शरीर और रंग की भांति ईश्वर ने आँखों को भी अलग-अलग रंग और आकार का बनाया है। हर चेहरे की आँखें वैसे तो अलग ही आकर्षण रखती हैं, लेकिन जिन चेहरों को बड़ी आँखों का वरदान मिलता है उनकी सुंदरता में ईश्वर ही चार चाँद लगा देता है। ऐसे चेहरे का मेकअप करते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए, जैसे:
आँखों की सुंदरता पर आपकी भौंहों का अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। इसलिए मेकअप करते समय सबसे पहले अपनी आइब्रो के आकार की ओर ध्यान दें। अगर भौंहों को सही आकार यानि शेप देने की ज़रूरत है तो पहले उसे करें और आइब्रो कोम्ब से बालों को सही दिशा में सैट होने का अवसर भी दें। यह ध्यान रखें कि भौहें अगर पतली हैं तो उन्हें आइब्रो पेंसिल से थोड़ा मोटा कर दें। धनुष की तरह बनी हुई आई ब्रो बड़ी आँखों की सच्ची सहेली होती हैं।
चेहरे पर ब्लशर आपके चीक बोन पर लगाकर उसकी सुंदरता को उभारने का काम करता है। जब आपकी आँखें बड़ी हैं तब आपको ब्लशर को चीक बोन के ऊपर न लगाकर बल्कि उसे गालों के नीचे लगाना होगा। इससे जहां एक ओर आपकी बड़ी आँखों का आकर्षण बना रहेगा वहीं गालों की सुंदरता में भी निखार आएगा।
मेकअप करते समय जब आप आँखों के मेकअप के रंग का चयन करेंगी तब इसके लिए जहां तक हो सके, गहरे रंगों का ही चयन करें। डार्क आई मेकअप से अपनी आँखों को स्मोकी, शैडो आदि मेकअप से और अधिक आकर्षक बना सकती हैं। इसके अलावा आप अपने चेहरे के मेकअप और फाउंडेशन के लिए ब्राउन शेड का चयन भी कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे की सुंदरता तो बढ़ती ही है साथ ही आपकी बड़ी-बड़ी सुंदर आँखों का शेष मेकअप के साथ अच्छा सामंजस्य भी बैठ जाता है।
चेहरे पर आँखों के अलावा जो दूसरी चीज़ आकर्षित करती है वह है आपके सुंदर नरम और मुलायम होंठ। आप इसपर अपनी ड्रेस और आँखों के मेकअप के साथ तालमेल बैठाती हुई एक लिपस्टिक शेड चुनिये। फिर होठों को चमकीली ग्लोस से भी सजा सकती हैं।
यदि आपका चेहरा गोलाकार और बड़ा है तब आप थोड़ा गहरे रंग जैसे ब्राउन शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं। इसके साथ ही आँखों की ऊपरी ओर शिमर आईशैडो का इस्तेमाल करके उन्हें जीवंत आँखों का रूप दे सकती हैं। इस तरह चमकीले होंठ और आँखें बिना शब्दों के बहुत कुछ कहने की क्षमता रखते हैं।
आँखों का मेकअप करते समय आपको इनके आकार और प्रकार का ध्यान में रखकर आप गहरे रंग का ही चयन करें। आँखों को स्मोकी लुक देने से बड़ी आँखों की सुंदरता और बढ़ जाएगी। इसके लिए डार्क ग्रे या डार्क ब्राउन शेड की आइशैडो ऊपरी आइलिड पर लगा लें। अगर आप इस लुक और अधिक स्मोकी लुक देना चाहती हैं तो थोड़ा-थोड़ा ग्रे और ब्राउन आईशैडो लगा कर आपस में स्पोञ्ज की मदद से स्मज़ कर लें। इसके बाद एक बड़े ब्रश की मदद से ब्लेन्ड करते हुए ब्लेक कलर की आइलाइनर लगा लें। अगर आँखों को तीखा लुक देना है तो आपविंग्ड आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आखिर में काजल की एक लकीर आपकी आँखों का नहीं पूरे चेहरे का मेकअप पूर्ण कर देती है।
इन टिप्स को फॉलो करिए। फिर आपको अपनी बड़ी आँखों के मेकअप के साथ चेहरे के मेकअप के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…