मेकअप वह जादू है जो आपकी त्वचा के विभिन्न दाग और धब्बों को आसानी से छिपा सकता है। लेकिन वहीं अगर मेकअप में गलती हो जाए तो आपको मेकअप आपके चेहरे को सुंदर बनाने के बजाए, खराब लूक भी दे सकता है। इसलिए अगर आप भी मेकअप के द्वारा अपने लिए सुंदर त्वचा चाहती हैं तो आपको कुछ ऐसी गलतियों से बचना चाहिए।
कई बार मेकअप करते समय अनजाने में हम छोटी लेकिन गंभीर कुछ गलतियां भी कर जातें हैं, क्या हैं ये गलतियां बता रहीं हैं ‘अनु शर्मा’
आजकल की जिंदगी में ‘मेकअप’ लड़कियों की दिनचर्या का अभिन्न अंग बन चुका है. मेकअप करना भी एक कला से कम नही है. लगभग हर लड़की घर पर खुद मेकअप करना पसंद करती है पर अगर मेकअप करते हुए अगर कुछ सावधानियां न बरती जाये तो ख़ूबसूरती बढ़ने की बजाय कम हो सकती है. ऐसे में मेकअप करते हुए बहुत-सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. मेकअप करते वक्त होने वाली 5 आम गलतियां इस प्रकार हैं-
मेकअप का बेस सही से लगाने से आपकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लग सकते हैं पर अगर इसे ठीक से न लगाया जाये तो ख़ूबसूरती में ग्रहण भी लग सकता है. अकसर हम चेहरे पर प्राइमर नहीं लगाते और यह एक बड़ी गलती है. प्राइमर में कंसीलर मिला कर लगाने से आँखों के नीचे के काले घेरे(डार्क सर्कल्स) दूर होते हैं.कुछ लोग चेहरे पर बहुत-सा पाउडर भी लगा लेते हैं, जिससे चेहरे की झुर्रियां सामने आती हैं और आप अधिक उम्र की लग सकती है.
आँखों पर मस्कारा का प्रयोग करने से पलकें घनी और लंबी लगती हैं पर अगर इसका अधिक प्रयोग किया जाये, खासतौर पर नीची वाली पलकों पर, तो वो एक बड़ी गलती बन सकती है. इससे आँखों के नीचे झुर्रियां पड़ी हुई दिखती हैं। आँखों के ऊपर आई-ब्रो पेंसिल का प्रयोग कम करना चाहिए अगर आप आई-ब्रो को अधिक गहरा करती हैं तो वो नकली लग सकती हैं। आईशेडो लगाते हुए सबसे बड़ी गलती है- इसे पूरे आईलिड पर लगाना, जबकि इसे सिर्फ आंख के बाहरी कोनों पर लगाना चाहिए.
लिपस्टिक के गलत शेड का चुनाव करना मेकअप की एक अन्य बहुत बड़ी गलती हो सकती है. अगर आपके होंठ पतले और छोटे हैं और आप गहरे लिपस्टिक के रंग को चुनती हैं तो यह गलत हैं क्योंकि इससे आपके होंठ और भी छोटे दिखेंगे. ऐसे ही लिप लाइनर के गलत रंग के चुनाव से भी आपकी ख़ूबसूरती फ़ीकी पड़ सकती हैं और आपका मेकअप आपके लिए एक गलती साबित हो सकता है.
अपने चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने और अपने आप को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए कंसीलर का प्रयोग किया जाता है पर हम में से अधिकतर इसके प्रयोग में गलतियां कर देते हैं जैसे कि इसका अधिक प्रयोग करना. मगर कंसीलर का अधिक प्रयोग करने से हमारे चहरे की झुर्रियां साफ-साफ दिखती हैं जिससे आपकी उम्र अधिक लग सकती है. साथ ही कंसीलर के गलत रंग का चुनाव भी एक बड़ी गलती हो सकती है.
ब्लशर का सही से प्रयोग न करना भी आपके लिए एक बड़ी गलती बन सकता है. ब्लशर के ज्यादा प्रयोग या गहरे रंग के प्रयोग से आपका रंग गहरा लग सकता हैं इसके अलावा आपके चेहरे की महीने लाइने भी छुपने के बजाय ज्यादा उभर आतीं हैं. ब्लशर का उपयोग हमेशा गालों के ऊपरी भाग में होता हैं इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए. हम में से ज्यादातर लोग नाक के पास ब्लशर का प्रयोग अधिक करते हैं जहाँ इसका अधिक प्रयोग एक बड़ी गलती हो सकती है.
सलीके से किया गया मेकअप, एक साधारण शक्ल सूरत को भी खूबसूरत और दिलकश बना देता है. तो मेकअप करते समय थोड़ा-सा इन बातों पर ध्यान दें और चेहरे पर नूर जगमगाने दें.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…