वैसे तो हर रंग ही प्यारा होता है, लेकिन लाल रंग के प्रति महिलाओं में ख़ास लगाव देखा जाता है। हिंदू महिलाओं के लिए यह सुहाग का प्रतीक है और पूजा-पाठ, विवाह व कई धार्मिक अवसरों पर इसका प्रयोग शुभ समझा जाता है। वेडिंग फ़ंक्शन और अन्य पार्टीज़ के लिए भी इसे पसंद किया जाता है। इसलिए इस रंग के संग मेकअप कैसा करना है ये आपको जरूर पता होना चाहिए।
आज हम आपको उन स्पेशल मेकअप लूक और टिप्स के बारे में बताएँगे जो आपके लाल रंग के परिधान के संग सुंदर दिखाई देंगे।
लाल रंग के पारंपरिक परिधान के साथ नैचुरल लुक के लिए आप इस तरह मेकअप करें।
त्योहारों के मौक़े पर या शादी-ब्याह के फ़ंक्शन में भारतीय महिलाएँ अक्सर लाल रंग की साड़ी, लहँगा, सलवार-सूट, गाउन, शरारा या कोई अन्य पारंपरिक पोशाक पहनती हैं। ऐसे मौक़ों पर हेवी लुक को काफ़ी पसंद किया जाता है। लाल रंग के पारंपरिक परिधान के साथ हेवी लुक के लिए नीचे बताए ढंग से मेकअप करें।
लाल रंग के वेस्टर्न आउटफ़िट के साथ मिनिमल मेकअप लुक फबता है। मेकअप के अलावा ज्वेलरी और ऐक्सेसरीज़ पर भी ध्यान दें।
अगर आप लाल गाउन या कोई दूसरी लाल ड्रेस पहनती हैं तो उसके साथ ग्लैमरस मेकअप लुक भी अपना सकती हैं। इसके लिए मेकअप में भी लाल या मरून शेड्स को प्राथमिकता दे सकती हैं।
सबसे पहले कंसीलर को पूरी आईलिड, क्रीज़, और लोअर लैश लाइन पर लगाएँ। इसके बाद पूरी आईलिड पर लाल रंग के मनपसंद शेड का आईशैडो लगाएँ। क्रीज़ पर लगाने के लिए हल्का शेड चुनें और आईलिड पर लगे आईशैडो के साथ अच्छी तरह ब्लेंड करें। अब शिमरी शेड को आईशैडो के ऊपर ऐप्लाई करें। आई मेकअप को हाईलाइट करने के लिए डार्क शेड (जैसे डार्क मरून शेड) को आउटर आईलिड पर लगाएँ।
अब आईलाइनर लगाएँ। विंग्ड आईलाइनर लगाएँ या लाइनर को आउटर लैशलाइन पर थोड़ा मोटा कर दें। आई मेकअप को उभारने के लिए आप ग्लिटर और हाईलाइटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। थिक मस्कारा लगाएँ और आर्टिफ़िशल लैशेज़ से आई मेकअप को कम्प्लीट करें।
चेहरे पर कंसीलर और फ़ाउंडेशन लगाए। इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें और फ़ेस पाउडर से मेकअप को सेट कर लें।
नाक और चीक्स को कांटुर करें। गालों पर ब्लश और हाईलाइटर का इस्तेमाल करके नैचुरल लुक दें। लिपस्टिक या ग्लॉस के लिए नैचुरल कलर या लाइट शेड्स चुनें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…