लगभग 80 प्रतिशत भारतीय युवतियों और महिलाओं का फेवरेट रंग लाल है, तभी तो हम सभी के पास लाल रंग की कोई ड्रेस, साड़ी या सूट हमेशा ही रहता है। लाल रंग को देखकर एक अलग उत्साह का एहसास होता है। लाल रंग बहुत ही पावरफूल होता है और तुरंत ही आँखों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। इसलिए इसके साथ मेकअप करते वक़्त थोड़ी अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
इतने चमकीले रंग के साथ अगर थोड़ा सा भी मेकअप ज्यादा हो जाए तो यह आपके पूरे लूक को खराब कर सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मेकअप लूक लेकर आए हैं, जो लाल रंग के कपड़ों के साथ पर्फेक्ट मैच करते है। यह मेकअप लूक खुद सेलेब्रिटी द्वारा आज़माएँ गए हैं तो इनके फ़ेल होने का कोई चान्स ही नहीं है।
जी हाँ, आप लाल रंग के साथ लाल लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती हैं लेकिन शर्त बस इतनी सी है कि इसके अलावा आपको कोई दूसरा हैवी मेकअप इस्तेमाल नहीं करना है। आपकी ड्रेस और आपकी लिपस्टिक ही आपके लूक को कंप्लीट करेगी। नॉर्मल बेस मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक लाल कलर के साथ बहुत ही सुंदर दिखाई देती है।
हमारे दूसरे लूक में आपको जरूरत है बस एक न्यूट्रल लिपस्टिक शेड और एक आइ लाइनर की। बाहर की ओर निकलता हुआ आइ लाइनर लाल रंग के वस्त्रों के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है।
एक छोटी सी बिंदी आपको एक नया लूक देने के लिए बिलकुल तैयार है। पारंपरिक पहनावे के साथ यह मेकअप बहुत अच्छा दिखाई देता है।
आप यह भी पढें: दमकती त्वचा और मॉडल वाले फ़िगर के लिए कृति सेनन का डाइट प्लान
स्मोकी लूक के साथ लाल रंग में शिल्पा शेट्टी बहुत ही सुंदर दिखाई दे रही है। इस सेम लूक को फॉलो करने के लिए आपको सिर्फ स्मोकी आइ मेकअप की जरूरत है।
वेस्टर्न रेड ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप लूक सबसे सेफ ऑप्शन है। यहाँ आप अपनी कोई भी एक ज्व्लेरी को (जैसे ईयररिंग, ब्रेसलेट या चैन) को हाइलाइट करें और मेकअप का प्रयोग बहुत ही कम रखें।
जब आप किसी खास पार्टी में जा रही हो तब आपको यह मेकअप लूक ट्राय करना चाहिए। नॉर्मल आई लाइनर के बाद ग्लिटर का एक कोट आपकी सुंदरता को चार गुना बढ़ा देगा।
अगर आपको लाइनर से ज्यादा मस्कारा से प्यार है तो यह लूक आपको बहुत पसंद आने वाला है। काजोल की तरह आप भी हेवी मस्कारा लूक के साथ अपनी लाल साड़ी को मैच कर सकती हैं।
यह लूक सिर्फ विवाहित महिलाओं के लिए है। लाल साड़ी के साथ लाल सिंदूर का प्रयोग बहुत ही क्लासिक लगता है। इसमें सिंदूर को थोड़ा सा आगे की तरफ से लगाया जाता है। रेखा जी तो हर बार ही इस तरह से सिंदूर का प्रयोग करते हुए नजर आई हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…