मेकअप को अच्छा बेस देने और मेकअप को देर तक टिकाये रखने में फाउंडेशन का अहम योगदान है। फाउंडेशन क्यों जरुरी है मेकअप के लिए? जानिए इस लेख में।
हम सभी ने फाउंडेशन ना लगाने के कई सारे कारण अपने माँ से सुने होंगे मसलन फाउंडेशन से तुम्हारे चेहरे के पोर्स बंद जाएंगे, पिम्पल्स आ जायेंगे, चेहरा नैचुरल नहीं दिखेगा, तुम्हारी स्किन फाउंडेशन लगाने से सांस नहीं ले पाएगी वगैरह-वगैरह। लेकिन आजकल के फाउंडेशन स्किन पर काफी लाइट होते हैं। साथ में आप के स्किन टाइप के लिए और स्किन प्रॉब्लम्स के लिए अलग-अलग फाउंडेशन मिलते हैं। मेकअप आर्टिस्ट्स अलग-अलग फाउंडेशन्स आपके चेहरे पर यूज करेंगे जिससे आप ग्लोइंग और बिल्कुल नेचुरल लुकिंग स्किन पाएंगे।
मेकअप के लिए फाउंडेशन बहुत जरुरी है
मेकअप अच्छी तरह से चेहरे पर टिकने के लिए और सही दिखने के लिए अच्छा फाउंडेशन ज़रूरी है। फाउंडेशन मेकअप का एक महत्त्वपूर्ण पहलू है जैसे कोई चित्रकार कैनवास पर प्राइमर लगाकर पेंटिंग की तैयारी करता है उसी प्रकार से फाउंडेशन आपके चेहरे पर प्राइमर का काम करता है। इससे बाकी के सभी रंग स्किन पर अच्छी तरह से नजर आते है और ब्लेंड भी होते है।
आपकी त्वचा के दाग-धब्बे, पिंपल्स के मार्क्स और पिगमेंटेशन छुपाने के लिये फाउंडेशन का बेस होना ज़रूरी हैं। लेकिन फाउंडेशन आपके मेकअप को सिर्फ़ एक बेस देने का काम नहीं करता, वह आपके स्किन को सूरज की किरणें, धूल और प्रदूषित हवा से भी प्रोटेक्ट करता है। कभी-कभी कुछ मेकअप प्रोडक्ट्स में हानिकारक सामग्री का उपयोग होने के कारण या आपकी त्वचा सेंसिटिव होने के कारण त्वचा पर रैशेज आ सकते हैं। फाउंडेशन आपको इन रैशेज से भी बचाता है।
स्किन के डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, डिसकलरेशन और अन्य प्रॉब्लम्स छुपाने का फाउंडेशन यह एक अच्छा उपाय है। सही फाउंडेशन का उपयोग करने पर आपकी त्वचा प्लेन और चमकदार दिखाई देती है। फाउंडेशन से आपकी त्वचा के बड़े छिद्र भी छोटे नजर आते हैं।
कई फाउंडेशन में ऐसे पदार्थ होते हैं जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करेंगे और इसको झुर्रियां आने से भी बचाएंगे। फाउंडेशन अक्सर एंटी एजिंग क्रीम का भी काम करते हैं। अगर आपकी त्वचा पर लाल रंग के पैचेस है तो सही फाउंडेशन के इस्तेमाल से यह पैचेस आप टोन डाउन कर सकते हैं।
फाउंडेशन लगाने से पहले अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलिये। इससे त्वचा और फाउंडेशन इन दोनों में मॉइस्चराइजर की एक प्रोटेक्टिव परत बन जाएगी जो बाकी मेकअप प्रोडक्ट्स से होने वाली हानि से आपको बचाएगी। आपके स्किन टोन और स्किन टाइप को सूट करने वाला फाउंडेशन लगाने से न ही आप सिर्फ़ बेहतर दिखेंगे बल्कि साथ ही में आपका कॉन्फिडेंस भी बूस्ट अप होगा।
हमेशा करें अच्छी क्वॉलिटी का फाउंडेशन प्रयोग
हमेशा अच्छे क्वालिटी का फाउंडेशन ही इस्तेमाल करिए। सस्ते फाउंडेशन आपके पॉकेट के लिए तो अच्छे हैं, लेकिन आपके स्किन के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं। इसलिए फाउंडेशन की गुणवत्ता पर समझौता बिल्कुल ना करें और अच्छा फाउंडेशन ही खरीदें।
तो अब तो आप जान गए होंगे, कितना ख़ास है आपके बेहतरीन मेकअप के लिए अच्छे फाउंडेशन का होना, तो फाउंडेशन जरूर लगाएं।
प्रातिक्रिया दे