यूं तो बाज़ार में कई बेहतरीन शैम्पू उपलब्ध हैं, लेकिन घर पर बने ‘ड्राई शैम्पू’ की बात ही कुछ और है. क्या है ड्राई शैम्पू बनाने की विधि,जानिये इस लेख में.
आपने ड्राई शैम्पू के बारे में ज़रूर पढ़ा होगा या ड्राई शैम्पू यूज भी किया होगा. बाज़ार में मिलने वाले ड्राई शैंपू में कई तरह से रसायन होते हैं जिनका ज़्यादा देर तक उपयोग करने पर बालों को हानि पहुंच सकती है. ये जानने के बाद मैंने सोचा क्यों न मैं ही अपने लिए ड्राई शैम्पू बना लूँ- जो मेरे बालों के रंग को सूट भी करेगा और मुझे बाज़ार में मिलनेवाले शैम्पू के जैसा इफेक्ट भी देगा. तो आइये जानते है कैसे हम केवल 3 पदार्थों से बेहतरीन और बिलकुल नैचरल ड्राई शैम्पू बना सकते हैं.
यह ड्राई शैम्पू बनाने के लिये आवश्यक सारे पदार्थ आपको आपके किचन में मिल जाएंगे-
• आधा कटोरा चावल का आटा या मक्के का आटा (कॉर्न स्टार्च)
• एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
• एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर. (आप चाहो तो दालचीनी पाउडर के अलावा कोको पाउडर भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं).
इन तीनों पदार्थों को एक प्लास्टिक के कटोरे में साफ़ और सूखे चम्मच से तब तक मिक्स करे जब तक उनका रंग फीका चॉकलेटी नहीं हो जाता. बस आपका होम मेड नेचुरल ड्राई शैंपू तैयार है.
कैसे यूज करें?
आपका मिश्रण एक छोटी-सी ढक्कन वाली डिब्बी में भरकर फ्रिज में रख दीजिए. इससे यह मॉइस्चर से बचा रहेगा और खराब नहीं होगा. जब भी आपको लगे कि आप स्कैल्प और बाल चिपचिपे और ऑयली हो गए हैं तब कोई भी पुराना मेकअप ब्रश लेकर धीरे से ड्राई शैंपू अपने बालों पर और अपने स्कैल्प पर लगाइए. आप बालों के छोटे-छोटे हिस्से बना कर भी उसपर ब्रश से अपने बालों पर ड्राई शैम्पू लगा सकतीं हैं. यह ड्राई शैंपू ट्राई करने से पहले एक बार बालों के छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट ज़रूर कीजिये. अगर आपको लगे कि दालचीनी ज़्यादा है और उससे जलन महसूस होती है तो 2 छोटे चम्मच कॉर्न स्टार्च या चावल का आटा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
इसके बाद 1 से 2 मिनट के लिए ड्राई शैंपू अपने बालों पर रहने दीजिए. उसके बाद अपने उंगलियों से कंघी करके उसे निकाल दीजिए और बाद में ब्रश से या कंघी से बालों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें.
होममेड ड्राई शैम्पू के फायदे
इसमें यूज किए गए सारे पदार्थ नेचुरल है जिनसे एलर्जीक रिएक्शन आने की संभावना बहुत कम है. चावल का आटा या कॉर्न स्टार्च बालों से चिपचिपाहट और ऑयल सोख लेता है. बेकिंग सोडा भी चिपचिपाहट और ऑयल सोखने का काम करता है. इससे आपके बालों को वॉल्यूम और बाउंस मिलेगा. दालचीनी के गुणों से बालों का झड़ना कम होता है. साथ ही में अपने ड्राई शैम्पू का रंग डार्क करने के लिए यह उपयुक्त है. दालचीनी का सुगंध भी आपको फ्रेश फील देगा.
तो आप भी इस नेचुरल ड्राई शैम्पू को घर पर बनाकर देखें और अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करना न भूलें.
ड्राई शैम्पू क्या होता है? साधारण शैम्पू और इसमें क्या फर्क है?
प्रातिक्रिया दे