा डार्कफाउंडेशन का इस्तेमाल करें। हालांकि ज्यादा हेवी ब्लशर लगाना ठीक नहीं रहेगा क्योंकि ऐसा करने से तस्वीरों में मेकअप जरूरत से ज्यादा नज़र आने लगेगा। होठों पर हेवी गाढ़े रंग की लिप्स्टिक लगाएं। आंखों पर भी हेवी शेड के आईशैडो इस्तेमाल करें। ऐसा मेकअप आपके व्यक्तित्व को सौम्यता प्रदान करेगा और कम रोशनी में फ्लैश के साथ भी तस्वीरें काफी खिल कर आएंगी।
कपड़ों का सही चुनाव ज़रूरी
अच्छी तस्वीरों को लिए ड्रेसिंग सेंस भी अच्छा होना बहुत ज़रूरी होता है। कपड़ों का चुनाव भी अवसर और मेकअप के हिसाब से ही करना चाहिए। कैजुअल मौकों पर कैजुअल ड्रेस ही पहनें और अगर मौका पार्टी का हो तो हेवी ड्रेस पहनना ही बेहतर रहेगा।
प्रातिक्रिया दे