खुली हवा में घूमते हुए नयी-जगहों को देखना, प्रकृति के नज़ारों को आत्मसात करते हुए, इतिहास के पन्नों को खंगालना किसे पसंद नहीं होगा।
समय के बदलाव के साथ यायावरी भी अब केवल पुरुष समाज की ही बपौती नहीं रह गयी है। लड़कियां भी अब मन चाहे रास्ते पर चलना जानती हैं। अब आप किसी कॉलेज की छात्रा हैं, कामकाजी महिला हैं या फिर घर-ग्रहस्थी में रची-बसी ग्रहणी हैं, घूमने का अगर मन है तो बस, सामान पैक किया और अनजाने सफर पर निकल पड़े। लेकिन रुकिए, आपको अपने सफर पर निकलते समय पहनने के कपड़े, खाने-पीने का सामान और सब जरूरी सामान के साथ आपके मेकअप किट में क्या सामान रखना है, इसके बारे में विस्तार से बताते हैं:
ट्रिप पर जाते समय मेकअप किट कैसी हो?
यार, ट्रिप पर जाते समय मेकअप की क्या चीजें ले कर जाएँ और क्या छोड़ें, शायद यह सवाल आपके भी मन में आता होगा। तो आइये, आपकी यह मुश्किल हम हल करते हैं। आपके नख-शिख शृंगार और स्वास्थ्य से संबंधी चीजों की लिस्ट इस प्रकार है:
1. ड्राई शैंपू
यात्रा किसी भी प्रकार की हो, सबसे ज्यादा देखभाल बालों की करनी पड़ती है और इसके लिए सबसे कम समय होता है। ऐसे में ड्राई शैम्पू सबसे ज्यादा काम आता है। कुछ बूंदे बालों पर स्प्रे करने से बालों में लगी धूल-मिट्टी साफ हो जाती है और बाल सुंदर और चमकदार बने रहते हैं।
2. फेस मास्क
आपकी मेकअप की किट का एक अनिवार्य सदस्य फेस मास्क है जिसे गैर जरूरी चीज भी समझा जा सकता है। चेहरे पर फेस मास्क का प्रयोग , आपके डे-क्रीम, नाइट क्रीम की कमी पूरी कर देता है। सही फेस मास्क आपके चेहरे की कमनीयता को बनाए रखता है।
3. फेस क्लिंजर
अपने चेहरे की स्किन की कम से कम समय में देखभाल करने के लिए बहुत जरूरी है की आप सुबह और रात सोने से पहले एक अच्छे क्लिंजर से उसे साफ करें। आप अगर अपने ट्रिप पर भी फेशियल जैसी चमकती स्किन चाहतीं हैं तो एक अच्छे क्लींजर को अपनी आदत बना लीजिये।
4. बी बी क्रीम
विश्व के प्रसिद्ध मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार एक अच्छी बी बी क्रीम स्किन को नमी देने के साथ प्राइमर, स्किन ट्रीटमेंट, कंसिलर और फाउंडेशन का काम करती है। कुछ बी बी क्रीम में तो एंटी एजिंग गुण भी होते हैं। तो इस प्रकार की मल्टी-पर्पस क्रीम आपके सफर की साथी क्यूँ न बने।
5. कंसिलर
जब आप घूमने के लिए घर से निकलती हैं तो एक चीज घर पर ही छूट जाती है, वो है आपकी सबसे प्यारी और सुहानी नींद। सूरज उगने से पहले शुरू किया सफर, चाँद निकालने तक जारी रहता है और फिर अगले दिन वही सिलसिला। परिणाम बहुत कुछ देखने और सीखने को मिलता है लेकिन एक चीज और मुफ्त मिलती है, वो है नींद न पूरी होने के कारण आँखों के नीचे काले घेरे। इन्हें छुपाना हो तो किसी अच्छी कंपनी के कंसिलर को अपनी मेकअप किट का स्थायी सदस्य बनाएँ ।
6. मेकअप ब्रश
मेकअप किट बिना मेकअप ब्रश के अधूरी होती है। इसलिए मुख्य ब्रश के लिलीपुट अवतार आपकी मेकअप किट के सदस्य होने चाहिएँ।
7. नेल पॉलिश
नख-शिख शृंगार को पूरा करने के लिए आपकी ड्रेस से मैच करती हुई नेल पॉलिश का होना जरूरी है। एक प्रसिद्ध ऑनलाइन विक्रेता कंपनी तो नेल पॉलिश से मिलन करके जूते पहनने की सलाह भी आजकल दे रही है। तो आप भी इस सलाह पर चल सकती हैं।
8. नेल पॉलिश रिमूवर
नेल पॉलिश का अभिन्न साथी, रिमूवर का होना भी आपके साथ होना ज़रूरी है। लेकिन आपकी सावधानी के बाद भी शीशी का ढक्कन आपकी मेहनत को बेकार कर सकता है। इसलिए आप बाजार में उपलब्ध नेल पॉलिश पैड को अपने साथ ले कर चलें।
9. फ्रेगरेंस
आपकी खुशबू , आपके व्यक्तित्व की पहचान है। इसको बरकरार रखने के लिए मनपसंद खुशबू और सेंट मिनी साइज़ में लें और अपनी मेकअप किट में उनकी जगह बनाएँ।
10. डियोडरेंट
हिमालय जैसे न्यूनतम तापमान में जाना हो या रेगिस्तान के 50 डिग्री से अधिक के तापमान के मज़े लेने हों, एक अच्छा डियोडरेंट तो आपके साथ होना ही चाहिए। छोटा खूबसूरत डियोडरेंट आपको हर समय ताज़ा और फ्रेश महसूस करवाने के लिए ज़रूरी है।
11. मस्कारा
जिन आँखों से आप सुंदर नज़ारे देखना चाहतीं हैं उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए वाटर-प्रूफ मस्कारा को अपने मेकअप किट में रखना न भूलें।
12. लिप बाम
होठों की नमी बनाए रखने के लिए लिप बाम का आपके साथ हर समय होना बहुत ज़रूरी है। आजकल बाज़ार में खुशबूदार और रंगीन लिप बाम भी उपलब्ध हैं।
13. ट्रेवेल मेनीक्योर किट
अपने ट्रिप को एंजॉय करते समय अपने हाथों की देखभाल करने के लिए आप अपने साथ एक छोटी मेनीक्योर किट ज़रूर लेकर जाएँ ।
14. सनस्क्रीन लोशन
धूल भरे रास्ते हों या बारिश की बूंदों का मैदान, स्किन की देखभाल के लिए आपके पास एक अच्छे सन स्क्रीन लोशन का होना बहुत जरूरी है।
यह सभी चीजें आपके किसी भी ट्रिप को यादगार बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे