मेकअप किट में क्या रखें क्या नहीं ये एक बड़ा सवाल है, किन चीजों को मेकअप किट में रखना चाहिए, बता रहीं हैं ‘स्वाति जायसवाल’.
किसी भी समय जरूरत के अनुसार मेकअप करना संभव हो सके, इसके लिए सभी महिलाओं को छोटे से पाउच, हैंडबैग, पर्स या मेकअप किट में मेकअप के लिए जरूरी सामानों को हमेशा रखना चाहिए. लेकिन कई बार महिलाओं को ये समझ में नहीं आता कि वो मेकअप किट में क्या-क्या सामान रखें और वो बेकार की चीजों से अपने किट को भर देती हैं.
आज दसबस पर हम महिलाओं की इस समस्या का समाधान करेंगे और ये बताएँगे कि कौन से सामान आपके मेकअप किट को परफेक्ट बनायेंगे.
मेकअप की शुरुआत करने से पहले आपको अपना चेहरा अच्छी तरह साफ़ कर लेना चाहिए. इसके लिए अपनी त्वचा की प्रकृति के हिसाब से फेस वॉश चुनें और इसका प्रयोग करके सबसे पहले अपना चेहरा साफ़ कर लें. अगर आप चाहें तो फेसवाश की जगह क्लीन्ज़र का भी प्रयोग कर सकती हैं.
मेकअप की शुरुआत आप अपने चेहरे और गर्दन की त्वचा से करें.सबसे पहले अपनी त्वचा पर किसी अच्छे मॉइस्चराइजर का प्रयोग करके इसे नर्म बना लें.
धूप से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए आपको कोई अच्छी सनस्क्रीन क्रीम भी अपने किट में रखनी चाहिए.
किसी अच्छे ब्रांड के प्राइमर को भी किट में जरूर रखें.
एक असरदार फाउंडेशन की आपको काफी जरूरत पड़ेगी. इसलिए किसी अच्छे ब्रांड के फाउंडेशन को किट में हमेशा रखें. इस बात का ध्यान रखें कि आपका फाउंडेशन आपके स्किन टोन से मेल खा रहा हो.
आपके चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए आपको कंसीलर की जरूरत पड़ेगी, इसलिए अच्छे ब्रांड का कंसीलर भी किट में रखें.
बीबी या सीसी क्रीम को अपने किट में जरूर रखें. आप मॉइस्चराइजर/स्किनक्रीम, प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर, सनस्क्रीन, इन सभी को रखने की बजाय सिर्फ बीबी या सीसी क्रीम को अपने किट में शामिल करके तेजी से अपनी त्वचा का मेकअप कर सकती हैं.
अच्छे मेकअप के लिए फेस पाउडर भी जरूरी है.
त्वचा के बाद आँखों का मेकअप करना चाहिए. आँखों के मेकअप के लिए आई लाइनर बहुत जरूरी है. आप काले रंग के आई लाइनर का प्रयोग कभी भी कर सकती हैं. इसके अलावा अन्य रंगों के आईलाइनर जैसे हरा, नीला, भूरा इत्यादि का प्रयोग करके भी आँखों को बहुत आकर्षक बना सकती हैं.
बेसिक आई शैडो को भी अपने किट में जरूर रखें. किसी ख़ास अवसर पर आँखों के मेकअप के लिए आई शैडो का प्रयोग जरूर करें. जिन शेड्स का आप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, बस उन्हीं शेड्स के आई शैडो खरीद लें.
काजल को भी किट में रखें. आई लाइनर का प्रयोग ना भी करें तो चलेगा लेकिन आँखों में काजल जरूर लगायें.
मस्कारा लगाने से पलकें आकर्षक लगती हैं.
लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को सही आकार देने के लिए लिप लाइनर की जरूरत होती है.
होठों के लिए आप लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, या नेचुरल कलर के लिपबाम का प्रयोग कर सकती हैं. लिपस्टिक के लिए आप अपने परिधानों से मेल खाने वाले या अपने कुछ पसंदीदा शेड्स का चयन करें.
कुछ ऐसे नेलपेंट अपने किट में जरूर रख लें जो हर रंग की ड्रेस के साथ मैच करते हों. अच्छी क्वालिटी का नेल पेंट रिमूवर और कॉटन भी अपनी मेकअप किट में जरूर रखें.
तो अपने मेकअप किट में इन जरुरी सामानों को जरूर रखें ताकि कहीं भी जरुरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल कर सकें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
होल सेलर को क्या डिस्काउंट रहेगा
mene kbi US ni kiya to me kya kru
Na mere face pr koe pimples h
बहुत ही सुंदर और अच्छा लगा
हम आपके बताये हुए मेकअप के समान के साथ महिलाओ के मेकअप करते है