मेकअप करना भी अपनेआप में एक कला है, कॉस्मेटिक्स का बेहतरीन प्रयोग करके साधारण चेहरे को भी बला का खूबसूरत बनाया जा सकता है.
मेकअप: महिलाओं के लिए सम्पूर्ण जानकारी
कहते हैं कि सुंदरता को श्रृंगार की जरुरत नहीं होती लेकिन इसके साथ ही आदिकाल से नारी के नख-शिख श्रृंगार का वर्णन करने में चित्रकारों और कवियों ने अपनी कला का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है. नारी के सौंदर्य को चार चाँद लगाने में कॉस्मेटिक्स और मेकअप का बहुत बड़ा हाथ है. मेकअप सही तरीके से किया जाए तो चेहरे की हर कमी को बहुत खूबसूरती से छिपाने के साथ ही स्वाभाविक खूबसूरती को उभारा भी जा सकता है.
मेकअप करना केवल चेहरे पर पाउडर, लिपस्टिक और काजल लगाना ही नहीं है, बल्कि मेकअप करना एक कला है. सभी कॉस्मेटिक्स का सही तरीके से इस्तेमाल करना ही मेकअप करना कहलाता है.
मेकअप की जानकारी
मेकअप के बारे में सारी जानकारी हो तो चेहरे के अनचाहे निशान, झाइयाँ, मुँहासे और दाग-धब्बे बहुत आसानी से छिपाकर खूबसूरती को निखारा जा सकता है. कब हैवी मेकअप करना है और कब बस लिपस्टिक लगाना ठीक रहेगा ? यह पता होना बहुत जरूरी है. तो आइये मेकअप करने की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में पता करें:
1. सनस्क्रीन
सनस्क्रीन किसी भी मेकअप करने से पहले लगाई जाती है. यह न केवल स्किन की हर कैमिकल से रक्षा करती है बल्कि बाहरी वातावरण की धूल और तेज धूप से भी बचाती है. ड्राई स्किन के लिए 50 एसपीएफ वाला टिंटेड मॉश्चराइजर लगाएँ. ऑयली स्किन पर गुनगुने पानी से मुंह धो कर सनस्क्रीन लगा लें.
2.कंसीलर
चेहरे को साफ और सुंदर दिखाने के लिए उसका दाग-धब्बे होना बहुत जरूरी है. जिसमें कंसीलर आपकी मदद करता है. अपनी रिंग फिंगर पर कंसीलर लगाकर उसे लगाएं और स्पंज से पूरे चेहरे पर फैला लें. आँखों के नीचे के काले निशान, मुंहासों और कील-धब्बों के निशान कंसीलर के स्ट्रोक के नीचे छिपाये जा सकते हैं. यह ध्यान रहे कि कंसीलर महज़ एक ज़रिया है चेहरा साफ दिखाने का इसलिए इसका उपयोग ध्यान से करें.
3.बेस मेकअप
मेकअप का बेस बनाने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल होता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से स्किन में चमक आती है. फाउंडेशन को बहुत ध्यान से और फ़ोम स्पॉन्ज से लगाना चाहिए. स्किन में अच्छा ग्लो लाने के लिए फाउंडेशन से पहले मॉइस्चराइज़र लगा लें. डार्क स्किन टोन में लाइट कलर और पीली टोन में लाइट ऑरेंज फाउंडेशन ही लगाना चाहिए.
4. ब्लशर
गालों को गुलाबी रंगत देने के लिए ब्लशर का इस्तेमाल होता है. गालों के उभार पर हाइलाइटर पेन या ब्रश की सहायता से ब्लशर लगाया जाता है. हमेशा स्किन टोन के हिसाब से ही ब्लशर का चयन करना चाहिए इसलिए अपनी मेकअप किट में पिंक के सभी शेड के ब्लशर जरूर रखिये.
5. ब्लेंडिंग
मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है ‘ब्लेंडिंग’. अभी तक जो भी आपने बेस कोट, पाउडर, ब्लशर लगाया है, इन सबको आपस में ब्लेन्ड करना बहुत जरूरी है, नहीं तो सारा मेकअप बदनुमा धब्बे की तरह से लगेगा. इसके लिए एक अच्छा चौड़ा ब्रश लेकर उससे चेहरे पर फिनिशिंग टच दें.
6. आई मेकअप
आँखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आँखों के हर हिस्से यानि पलक, आँखों की कोर, आँखों की पुतली और आँखों के ऊपर वाला हिस्सा मेकअप से सजाया जाता है. मेकअप के जरिये ही पार्टी की शान समझी जाने वाली ‘स्मोकी आइज़’, बैचलर पार्टी की जान ‘कैटी आइज़’ बहुत आसानी से बनाई जा सकती हैं. सही मेकअप से ही आँखों को मनचाहा आकार यानि बड़ी आंखो को छोटा और छोटी आँखों को बड़ा भी दिखाया जा सकता है. आँखों की कमी को भी मेकअप से ही छिपाया जा सकता है.
आँखों के मेकअप की शुरुआत आँखों के आकार को उभारने से होती है जिसके लिए आईलाइनर का उपयोग किया जाता है. पलकों के ऊपर आईलाइनर लगाकर आँखों के सुंदर आकार को हाइलाइट किया जाता है. आँखों के ऊपर आईशैडो लगाकर आँखों की खूबसूरती को दुगुना करना आसान होता है. आईशैडो का चयन पहने हुई ड्रेस, मौके, मौसम और आपके लुक के अनुसार किया जाता है. इसके बाद मस्कारा लगाकर पलकों को घना किया जाता है. इस प्रकार आँखों का मेकअप करके उनकी खूबसूरती को बढ़ाया जाता है.
7. लिप मेकअप
होंठों के मेकअप के साथ चेहरे के मेकअप को फाइनल टच दिया जाता है. लिप मेकअप की शुरुआत में होठों को पहले नमी देने के लिए हल्का-सा मॉइश्चराइज़र लगाना अच्छा रहता है. उसके बाद हल्की परत पाउडर की लगाकर बेस तैयार किया जाता है. अब होंठों की शेप के अनुसार लिप पेंसिल से होंठों पर शेप दें. अगर होंठ मोटे और बड़े आकार के हों तो लिप पेंसिल होंठों के अंदर की ओर लगाई जाती है. जिससे होंठ भरे-भरे तो लगते हैं लेकिन भद्दे नहीं लगते. इसी प्रकार अगर होंठ छोटे और पतले हों तो लिप-पेंसिल से बाहर की ओर होंठों की शेप दें. लिप-पेंसिल के बाद अच्छी तरह से सोची और पसंद करी गयी लिपस्टिक से होंठों को खाली जगह को होंठों के आकार के आधार पर भर दें. लिपस्टिक लगते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जैसे:
अपने शरीर के रंग के अनुसार ही लिपस्टिक के रंग का चयन करना चाहिए.
भारतीय रंग, जो न ज्यादा गहरा होता है और न ही ज्यादा हल्का, उसपर लगभग हर रंग की लिपस्टिक अच्छी लगती है. फिर भी हल्की स्किन पर मौसम के अनुसार और मौके के अनुसार कोई भी रंग की लिपस्टिक लगाई जा सकती है.
रात के समय गहरे रंग की लिपस्टिक ठीक रहती है और दिन के समय गुलाबी, ऑरेंज या मौव रंग की लिपस्टिक का चयन करना चाहिए.
लिपस्टिक लगाने के बाद लिप ग्लॉस का प्रयोग अच्छा रहता है. लेकिन जिनके होंठ भरे-भरे हों, उन्हें लिपग्लॉस नहीं लगाना चाहिए. रात के समय भी लिप ग्लॉस अच्छा नहीं रहता है.
कुछ बातें ध्यान देने वाली:
मेकअप करने से पहले चेहरे को नमी अवश्य दें.
रात की पार्टी का मेकअप करते समय आँखों को हाइलाइट करता हुआ मेकअप करें.
ऑफिस के मेकअप के लिए बेज़ या रोज रेड कलर की लिपस्टिक ठीक रहती है.
नाक को पतला दिखाने के लिए हाइलाइटर को नाक की हड्डी की लंबाई की ओर लगाएँ और एक शेड गहरे कंसीलर से उसे ब्लेन्ड कर दें.
तो बेहतरीन मेकअप करने के लिए मेकअप करते समय इन बातों का ख्याल रखें और स्टाइल दिवा बन जाएँ.
प्रातिक्रिया दे