कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की नाक मोटी होती है, और वह उनके पतले चेहरे पर सूट नहीं करती। मोटी नाक उनके चेहरे का लुक्स बिगाड़ देती है और यह कहीं न कहीं उनकी सुंदरता में कमी ला देता है। इसके लिए कई लोग सर्जरी का भी सहारा लेते हैं परन्तु उन्हें उचित परिणाम नहीं मिलते।
आइए, आज हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार आप मोटी नाक को मेकअप के जरिए पतला और सुडोल दिखा सकते हैं।
मेकअप से दिखाएँ नाक को पतला और परफेक्ट
1) आपको शायद यह सुनने में काफी अजीब लगे, परन्तु यह सच है कि आपके बालों का कट आपकी नाक की आकृति को बदल सकता है। इसी कारण अपने बालों की कटिंग करवाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
2) इसके अलावा अगर आप अपनी नाक को लंबी और पतली दिखाना चाहते हैं तो नाक के निचले हिस्से पर बीच में ब्रश की मदद से एक पतली लाइन बना लें। अब इस लाइन को हाइलाइटर के जरिए हाइलाइट कर लें। इससे आपकी मोटी नाक आपके चेहरे के अनुरूप पतली और अच्छी दिखाई देगी।
3) अगर आपकी नाक आपके चेहरे के हिसाब से अधिक मोटी है तो इसे पतला दिखाने के लिए आप गहरे फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
नाक की आकृति को पतला या नाक को बारीक़ दिखाने के लिए आप नाक के किनारों पर थोड़ा ब्रोंजर लगाकर इसे बाहर की तरफ मिलाकर नाक को नुकीले बारीक़ शेप में दिखा सकती हैं। इसके लिए आप ब्रोंजर को नाक के नथुनों के ऊपर की दिशा में मिला लें। इससे आपकी नाक पतली और सुन्दर दिखाई देगी।
3) फैली हुई या मोटी नाक को सुडौल और आकर्षक बनाने के लिए आप नाक के किनारों पर चटकीले गहरे रंग का ब्लशर और फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके बाद आप नाक के दोनों किनारों पर गहरे रंग का फाउंडेशन लगाएं और बीच वाली जगह पर लाइट फाउंडेशन लगाएं। इसके बाद कंसीलर लगाकर अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
ध्यान रहे कि नाक को पतला दिखाने के लिए आप हमेशा अच्छी क्वालिटी की ब्लेंडिंग ब्रश का ही इस्तेमाल करें और आपका ब्रोंजर मैट ही हो। अच्छी क्वालिटी की ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करते हुए आप चेहरे पर अच्छी तरह से फाउंडेशन लगा लें।
इस प्रकार आप ऊपर बताये गए तरीकों से मेकअप के जरिए मोटी और बेडौल नाक को अपने चेहरे के अनुरूप पतला और सुडोल दिखा सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे