हर कोई गलती करता है, लेकिन मेकअप पसंद करने वाली महिलाएं अगर गलती करें तो यह उनके लूक को बिगाड़ देता है। परफेक्ट मैट इफेक्ट बनाने की चाहत में महिलाएं मेकअप रूटीन में ढेर सारे प्रयोग करती हैं। वे अपना मेकअप सही करने के लिए मिरर के सामने घंटों जद्दोजहद करती रहती हैं। लेकिन समस्या यह है कि कभी-कभी वे यह नहीं जानती है कि क्या बदलाव करना है।
कई बार मेकअप में ऐसी गलतियाँ हो जाती है कि उससे स्किन मेकअप के बाद भी डल लगती है। कहाँ हम मेकअप के ज़रिए अपने फेशियल फीचर्स की खूबसूरती बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कुछ अनजाने में की गई गलतियों से स्किन डल और थकी लगने लगती है।
अब यहाँ जानें कि आखिर आप मेकअप से जुड़ी कौन सी गलतियां कर रही हैं जिसमें सुधार की ज़रूरत है।
मेकअप के लिए स्किन तैयार नहीं
मेकअप को फ्लॉलेस अप्लाई करने के लिए जितना संभव हो उतना स्मूथ कैनवास चाहिए। इसलिए यदि आपका चेहरा डेड स्किन सेल्स से कवर होगा, तो मेकअप अप्लाई करना आसान नहीं होगा। इसलिए मेकअप के पहले अपनी स्किन को तैयार करना बहुत ज़रूरी है और यह एक ही दिन में संभव नहीं है।
इसलिए हर हफ्ते एक्सफोलिएशन ज़रूरी है। अच्छा एक्सफोलिएटर डेड सेल्स से छुटकारा दिलाएगा। इसके साथ रोजाना मॉइस्चराइज़िंग न भूलें। मेकअप के पहले भी मॉइस्चराइज़ करना मेकअप रूटीन है। ड्राई स्किन मेकअप की सबसे बड़ी दुश्मन है। इससे प्रोडक्ट को स्किन पर ब्लेंड करना मुश्किल होता है।
बहुत ज़्यादा फाउंडेशन अप्लाई करना
![applying foundation](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/06/applying-foundation.jpg)
यह मेकअप है ये कोई मास्क नहीं कि आप ढेर सारा अप्लाई कर लें। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखना ज़रूरी है कि आप फाउंडेशन कहीं बहुत ज़्यादा अमाउंट में तो नहीं लगा रही हैं ना। अगर आप पिम्पल्स या कोई स्पॉट्स छुपाने के लिए बहुत ज़्यादा फाउंडेशन इस्तेमाल कर रही हैं, तो यह गलती न करें। इससे आपका लुक हैवी, फ्लैट और डल लगेगा।
फाउंडेशन कलर सही न होना
आपको एक फंडा ध्यान से समझना होगा कि यदि आपकी स्किन के नेचुरल कलर की तुलना में लाइट कलर लगाया जाता है, तो फाउंडेशन का कलर ग्रे हो जाता है। कभी कभी, कुछ फ़ाउंडेशन आपकी स्किन के नेचुरल ऑयल के साथ रिएक्ट भी कर सकते हैं, जिससे आपका कॉम्प्लैक्शन एशी लुक देता है। इसलिए स्किन के हिसाब से परफेक्ट फाउंडेशन शेड ढूंढना ट्रिकी हो सकती है, इसलिए आप इसके लिए प्रोफेशनल हेल्प ले सकती हैं।
ब्लश का यूज़ न करना
स्किन तब और डल दिखती है जब आपके स्किन पर कलर की कमी हो यानी स्किन लाइफलेस नज़र आती है। ब्लश यहाँ काम आता है। यह फ्लश्ड चीक्स जैसा आभास कराता है और आपको कॉम्प्लैक्शन को एक नेचुरल दिखने वाला रोज़ी ग्लो देता है। इसलिए ये ज़रूरी स्टेप स्किप न करें। ब्लश को सही तरीके से अप्लाई करें।
ब्लेंडिंग प्रॉपर न होना
![beauty blender use](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/06/beauty-blender-use.jpg)
अपने मेकअप को अच्छी तरह से ब्लेंड करना बहुत जरूरी है। हार्श लाइन्स और अन्ब्लेंडेड फाउंडेशन अच्छे नहीं लगते। इसलिए, अपने फाउंडेशन और कंसीलर को ब्लेंड करने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का सही तरीके से इस्तेमाल करें।
मेकअप से जुड़ी इन 5 गलतियों पर अपनी नज़र रखें और प्रैक्टिस के साथ इन्हें दूर करें ताकि आपकी स्किन डल नहीं ग्लोइंग हो।
प्रातिक्रिया दे