अभी तक आपने भले ही मेकअप में ज़्यादा रूचि न ली हो, लेकिन अब मन में इच्छा है कि क्यों न इसमें हाथ आजमाएं, तो यह अच्छी बात है। मेकअप की दुनिया में आप नए हैं या पहली बार मेकअप करने जा रहे हैं, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है। आपके दिमाग में अभी तक कई बातें घूमती होंगी जैसे कि – पता नहीं लोग क्या सोचेंगे, कहीं बहुत ज़्यादा फाउंडेशन तो नहीं लगा दिया, कंसीलर सही अप्लाई किया या नहीं, क्या करूँ! परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर लगाना तो आता ही नहीं है, लिपस्टिक सही तरीके से कैसे लगाऊँ….और भी बहुत कुछ!
अगर आपको बिलकुल भी मेकअप नहीं आता है, तो भी बेहतरीन तरीके से इस काम को करने के टिप्स हम यहाँ बता रहे हैं। इन आसान टिप्स से आप व्यवस्थित मेकअप कर पाएंगे और ज़रा भी हिचकिचाहट नहीं होगी। तो चलिए यहाँ मेकअप के आसान टिप्स जान लीजिए
आपके लिए मेकअप टिप्स तभी काम के हैं, जब आप मेकअप अप्लाई करने लायक त्वचा तैयार करें। मेकअप शुरू करने से पहले यह महत्वपूर्ण स्टेप है जिसे आपको फॉलो करना है। मेकअप अप्लाई करने के पहले आपका चेहरा साफ और मॉइस्चराइज्ड होना चाहिए। जी हाँ, अगर आप बहुत सिम्पल मेकअप भी कर रहे हैं, तो भी आपको यह सीखना होगा कि अपने चेहरे को मेकअप के लिए कैसे तैयार किया जाए। इसे आप प्री-मेकअप रूटीन कह लीजिए। यहाँ आपको तीन स्टेप्स फॉलो करना है:
अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से क्लींज़र इस्तेमाल करें। अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो क्रीम आधारित क्लींज़र इस्तेमाल करें। तैलीय त्वचा होने पर जेल आधारित क्लींज़र लें।
तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा के लिए यह स्टेप ज़रूरी है। रूई का इस्तेमाल कर अपने चेहरे और गर्दन पर थोड़ा टोनर लगाएं।
मेकअप लगाने से पहले त्वचा को मॉइस्चराइजर से हाइड्रेट करना बहुत ज़रूरी है। रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए तेल आधारित मॉइस्चराइज़र इस्तेमाल करें। तैलीय त्वचा के लिए पानी आधारित मॉइस्चराइज़र चुनें।
मेकअप के लिए बेस सेट करने का काम करता है प्राइमर। तो आपको अपना चेहरा साफ करने और मॉइस्चराज़ करने के बाद प्राइमर अप्लाई करना है। प्राइमर स्मूथ अपीयरेंस देता है। इतना ही नहीं यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में मददगार है। आप अपनी त्वचा के हिसाब से कोई फेस प्राइमर खरीदें या फिर चाहें तो सीसी क्रीम, बीबी क्रीम और टिंटेड मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। यह स्टेप बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इसे स्किप न करें।
अगर आप इस बात से घबरा रहे हैं कि आँखों के नीचे काले घेरे का क्या करूँ या चेहरे पर जगह-जगह कुछ दाग-धब्बे हैं उससे तो मेकअप बिगड़ ही जाएगा तो ऐसा नहीं है। आपकी इस चिंता को दूर करेगा कंसीलर। यह डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को छुपाने का काम करेगा। इस बात का ख्याल रखें कि कंसीलर अपनी त्वचा से दो शेड हल्का चुनें।
फाउंडेशन आपकी त्वचा के टोन को एक समान करता है और चमक देता है। अपने चेहरे को कवर करने के लिए सही मात्रा में फाउंडेशन लें। अपने चेहरे पर थोड़ी मात्रा में डॉट्स लगाएं। आपके गाल, माथे, ठुड्डी और नाक के ऊपर लगाएं और गर्दन न भूलें। लाइट कवरेज के लिए, अपने चेहरे के किनारों की ओर फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए अपनी अंगुलियों का इस्तेमाल करें। ज़्यादा हैवी कवरेज के लिए, फाउंडेशन को अपनी त्वचा में ब्लेंड करने के लिए ब्यूटी स्पंज या बफ़िंग ब्रश का इस्तेमाल करें।
सुनिश्चित करें कि आप सही शेड का इस्तेमाल कर रहे हैं। सही शेड दिन के उजाले में आपकी ठुड्डी और गर्दन पर दिखाई नहीं देगा। यह टिप ज़रूर ध्यान रखें कि एक बार जब आप अपने पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगा लें, तो इसे सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर या सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। पाउडर लगाने से आपका फाउंडेशन अपनी जगह पर लॉक हो जाता है और लंबे समय तक टिका रहता है।
आप सॉफ्ट आईशैडो कलर लगा सकते हैं। आप न्यूड शेड्स आजमा कर सकते हैं। चाहें तो डल पिंक का इस्तेमाल करें। चूँकि, आप मेकअप के लिए नए है, तो हो सकता है कि आपको आईशैडो लगाने में हिचर हो या आप बहुत सहज न हों। ऐसी स्थिति में आइशैडो न लगाएं, तो भी चलेगा। इसके बजाय कलरफुल आईलाइनर से ही काम चल जाएगा।
मेकअप की दुनिया में नए लोगों के लिए लैश लाइन पर आईलाइनर लगाना किसी चुनौती से कम नहीं है। अब सिम्पल मेकअप कर रहे हैं, तो फैंसी विंग्ड-लाइनर लुक या डबल-लाइनर स्टाइल का क्या काम, इसकी आपको ज़रूरत नहीं है।
आप सिम्पल स्ट्रोक से आँखों को डिफाइन कर सकते हैं। आप अलग-अलग इफेक्ट्स के लिए तरह-तरह के लाइनर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे आप पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल सॉफ्ट और थिक स्ट्रोक के लिए करें। लिक्विड आईलाइनर इस्तेमाल कर रहे हैं तो डार्क, शार्प स्ट्रोक होगा।
लिप कलर चुनना भी एक बड़ा काम है क्योंकि यह आपके पूरे कम्प्लीट करता है। पतले और असमान होंठों के लिए आपको शेप बनाना ज़रूरी होता है तो इसके लिए लिप लाइनर इस्तेमाल करें। इस बात का ख्याल रखें कि लिप लाइनर लाइट हों या आपके लिपस्टिक के शेड के ही हों। अलग ये बेमेल होंगे, तो लुक बिगड़ जाएगा।
लिप लाइनर को लगाने के बाद, आप या तो इसे सीधे लगा सकते हैं या ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन मेकअप के लिए नए हैं, तो इसे सीधे अप्लाई करना ही ठीक रहेगा। सुनिश्चित करें कि आप अपनी लिपस्टिक को लिप लाइनर के भीतर लगाएं ताकि आपकी लिपस्टिक बाहर न निकले। दूसरा कोट तभी लगाएं जब आपको लगे कि यह ज़रूरी है।
चूँकि, आप मेकअप के लिए अभी नए हैं, तो लिपस्टिक की जगह लाइटर टिंड लिप ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लिपस्टिक लगाने में सहज नहीं हैं, तो यह कम से कम आपको आपके लिप पर प्रोडक्ट होने का एहसास तो देगा। आपको बस इंस्टेंट शाइन के लिए लिप ग्लॉस को फिर से लगाना पड़ सकता है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर आप बेसिक मेकअप कर सकते हैं। पहली बार में अगर आप किसी भी प्रक्रिया में सहज नहीं हैं, तो उसे अपने हिसाब से कम या ज़्यादा करने से हिचकिचाए नहीं। अभ्यास से आपके लिए हर चीज़ आसान होगी और धीरे-धीरे मेकअप करना आपके बाएं हाथ का खेल होगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…