मेकअप

इंडियन स्किन टोन के लिए मेकअप टिप्स

ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के विज्ञापन में अक्सर काफ़ी फ़ेयर स्किन टोन वाली लड़कियाँ दिखती हैं। लेकिन वास्तव में इंडियन स्किन टोन इतनी गोरी नहीं बल्कि डस्की होती है। इसलिए अगर फ़ेयर स्किन टोन पर सूट करने वाले मेकअप को डस्की स्किन टोन पर एप्लाई किया जाए, तो यह आपकी ख़ूबसूरती बढ़ाने की बजाय घटा सकता है या भद्दा भी दिख सकता है।

इसलिए डस्की स्किन टोन के मेकअप के विषय में सही जानकारी होना बेहद ज़रूरी है। यहाँ कुछ मेकअप टिप्स बताए जा रहे हैं जो इंडियन स्किन टोन के लिए उपयोगी हैं।

सनस्क्रीन

त्वचा धूप से झुलस कर ज़्यादा साँवली दिखने लगती है। यूवी किरणों के कारण त्वचा पर काफ़ी बुरा प्रभाव भी पड़ता है। इसलिए डस्की स्किन टोन वाली महिलाओं के लिए सनस्क्रीन लगाना ज़रूरी है। अगर सनस्क्रीन पूरी तरह स्किन में समाता नहीं है तो इसकी बची हुई सफ़ेद परत डस्की स्किन पर बेहद बुरी दिखती है। इसलिए आपको ऐसे सनस्क्रीन के चयन की ज़रूरत है जो आपकी त्वचा में पूरी तरह समा जाए। आप हेवी क्रीम जैसे सनस्क्रीन की बजाय कोई लाइटवेट सिरम चुनें।

फ़ाउंडेशन

डस्की स्किन टोन वाली महिलाओं को फ़ाउंडेशन का चयन करते समय कुछ ख़ास बातों पर ध्यान देना चाहिए। उचित शेड का चयन करने के लिए फ़ाउंडेशन को हाथों पर लगाने की बजाय गर्दन पर लगाकर चेक करना चाहिए। फ़ेयर लुक पाने के लिए लाइट शेड वाले फ़ाउंडेशन का चयन करने की बजाय अपने स्किन टोन से मिलते-जुलते शेड का फ़ाउंडेशन चुनें। उचित शेड पाने के लिए आपको विभिन्न फ़ाउंडेशन्स को मिलाकर लगाने की ज़रूरत पड़ सकती है। बेहतर लुक के लिए फ़ाउंडेशन लगाने से पहले गोल्डन या शैम्पेन लिक्विड हाईलाइटर को पूरे चेहरे पर लगाएँ और दो मिनट तक इसे सेट होने दें।

आई ब्रो

आईब्रो को उभारने और अच्छा शेप देने के लिए इंडियन स्किन टोन वाली महिलाएँ कुछ ख़ास तरीक़े आज़मा सकती हैं। वैसे ज़्यादातर डस्की स्किन टोन वाली महिलाओं के आईब्रो डार्क और घने होते हैं, इसलिए वो आईब्रो को निखारने पर ज़्यादा ध्यान नहीं देतीं, लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता कि आईब्रो को उभारने से वह अपनी सुंदरता के लेवल को काफ़ी ऊँचा ले जा सकती हैं। आईब्रो को उभारने के लिए आप अपने नैचुरल शेड से एक शेड हल्के ब्राउन आई शैडो का इस्तेमाल करें। स्लैंटेड आई शैडो ब्रश के सहारे हेड, आर्च, और टेल को मार्क करते हुए बीच के एरिया में आई शैडो लगाएँ।

आई मेकअप

आँखों को आकर्षक दिखाने के लिए आपका आई मेकअप ऐसा होना चाहिए जो आपके स्किन टोन को सूट करे। इंडियन स्किन पर गोल्ड टोन और वॉर्म शेड्स काफ़ी अच्छे दिखते हैं। आई शैडो के लिए आप गोल्ड आई शैडो का चयन कर सकती हैं। अगर स्किन ड्राई है तो क्रीम और ऑयली स्किन पर पाउडर शैडो का इस्तेमाल करें। अपने आईलिड्स पर एक प्राइमर की तरह मोटी वाइट आई पेंसिल का इस्तेमाल करके अपने आई शैडो को उभारकर दिखा सकती हैं।

ब्लश

इंडियन स्किन पर क्रीम ब्लश ज़्यादा सूट करते हैं। गालों पर ध्यान खींचने के लिए आप पहले क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें, फिर इसके ऊपर पाउडर ब्लश लगाएँ। ऐसा करने से आपका ब्लश ज़्यादा समय तक टिका भी रहेगा।

ब्रोंजर

चीक बोन्स को उभारने के लिए अपने स्किन टोन से 1-2 शेड गहरे शेड का ब्रोंजर चुनें। चीक बोन्स को कंटूर करने के लिए आप अपनी स्किन टोन से गहरे शेड के कंटूरिंग क्रीम या फ़ाउंडेशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

लिपस्टिक

पारंपरिक रूप से भारतीय महिलाएँ लिपस्टिक के लिए रेड शेड को पसंद करती आई हैं। यह इंडियन स्किन टोन को सूट भी करता है। मॉडर्न लुक के लिए आप रेड के अलावा भी कई शेड्स ट्राई कर सकती हैं जैसे ऑरेंज, हॉट पिंक, लाइट पिंक, फ़्यूशिया, बेरी इत्यादि।

स्वाति जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago