मेकअप

गॉर्जियस लुक के लिए कुछ मेकअप हैक्स

लड़कियाँ और महिलाएँ हमेशा आकर्षक दिखना चाहती हैं। यह संभव भी है लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि हम हमेशा फ़्रेश दिखें और हमारा मेकअप पर्फ़ेक्ट हो। बिज़ी लाइफ़ के कारण हर समय पर्फ़ेक्ट मेकअप और टचअप करना मुश्किल होता है। ऐसे में हम अपने डेली रूटीन में कुछ ब्यूटी और मेकअप हैक्स शामिल कर सकते हैं जिससे मेकअप करना आसान हो जाए और मेकअप ज़्यादा समय तक फ़्रेश और आकर्षक भी दिखे।

अगर आप मेकअप करने की अभ्यसत नहीं हैं और आपको काजल फैलने का डर सताता रहता है तो माईसेलर वाटर का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पाना संभव है।

काजल को गहरा दिखाने के लिए आप काजल लगाने के बाद इसके ऊपर ब्लैक आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपका काजल ज़्यादा आकर्षक दिखेगा।

इसी तरह के कुछ अन्य मेकअप हैक्स के जरिए आप पर्फेक्ट मेकअप कर सकती हैं।

  • दिनभर की व्यस्तता, ख़ासतौर से लैपटॉप, मोबाइल या कम्प्यूटर पर काम करने के बाद आपकी आँखों के साथ-साथ पलकें भी पूरी तरह थक जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी आँखों और पलकों को फ़्रेश लुक देना चाहती हैं तो ज़रूरी नहीं कि आप मस्कारा से टचअप करें। आप पलकों पर वैसलीन लगाकर ताज़ा मस्कारा लगे होने जैसा फ़्रेश लुक पा सकती हैं।
  • आईशैडो को उभारने के लिए आप आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आईशैडो के बेस के तौर पर पहले वाइट आई शैडो लगाएँ। इसके बाद इसे हल्के हाथों से स्मज करते हुए फैलाएँ। अब अपने मनपसंद शेड का आईशैडो लगाएँ। इस मेकअप हैक से आपका आईशैडो ज़्यादा आकर्षक दिखेगा और लंबे समय तक टिका भी रहेगा।
  • घनी आईलैशेज़ के लिए आर्टिफ़िशल आईलैशेज़ का इस्तेमाल करने की बजाय पहले मस्कारा का एक कोट लगाएँ। इसके बाद इसपर थोड़ा बेबी पाउडर ऐप्लाई करें। इसके बाद दूसरा कोट लगाएँ।
  • लिपस्टिक लगाते समय, ख़ासकर डार्क शेड्स ऐप्लाई करते समय अपने होंठों को लिप स्क्रब से एक्सफोलीएट ज़रूर करें। एक्सफोलीएशन के बाद मॉस्चरायज़िंग लिप बाम भी लगाएँ। इसके बाद लिपस्टिक ऐप्लाई करें। इस तरह से आपका लिप मेकअप स्मूथ और आकर्षक दिखेगा।
  • दिनभर कॉलेज, ऑफ़िस या किसी भी काम के लिए बाहर रहने वाली सभी महिलाएँ चाहती हैं कि उनकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे और फ़्रेश दिखे। इसके लिए पहले लिपलाइनर से अपने लिप को आउटलाइन कर लें। अब ब्रश का इस्तेमाल करके लिपस्टिक का एक कोट लगाएँ। अब टिशू पेपर का इस्तेमाल करते हुए इसे ब्लाट करें। इस टिशू पेपर को टिकाए रहें और इसके ऊपर हल्के हाथों से या ब्रश के सहारे थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर ऐप्लाई करें। इसके बाद आप चाहें तो लिपस्टिक की दूसरी कोटिंग लगा सकती हैं।
  • अगर आप लिपस्टिक को डार्क दिखाने की बजाय नैचुरल लुक चाहती हैं तो लिपस्टिक लगाने के बाद अपनी रिंग फ़िंगर से थपथपाते हुए लिपस्टिक को थोड़ा स्मज कर लें।
  • अगर आकर्षक पाउट के लिए लिप्स को कांटुर करना हो तो इसके लिए डार्क लिपलाइनर से अपने होठों को आउटलाइन करें। इसके बाद हल्के शेड की लिपस्टिक से होंठों के ख़ाली हिस्से को भरें। नैचुरल लुक के लिए लिपलाइनर और लिपस्टिक को अच्छी तरह ब्लेंड करें।
  • मेकअप के बाद आईब्रो, चिकबोन, नोज़ को हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर ज़रूर ऐप्लाई करें।
  • नेल पोलिश लगाते समय यह अक्सर नाख़ून के किनारों से बाहर फैल जाती है। इस समस्या से बचने के लिए फ़ेविकोल का इस्तेमाल किया जा सकता है। नेल पेंट लगाने से पहले नाख़ूनों के आसपास फ़ेविकोल की पतली कोटिंग लगा लें। इसके बाद नेल पेंट लगाएँ और आख़िर में फ़ेविकोल की परत उतार दें।
  • नेल पेंट को जल्दी सुखाने के लिए एक प्याले में चिल्ड वाटर ले लें। अब नेल पेंट ऐप्लाई करने के बाद उँगलियों को कुछ समय के लिए इसमें डुबा कर रखें।
स्वाति जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago