कई बार हम बहुत भारी साड़ी पहनने से कतराते हैं, क्योकिं उसे सम्हालना मुश्किल हो जाता है। हम अच्छे से कोई भी कार्यक्रम का आनद नहीं ले पाते हैं, इसलिए हम चाहते है हमारी साड़ी सिम्पल हो, ताकि हम अच्छे से किसी भी कार्यक्रम में डांस कर सके। चल फिर सके। एन्जॉय कर सके। अब जब भी आप सिम्पल साड़ी का चुनाव अपने लिए करती है, तो आपके मन में एक बार यह ख्याल जरूर आता होग, पता नहीं में अच्छी दिखाई दूँगी या नहीं।
आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ ऐसे शानदार मेकअप टिप्स लेकर आए है, जिन्हें अपना कर आप सबकी निगाहें आप अपनी ओर खींच लेगी। अपनी सिम्पल साड़ी के साथ चेहरे पर एक क्यूट सी स्माइल लाना बिलकुल भी न भूले।
न्यूड मेकअप आपको सिम्पल तो दिखाता है, लेकिन यह इतने सुंदर तरीके से चेहरे पर लगाया जाता है, की आप बहुत ही खुबसुरत नजर आती है। आपकी साड़ी भले ही सिम्पल हो, मगर उसका रंग गहरा है, तो आपको न्यूड मेकअप जरुर आजमाना चाहिए। न्यूड मेकअप के साथ लम्बे स्ट्रेट खुले बाल आपको बहुत ही आकर्षक दिखाते हैं। वैसे आप हल्के रंग की साड़ी पर भी यह मेकअप आजमा सकती है। जब से आलिया भट्ट ने अपनी शादी में क्रीम कलर के लहंगे से साथ न्यूड मेकअप किया है, तब से लोग इसे और ज्यादा पसंद करने लगे हैं।
स्मोकि आई मेकअप करने की वजह से आप बोल्ड नजर आती है। यदि आपके चेहरे पर आँखें सबसे सुंदर है, तो आप अपनी सिंपल साड़ी के साथ स्मोकी आई मेकअप भी कर सकती है। हल्के घुंघराले किये गये खुले बाल और स्मोकी आई मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। यकीन न हो तो एक बार सिम्पल साड़ी के साथ इसे आजमाकर देखिए।
यदि आपके होठ सुंदर है, तो आप लाल रंग की लिपस्टिक के साथ अपनी आँखों पर गोल्डन आई मेकअप करके अपनी सिम्पल साड़ी के साथ बहुत ही शानदार नजर आ सकती हैं। अपने बालों का जुड़ा बनाकर, गले और कान में चोकर सेट पहनकर अपने लुक को निखार सकती है। फ्री पल्ला लेकर अपने आप को स्टाइलिश दिखाए।
यह मेकअप आपको सिम्पल साड़ी के साथ बिलकुल अलग नजर आने में मदद करता है। जब आप अपनी सिम्पल साड़ी के साथ स्टाइलिश नजर आना चाहती हो, तो अपने होठो और आँखों पर ब्राइट और वाइब्रेंट रंगों का प्रयोग करना चाहिए। खासकर जब आप किसी बीच के किनारे पार्टी करने वाली है। ऐसी जगहों पर आप इस मेकअप के साथ खुद को प्रकृति के करीब पायेगी। आप चाहे तो, बेसिक न्यूड मेकअप के साथ आँखों पर पॉप रंगों को लगाकर कुछ नया भी ट्राई कर सकती है। गहरा गुलाबी, नारंगी, नीला और हरे रंग का प्रयोग आप आँखों और लिपस्टिक के रूप में कर सकती है।
जब आप सिम्पल साड़ी का उपयोग किसी पार्टी के लिए कर रही होती है, तो आपको सलाह दी जाती है की आप हेवी मेकअप के साथ उसे पहने। ऐसा करने से आपकी सिम्पल साड़ी को मेकअप ढक लेगा। आप कम्प्लीट नजर आएगी। किसी का ध्यान भी नहीं जाएगा की आपने सिम्पल साड़ी पहनी हुई है। यदि आप केट आई के साथ हेवी मेकअप को लगाती है, तो आप बहुत बहुत ही सुंदर नजर आएगी। केट आई मेकअप लोगों का ध्यान आपकी ओर खींचेंगा।
वैसे तो केट आई मेकअप वेस्टर्न कपड़ों के साथ ज्यादा किया जाता है। यदि आप इस मेकअप को साड़ी के पल्लू को प्लेट बनाकर, पफ और हाई पोनी टेल के साथ आजमाती है, तो आप बहुत शानदार नजर आएगी। आप अपने कानों में बड़े – बड़े गोल रिंग भी पहन सकती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…