भारतीय महिलाओं के लिए मेकअप किट कितनी खास हो सकती हैं, यह समझना मुश्किल नहीं हैं।
मेकअप को महिलाओं का शौक कह लें या ज़रूरत..किसी न किसी मौके पर मेकअप किट निकालना ही पड़ती है। हर भारतीय महिला को उसकी खुद की स्पेशल मेकअप किट तैयार करनी होती है क्योंकि भारतीयों की त्वचा अलग-अलग रंग की होती है और ज़रूरी नहीं कि एक ही तरह के प्रोडक्ट सभी के लिए उपयुक्त हो।
किसी की त्वचा के प्रकार, त्वचा के टोन और अंडरटोन को समझना और फिर प्रोडक्ट तय करना महत्वपूर्ण है। पिगमेंटेशन भारतीय त्वचा के लिए सबसे आम समस्या है और मेलेनिन का उत्पादन बढ़ने से काले घेरे हमारी त्वचा पर आसानी से दिखाई देने लगते हैं। तो यहाँ जानिए आखिर आपके मेकअप किट में क्या-क्या प्रोडक्ट्स होने चाहिए, जो कि आपके त्वचा के रंग के हिसाब से हो।
सबसे पहले आपको अपनी त्वचा का रंग जानना होगा। सही फाउंडेशन, सही प्राइमर, सही कंसीलर चुनने की प्रक्रिया में आपको पहले यह जानना होगा कि आपकी त्वचा का रंग कैसा है! आप कभी भी ऐसा फाउंडेशन नहीं लगाना चाहेंगे, जो बहुत हल्का या बहुत गहरा हो। आप ऐसा फाउंडेशन चाहते हैं जो आपके रंग के हिसाब से मेल खाता हो। आइशैडो चुन रहे हों, तो ज़रूरी नहीं कि आपकी बहन या सहेली ने जो लगाया है, वही आप भी लगा लें। आपके और उनकी त्वचा के टोन में अंतर होगा। इसलिए पहले खुद की त्वचा के बारे में अच्छे से जान लें।
सही फाउंडेशन वही है जो कि आपकी त्वचा में ठीक तरीके से मिल जाएं। पीले बेस वाले फ़ाउंडेशन ज़्यादातर भारतीय त्वचा के रंग पर सूट करते हैं। चेहरे या गर्दन पर फाउंडेशन टेस्ट किया जाना चाहिए, न कि हाथ पर। आपक ज़रूरत के आधार पर सही फॉर्मूला चुनें, यानी लिक्विड या मैट। अगर फाउंडेशन एशी यानी हल्के भूरे रंग का लगता है, तो यह त्वचा के लिए बहुत हल्का है।
अगर फाउंडेशन बहुत मडी यानी भूरे रंग है, तो यह त्वचा के लिए बहुत गहरा माना जाएगा। आप मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट प्लस पोरलेस लिक्विड फाउंडेशन चुन सकते हैं। इसके अलावा लॉरियल पेरिस का फ्रेश वियर फाउंडेशन भी देख सकते हैँ। अब यह आपके त्वचा के टोन पर निर्भर करता है।
किसी भी मेकअप का महत्वपूर्ण हिस्सा है करेक्टर और कंसीलर। फ्लॉलेस मेकअप के लिए इसका सही चुनाव ज़रूरी है। कंसीलर हमेशा आपकी त्वचा के टोन या फाउंडेशन से एक या दो शेड हल्का होना चाहिए। इसका टेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है माथे और चेहरे के साइड पर आजमाना। अगर यह आसानी से ब्लेंड हो जाता है तो आपको परफेक्ट शेड मिल गया है।
पिग्मेंटेशन को छुपाने के लिए ऑरेंज लिक्विड करेक्टर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह आसानी से ब्लेंड होता है और काले घेरों को छुपाता है। अगर आपकी त्वचा के दो अलग टोन हैं, तो वार्मर शेड इस्तेमाल करें। लोरियल पेरिस ट्रू मैच कंसीलर, मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी कंसीलर, ला गर्ल एचडी प्रो कंसील जैसे कंसीलर भारतीय त्वचा के हिसाब से हैं। इसके अलावा और भी प्रोडक्ट हैं जो कि आपके त्वचा के टोन के हिसाब से करेक्टर और कंसीलर की ज़रूरत को अच्छे से पूरा करेंगे।
ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल करने में कोई गलती न करें। स्विस ब्यूटी प्रो ब्लशर और हाइलाइटर, रेवलॉन स्किनलाइट्स फेस इल्यूमिनेटर, वेट ल वाइल्ड कलर आइकॉन ओम्ब्रे ब्लश, ब्लू हेवर डायमंड ब्लश जैसे ब्लश और हाइलाइटर भारतीय त्वचा पर सूट करते हैं। डस्टी रोज़ पिंक, पर्ल पिंक और पीच ह्यू का इस्तेमाल गोरी से मध्यम रंग की त्वचा के साथ अच्छा काम करता है और डार्क कोरल ह्यूज़ मध्यम से सांवले रंग की त्वचा के लिए अच्छा हैं।
हाइलाइटर्स भी कई शेड्स में आते हैं जो अलग-अलग त्वचा के रंग पर सूट करते हैं। गोरी से मध्यम त्वचा के रंग के लिए, पर्ल और शैंपेन रंग लुक को निखारते हैं जबकि रोज़ गोल्ड और ब्रॉन्ज़ टोन मध्यम से सांवली त्वचा रंग के लोगों के लिए परफेक्ट है।
न्यूड लिपस्टिक ज़्यादातर भारतीय त्वचा पर सूट करती है। जब सही न्यूड लिपस्टिक चुनने की बात आती है, तब एक न्यूड लिपस्टिक सभी पर फिट नहीं बैठती है क्योंकि भारतीय महिलाओं के इसके अलग-अलग वर्जन हैं। न्यूड लिपस्टिक के लिए, आप एक ऐसे लिपस्टिक शेड का चुनाव करें जो आपकी त्वचा की टोन से गहरे रंग का हो। यहां तक कि किसी को गहरे रंग की त्वचा के लिए वार्मर अंडरटोन वाली लिपस्टिक और हल्के त्वचा के टोन के लिए कूलर अंडरटोन चुनना चाहिए।
डेवी स्प्रिंग में लैक्मे एब्सोल्यूट लक्स मैट लिप कलर, एवलॉन अल्ट्रा एचडी जेल लिपकलर, फेसेस कनाडा ग्लैम ऑन वेलवेट मैट लिपस्टिक जैसे प्रोडक्ट्स आपकी मेकअप किट में चार चाँद लगाएंगे। हालाँकि रेड लिपस्टिक को अब त्वचा के हर रंग के लिए बेहतर माना गया है और रेड लिपस्टिक में भी तरह-तरह के शेड मिलते हैं जो किसी भी भारतीय महिला पर सूट करते हैं।
आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम काजल, आइलाइनर, आइशैडो, शिमर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन परफेक्ट आइशैडो पैलेट से आपके आँखों की खूबसूरती वास्तव में निखर कर आती है। आइशैडो पैलेट ऐसा हो जो आपकी त्वचा के रंग के साथ सूट होता हो।
मेबेलिन द न्यूड्स ऐसा आइशैडो पैलेट है जो वार्म, ब्रोंज़ और न्यूट्रल आइशैडो के रंगों का अच्छा संयोजन है। एलए गर्ल मेस्मराइज़िंग आइशैडो रोज़ी और वार्म लुक के लिए परफेक्ट है। इसमें पीच, ब्राउन और पिंक कलर भारतीय त्वचा के रंग के हिसाब से अच्छा है। हुडा ब्यूटी न्यूड ऑब्सेशन मिनी आईशैडो पैलेट भी अच्छी पसंद हो सकता है।
इन ट्रिक्स को अपनाएं और इन प्रोडक्ट्स को अपनी मेकअप किट में शामिल करें। घर पर बैठे-बैठे आप सही प्रोडक्ट के साथ अपनी मेकअप स्किल्स को और अच्छा कर लेंगे। वैसे भी भारतीय अपने खूबसूरत फीचर्स के लिए मशहूर हैं। इसमें बड़ी आंखें, आकर्षक भौहें और सबसे महत्वपूर्ण, त्वचा के खूबसूरत टोन शामिल हैं। अपने मेकअप स्किल्स से इन्हें निखारने के लिए अपनी मेकअप किट तैयार कर लें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…