कई बार अच्छे ब्रांड के मेकअप प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने के बावजूद मेकअप लगाने के एक-दो घंटे बाद चेहरा काला दिखने लगता है। वैसे तो मेकअप से आपके चेहरे के काले दिखने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इसके पीछे आपका फ़ाउंडेशन या कंसीलर भी हो सकता है क्योंकि इनमे मौजूद केमिकल और ऑयल जब आपकी त्वचा में मौजूद ऑयल के साथ मिलते हैं तो ऑक्सीडायजेशन के कारण आपकी त्वचा काली पड़ जाती है।
ऐसा तब भी होता है जब आप बिना किसी सावधानी से आपकी स्किन को सूट करने वाला फ़ाउंडेशन, कंसीलर व अन्य प्रॉडक्ट्स चुनती हैं। चेहरा काला दिखने का एक कारण आपका सनस्क्रीन भी हो सकता है। यहाँ इस समस्या से बचने के लिए कुछ ट्रिक्स बताए गए हैं।
मेकअप की शुरुआत करने से पहले ऑयल कंट्रोल फ़ेस वाश का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ़ कर लें। इसके बाद टोनर लगाएँ।
सन स्क्रीन लगाते समय यह बातें ध्यान में रखें
अगर आप मेकअप के दौरान सनस्क्रीन लोशन या सनब्लॉक लगाती हैं और इसे लगाने के बाद आपका चेहरा काला दिखने लगता है तो कुछ बातों का ध्यान रखें। चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करके ही सनस्क्रीन लगाएँ। सनस्क्रीन लगाकर तुरंत बाहर निकलने की बजाय कम-से-कम आधा घंटा बाद निकलें। सनस्क्रीन ख़रीदते समय इसके इंग्रेडिएंट्स ज़रूर चेक करें। ध्यान रखें इसमें ऑक्सीबेनजोन व अन्य नुक़सानदायक केमिकल मौजूद ना हों।
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ऑयल बेस्ड सनस्क्रीन की बजाय जेल वाले सनस्क्रीन को चुनें। हमेशा वाटरप्रूफ़ सनस्क्रीन ही इस्तेमाल करें। सेंसेटिव स्किन पर हाइपोएलर्जिक और रूखी स्किन पर एलोवेरा या ग्लिसरीन युक्त सनस्क्रीन लगाएँ।
फाउंडेशन और कंसिलर लगाते वक़्त ध्यान देने योग्य बातें
चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के लिए फ़ाउंडेशन लगाने से पहले टिशू पेपर से चेहरा साफ़ कर सकती हैं।
फ़ाउंडेशन या कंसीलर के केमिकल रिऐक्शन से चेहरा काला दिखता हो तो इससे बचने के लिए चेहरे से अतिरिक्त ऑयल को हटाना ज़रूरी है। इसके लिए कई तरीक़े हैं। इसके लिए ऑयल कंट्रोल फ़ेस वाश से डीप क्लीनिंग के बाद चेहरे पर कुछ मिनटों के लिए आइस से मसाज़ कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके ओपन पोर्स बंद हो जाएँगे जिससे आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल निकलना कम हो जाएगा। ओपन पोर्स बंद करने के लिए हमेशा टोनर का इस्तेमाल भी ज़रूर करें।
फ़ाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को मॉस्चरायज़र से हाइड्रेट ज़रूर करें। इससे आपके चेहरे का रूखापन ख़त्म होने के साथ-साथ मेकअप डार्क और पैची दिखने की समस्या दूर होगी। ऑयली स्किन के लिए ऑयल कंट्रोल मॉस्चरायज़र का इस्तेमाल करें। इसके बाद सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें।
प्राइमर आपके मेकअप को टिकाऊ बनाता है। ख़ास अवसरों पर ही फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अगर स्किन ऑयली है तो ऑयल बेस्ड फ़ाउंडेशन के इस्तेमाल से बचें। स्कूल, कॉलेज, ऑफ़िस, बाज़ार जाते समय हल्के मेकअप के लिए आप बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप कई घंटों के लिए मेकअप लगा रही हैं तो ऑक्सीडायजेशन से होने वाले कालेपन से बचने के लिए अपने स्किन टोन से मैच करते फ़ाउंडेशन की बजाय एक या दो शेड हल्का फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से एक-दो घंटे बाद अगर आपका फ़ाउंडेशन ऑक्सीडायज होने भी लगता है तो भी चेहरे पर ज़्यादा कालापन नहीं दिखेगा।
फ़ाउंडेशन के बाद मेकअप को सेट करने के लिए बनाना पाउडर, कॉम्पैक्ट या लूज़ पाउडर का इस्तेमाल ज़रूर करें।
प्रातिक्रिया दे