वैसे तो ज्यादातर महिलाओं को मेकअप करना पसंद होता है लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्हें नेचुरल खूबसूरती ज्यादा रास आती है। ऐसी महिलाएं हेवी मेकअप से परहेज ही करती हैं। अगर आपको भी ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स लाएं हैं जिनके इस्तेमाल से आपका चेहरा बहुत नेचुरल और आकर्षक नज़र आएगा। नेचुरल मेकअप के इस्तेमाल से ना सिर्फ आपका लुक निखर जाएगा, बल्कि ऐसे मेकअप से आप सहज भी महसूस करेंगी।
अगर आप चाहती हैं कि कम मेकअप या फिर नेचुरल मेकअप के दौरान भी आपके चेहरे पर ताज़गी और चमक बरकरार रहे तो आपको अपनी स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत है। चेहरे को प्राकृतिक रूप से फ्रेश रखने के लिए रोजाना चेहरे को सुबह शाम अच्छी तरह से धोएं। चेहरे में नमी बनाए रखने के लिए बादाम या जैतून के तेल की कुछ बूंदे गुलाब जल में मिलाकर उससे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे चेहरे पर नेचुरल निखार आएगा और हल्के मेकअप से ही ये निखार और भी ज्यादा रंग लाएगा।
नेचुरल मेकअप की पहली शर्त है कि आप हेवी बेस तैयार ना करें। हेवी बेस तैयार करने से नेचुरल मेकअप वाला लुक मिल ही नहीं सकता। इससलिए चेहरे पर बीबी क्रीम लगाएं या फिर मैट लुक वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। लुक को नेचुरल बनाने के लिए बहुत ही हल्का पाउडर इस्तेमाल करें।
आंखों पर हेवी मेकअप आपके नेचुरल दिखने की चाहत को ग्रहण लगा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप आईशैडो, मस्कारा या आईलाइनर लगाने से परहेज करें। इसके बदले आंखों पर काजल लगाएं।
ब्लश का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा बनावटी नज़र आ सकता है। इसके बदले चेहरे पर सीरम लगाएं जो आपको नेचुरल खूबसूरती देगा।
वैसे तो लिपस्टिक लगाना ज्यादातर महिलाओं को पसंद आता है लेकिन जिन्हें लिपस्टिक से परहेज है वो लिप बाम से इसकी कमी पूरी कर सकती हैं। इसके अलावा नेचुरल दिखने के लिए मैट और न्यूड शेड्स के लिपस्टिक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बोल्ड शेड्स से परहेज करना ही बेहतर रहेगा।
दरअसल नेचुरल मेकअप हर महिला को पसंद होता है और ये हर किसी पर जचता है। जिनको मेकअप का ज्यादा शौक नहीं होता वो भी नेचुरल मेकअप या मिनिमल मेकअप के साथ कंफर्टेबल रहती हैं और जिन्हें मेकअप करना पसंद है, वो भी इसे खुशी खुशी आजमाती हैं। शायद यही वजह है कि नेचुरल मेकअप हमेशा ट्रेंड में रहता है।
फिर भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके नियमित इस्तेमाल से आप कुछ ही दिनों में बिना किसी मेकअप के सुंदर त्वचा पा सकती हैं।
चमकदार त्वचा के लिए चेहरे पर बर्फ से मसाज करें। इससे चेहरे की सूजन दूर होती हो और रूखापन भी खत्म होता है। इससे आपकी स्किन की क्वालिटी भी बेहतर हो जाती है।
हफ्ते में कम से कम दो बार चेहरे पर उबटन लगाएं। उबटन से चेहरे की थकावट दूर हो जाती है और चेहरे पर रंगत निखर कर आती है। खयाल रखें कि सूखने से पहले ही उबटन को चेहरे से हटाना जरूरी है क्योंकि ऐसा नहीं करने से चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती हैं।
एक चम्मच चावल के आटे में दो चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें। करीब 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें। दमदार नतीजा आपको साफ नज़र आएगा। दरअसल चावल में अमिनो एसिड, एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो स्किन की चमक बरकरार रखने में मदद करते हैं। वहीं शहद में बहुत ज्यादा नमी के साथ-साथ एंटीबैक्टेरियल गुण भी होते हैं जो स्किन एलर्जी को दूर करने और उसे मॉइश्चराज करने में मदद करती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
I like naural make up